क्या आप जानते हैं कि मिस्ट क्या है और क्या काम आते हैं ? ये रिफ्रेशिंग व सूदिंग होते हैं और स्किन के लिए फायदेमंद भी। ये कुछ पल में आपके चेहरे की थकान व डलनेस को दूर कर देते हैं। जी हैं, मिस्ट की ख़ास बात यह है ये बहुत कीमती भी नहीं होते और इनमें जो इंग्रेडियंट्स होते हैं, वो आपके किचन में आसानी से उपलब्ध हैं। तो फिर देर किस बात की, आइये, बनाते हैं एक फ़ेस मिस्ट, जो आपकी स्किन को दे कमाल का ग्लो।

 

ककड़ी + नीबू फ़ेस मिस्ट

ककड़ी + नीबू फ़ेस मिस्ट

इसके लिए आपको चाहिए-

1 मीडियम आकार की ककड़ी कटी हुई (यह ऑयलीनेस को दूर करता है और डार्क स्पॉटस को हटाता है )

3 टेबलस्पून नींबू का रस ( इसमें विटामिन C प्रचुर मात्रा में होता है और स्किन को टोन करता है। )

1 मिंट टी बैग (इसमे सैलिसिलिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बे मिटता है और स्किन पर ग्लो लाता है।)

1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर

ऐसे बनाएं-

स्टेप 01: एक बाउल में ककड़ी को मैश कर लें।

स्टेप 02: अब मैश की हुई ककड़ी को एक पतले कौटन के कपड़े में डालें और निचोड़कर इसका रस निकाल लें।

स्टेप 03: अब इस मिश्रण में नींबू का रस मिलाएं।

स्टेप 04: मिंट टी बैग को गरम पानी में 5 मिनट तक डुबोकर रखें।

स्टेप 05: टी बैग को हटा लें और चाय को ठंडा होने दें।

स्टेप 06: जैसे ही चाय ठंडी हो जाय, इसमे ककड़ी और नींबू का रस मिला मिला लें।

लीजिये, तैयार हो गया आपका फ़ेस मिस्ट, जो बढ़ाए आपका ग्लो। अब इसे एक साफ स्प्रे बॉटल में भर लें और फ्रिज में रखें।

यदि आप एक सिंपल फ़ेस मिस्ट चाहती हैं, जो आपको दे एक ग्लोइंग स्किन, तो आप इस्तेमाल करें दि Dermalogica Antioxidant Hydramist , जिसमें है व्हाइट टी और बम्बूसा के गुण, जो स्किन को हाइड्रेट करे और समय से पहले उम्र बढ्ने की प्रक्रिया को रोके।