पिछले एक साल से लॉकडाउन के चलते हमने अपनी कई समस्याओं का हल घर बैठे ही निकाल लिया है। जैसे अब पार्लर जाना मुमकिन नहीं तो, कुछ ब्यूटी टूल्स अपनाकर खुद ही सबकुछ सीख लिया। इसमें गलत भी कुछ नहीं है, आखिर समय के अनुसार थोड़ा बदलाव भी ज़रूरी है। बड़े ब्यूटी टूल्स तो प्रोफेशनल्स और डर्मेटोलॉजिस्ट ही इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन छोटे-मोटे ब्यूटी टूल्स जो कि आसानी से सबके लिए उपलब्ध है, उन्हें तो हम घर बैठे अपना सकते हैं। आपने देखा ही होगा कि इन दिनों इंस्टाग्राम पर फेशियल रोलर्स और गुआ शा स्टोन्स छाए हुए हैं।
बस, आपको जरूरत है उन्हें इस्तेमाल करने की। हम आपको बता रहे हैं कुछ ब्यूटी टूल्स के बारे में, जिन्हें आप अपने डेली स्किन केयर रूटीन में आसानी से शामिल कर सकती हैं। इससे फ़ायदा यह है कि इससे आप स्पा जैसा ट्रीटमेंट घर बैठे पा सकती हैं और हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
01. फेस रोलर्स

फेस रोलर्स ऐसा स्किनकेयर टूल है, जो बहुत ही चलन में है। यह ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाता है, स्किन को टाइट करता है और पफीनेस कम करता है। क्रिस्टल, जेड या रोज़ क्वार्ट्ज़ से बना यह टूल फेस मसाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे मूड बूस्टर भी कहा जाता है। बेहतरीन रिज़ल्ट के लिए आप स्किनकेयर सीरम, जैसे- Lakme Absolute Perfect Radiance Whitening Serum लगा सकते हैं। इससे स्किन इर्रिटेशन नहीं होता और स्किन पर ग्लो आता है।
02. गुआ शा

गुआ शा हमारे सेलीब्रिटीज़ का फेवरेट है। गुआ शा के बारे में आपको बता दें कि यह पिछले हजारों सालों से ट्रेडिशनल चायनीज़ मेडिसिन का अहम हिसा हुआ करता था और आज भी है। जेड या रोज़ क्वार्ट्ज़ से बना गुआ शा फेस को नेचुरल लिफ्ट देता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे टॉक्सिन्स से छुटकारा मिलता है, कॉलेजन को बढ़ाता है और लिम्फेटिक व इम्यून सिस्टम को स्टिम्युलेट करता है। खास बात यह है कि इस टूल को आप फेस या बॉडी कहीं भी यूज़ कर सकते हैं। यह स्किन पर कसाव लाता है। इसे इस्तेमाल करने से पहले आप स्किन पर ऑयल, जैसे- Lakme Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum लगा सकते हैं, जिसमें आर्गन ऑयल के गुण भी मौजूद है।
03. प्युमिक स्टोन

एक और टूल जो आप यूज़ कर सकते हैं, वो है प्युमिक स्टोन। यह फेस और बॉडी दोनों के लिए इस्तेमाल हो सकता है। यह भी काफी सालों से लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता रहा है। जब यह पानी के साथ मिक्स होता है, तब यह हल्का हो जाता है और डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है। प्युमिक स्टोन से पैरों में कॉर्न को सॉफ्ट किया जा सकता है। बस, इसे इस्तेमाल करने से पहले पानी में भिगोया जाना चाहिए और फिर स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें। हफ़्ते में एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।
Written by Suman Sharma on Jun 17, 2021