यदि आप कामकाजी महिला हैं तो आपका ज़्यादातर वक़्त ऑफ़िस में ही बीतता होगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सौंदर्य के खेल में पीछे रह जाएं!

चाहे सनस्क्रीन, मॉइस्चराइज़र, लिप बाम वगैरह को दोबारा अप्लाइ करना हो, बैड हेयर डेज़ और अंडरार्म्स में आ रहे पसीने से निपटना हो, आपको ऑफ़िस में भी हर चीज़ का ध्यान रखना होगा. और सौंदर्य के खेल में जीतने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपके ऑफ़िस ड्रॉर में वो ज़रूरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हों, जो आपको जीत दिलाएंगे.

यहां हम 6 ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बार में बता रहे हैं, जो हर वर्किंग विमेन के ऑफ़िस ड्रॉर में होने ही चाहिए.

 

01. लिप बाम

01. लिप बाम

सेंट्रल एयर-कंडिशन्ड और बंद-बंद से ऑफ़िस आपके होंठों को रूखा और पपड़ीदार बना देते हैं. साथ ही, यदि आप नियमित रूप से मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो आपके होंठ और भी रूखे हो जाते हैं. इसलिए पूरे समय आपके पास लिप बाम तो होनी ही चाहिए. आप वैसलीन लिप थेरैपी ओरिजनल/ Vaseline Lip Therapy Original को अपने डेस्क ड्रॉर में रख सकती हैं. और जब भी होंठ रूखे महसूस हों इसे होंठों पर लगा सकती हैं. इससे आपके होंठ नर्म-मुलायम और मॉइस्चराइज़्ड बने रहेंगे.

 

02. हैंड क्रीम

02. हैंड क्रीम

ये बात तो हम सब को मान ही लेनी चाहिए कि हम अपने हाथों का उतना ख़्याल नहीं रखते हैं, जितना कि अपने चेहरे का. पर क्या आपको पता है कि हाथों को जवां बनाए रखने का राज़ उन्हें मॉइस्चराइज़ करते रहना ही है? तो जब आप काम कर रही हों, यह ज़रूर सुनिश्चित करें कि आपके हाथ मॉइस्चराइज़्ड रहें. इसके लिए आप डव कोकोनट हैंड क्रीम/Dove Coconut Hand Cream अप्लाइ कर सकती हैं. और हां, तीन-चार घंटे बाद क्रीम को दोबारा अप्लाइ करना न भूलें.

 

03. कॉम्पैक्ट

03. कॉम्पैक्ट

कॉम्पैक्ट उन लोगों का रक्षक है, जिनकी त्वचा ऑइली है. ऑइली त्वचा के चलते आपका चेहरा बहुत ज़्यादा चमकीला नज़र आ सकता है इसलिए आपके ड्रॉर में कॉम्पैक्ट ज़रूर होना चाहिए, ताकि काम के बीच जब कभी आपको यह एहसास हो कि आपका चेहरा बहुत चिपचिपा हो रहा है, आप इसे लगा सकें. आप लैक्मे 9 टू 5 प्राइमर + मैट पाउडर फ़ाउंडेशन कॉम्पैक्ट/Lakmé 9 to 5 Primer + Matte Powder Foundation Compact आज़मा कर देखें. यह आपको ख़ूबसूरत मैट फ़िनिश देगा.

 

04. लिपस्टिक

04. लिपस्टिक

आपकी पसंदीदा लिपस्टिक का एक स्ट्रोक आपके मूड को तुरंत बदल देता है. इसलिए लिपस्टिक का आपकी ड्रॉर में होना बहुत ज़रूरी है. लिपस्टिक तब भी आपका साथ निभाएगी, जब कभी आपको ऑफ़िस से सीधे ही डिनर पर जाना पड़ जाए. अत: एक लिपस्टिक आपकी ऑफ़िस ड्रॉर में होनी ही चाहिए.

 

05. हेयर स्प्रे या ड्राइ शैम्पू

05. हेयर स्प्रे या ड्राइ शैम्पू

बैड हेयर डेज़ सचमुच हमें परेशान कर के रख देते हैं, है ना? पर आप ये भी तो जानती हैं कि हेयर स्प्रे या ड्राइ शैम्पू बैड हेयर डेज़ में हमारा पूरा साथ निभाते हैं. हर समय अपने साथ ड्राइ शैम्पू या हेयर स्प्रे ले कर चलना आसान नहीं है. अत: आप इसे अपने ड्रॉर में रखें और जब कभी ज़रूरत महसूस हो, इनका इस्तेमाल करें. यदि ऑफ़िस से ही सीधे कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम अचानक बन जाए तो ये आपका बख़ूबी साथ निभाएंगे. टीआईजीआई हेड ओह बी हाइव मैट ड्राइ शैम्पू/ TIGI Bed Head Oh Bee Hive Matte Dry Shampoo आपके बालों को साफ, सुंदर दिखाने में और अच्छा टेक्स्चर देने में सहायक रहेगा.

 

06. रोल-ऑन

06. रोल-ऑन

यदि आपके अंडरार्म्स में ज़्यादा पसीना आता है तो अपनी डेस्क ड्रॉर में एक रोल-ऑन रखने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. आप रेक्सोना पाउडर ड्राइ अंडरार्म ऑडर प्रोटेक्शन रोल ऑन/Rexona Powder Dry Underarm Odour Protection Roll On का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह ऐल्कहॉल फ्री है, सुरक्षित है और भीनी-भीनी फूलों की पाउडर जैसी ख़ुशबू छोड़ता है. जब कभी टीम के साथ प्रेज़ेंटेशन हो तो इस ऐंटीपर्सपाइरैंट का इस्तेमाल करें, यह आपके आत्मविश्वास को बहुत ऊंचे स्तर तक ले आएगा.