विटामिन सी एक ऐसा इनग्रेडिएंट है, जिसने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। स्किन केयर के लिए विटामिन सी एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट है, जिसमें एक साथ कई सारे गुण होते हैं। इसके इतने सारे फायदे होते हैं, जिनको आप उंगलियों पर गिन भी नहीं सकती। यह डल स्किन के लिए अच्छा है, तो ड्राई व मैच्योर स्किन के लिए भी। यह सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन के लिए बढ़िया काम करता है तो कोंबिनेशन स्किन के लिए भी। विटामिन सी सीरम आपकी स्किन की हर समस्या का एक समाधान है। तो आइए हम आपको कुछ ऐसे कारण बताते हैं, जिनके कारण आपको विटामिन सी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए

 

यह स्किन को बखूबी हाइड्रेट करता है

यह स्किन को बखूबी हाइड्रेट करता है

क्या अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के बारे में सोचते ही आपकी स्किन पर एक्ने होने लगते हैं? या फिर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई है? विटामिन सी एक ऐसा फैक्टर है, जो स्किन के हाएड्रेशन को बैलेंस कर देता है। विटामिन सी के डेरिवेटिव्ज़ के रूप में स्किन केयर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल जो चीज होती है, वह है एस्कॉरबिल फॉस्फेट, यह स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन देता है, साथ ही मॉइश्चर को भी बनाए रखता है। चूंकि विटामिन सी सीरम, स्किन में पानी की कमी होने से रोकता है, यह मॉइश्चर को बरकरार रखने का काम भी करता है। इसका मतलब है कि यह आपकी स्किन को अच्छे से हाइड्रेट रखता है। साथ ही आपकी स्किन को बगैर ऑयली बनाए एक बढ़िया ग्लो देता है।

 

स्किन ब्राइटनिंग का काम करता है

स्किन ब्राइटनिंग का काम करता है

भले ही आपकी स्किन डल, ऑयली, व ड्राई हो गई हो। आपकी प्रॉब्लम विटामिन सी के उपयोग से सुलझ सकती है। यह एबनॉर्मल मेलानिन प्रोडक्शन को स्किन में जाने से रोकता है और स्किन टोन को एक समान दिखाता है, साथ ही डार्क स्पॉट्स को हल्का कर देता है। यह स्किन को ब्राइटनिंग इफेक्ट देता है वो भी बगैर आपकी स्किन के नेचुरल पिगमेंट को प्रभावित किये। यह स्किन को फिर से जवां बनाता है।

 

एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है

एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है

क्या आप अनहेल्दी स्किन की वजह से दुखी हैं? अनहेल्दी स्किन की बड़ी वजह फ्री रेडिकल्स हैं, जिससे स्किन में कोलेजन के टूटने की परेशानी आती है और डार्क स्पॉट्स, ढीली स्किन और फाइन लाइंस की समस्या आती है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है यानी इसके पहले कि आपकी स्किन फ्री रेडिकल्स से हमेशा के लिए डैमेज हो, यह यह एक स्किन बैरियर का काम करता है और फ्री रेडिकल्स को तोड़कर हटा देता है। विटामिन सी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं और हर तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छे होते हैं।

 

यह एक एंटी एजिंग एजेंट है

यह एक एंटी एजिंग एजेंट है

अगर आपकी उम्र धीरे-धीरे बढ़ रही है, तो जाहिर है कि आपको अपनी स्किन को लेकर टेंशन होती ही है, ऐसे में विटामिन सी कमाल तरीके से काम करता है। यह स्किन में होने वाले फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज कर देता है। साथ ही यह प्री मैच्योर साइन को मैनेज कर लेता है। यही नहीं, यह चेहरे पर झुर्रियां नहीं आने देता। यह कोलेजन प्रोडक्शन को प्रमोट करता है और स्किन स्ट्रक्चर को सपोर्ट करता है।

 

हाइपर पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर भगाएं

हाइपर पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर भगाएं

अगर आपकी स्किन में सन डैमेज, एजिंग स्पॉट्स, सन स्पॉट्स और मेलेस्मा की परेशानी है, तो इसमें विटामिन सी काफी फायदेमंद साबित होता है। यह हाइपर पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। यह स्किन में हुई एबनॉर्मल मेलानिन प्रोडक्शन को नॉर्मल करता है। विटामिन सी डार्क स्पॉट और हाइपर पिग्मेंटेशन को कम करता है और साथ ही स्किन को एक समान बनाकर, स्किन को डैमेज फ्री कॉम्प्लेक्शन व एक ग्लो देता है।

हाइपर पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर भगाएं

तो अब इस बात को समझ गए होंगे कि विटामिन सी हर तरह की स्किन टाइप्स के लिए अच्छा होता है। इसलिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी को ज़रूर शामिल करना चाहिए। अच्छे विटामिन सी सीरम की बात की जाए तो Pond's Bright Beauty Vitamin C Serum बेस्ट होता है। विटामिन सी स्मूदनिंग, मॉइश्चराइजिंग, नरिशिंग इफेक्ट देने का काम करता है, साथ ही यह नॉन ग्रीसी होता है। यह लाइट वेट सीरम आपकी सारी स्किन केयर प्रोब्लम को सुलझा देगा। । यह स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करता है व स्किन को ब्राइट करता है। इसमें 80X Vitamin C है, जो आपको गॉर्जियस ग्लो देता है। फिर भले ही आपकी स्किन टाइप कोई भी हो, विटामिन सी सबके लिए बेस्ट है। Pond’s Bright Beauty Spot-less Glow Serum