हम जानते हैं कि ठंड के मौसम की सबसे ज़्यादा मार हमारे होंठों पर पड़ती है. हम चाहे जो कर लें, लेकिन इस मौसम के चलते होंठ रूखे हो जाते हैं, फटने लगते हैं और उनमें पपड़ी जमने लगती है. यदि हमारी तरह आप भी रूखे, पिग्मेंटेड और पपड़ीदार होंठों से परेशान हैं तो यह आलेख आपके काम का साबित होगा.
यहां हम आपको केवल 4 इन्ग्रीडिएंट्स की सहायता से स्क्रब बना कर और उसे इस्तेमाल कर के नर्म-मुलायम और सुंदर होंठ पाने का तरीक़ा बता रहे है. तो बस पढ़ती जाएं...
सामग्री:

- 2 टेबलस्पून गुलाब की सूखी पत्तियां
- 5 टेबलस्पून बादाम का तेल यानी आमंड ऑइल
- ½ टेबलस्पून वैसलीन
- 1 टेबलस्पून दरदरी पिसी शक्कर
- 1 छोटा क्यूटसी कंटेनर
विधि:

- एक साफ़ बोल में गुलाब की सूखी पत्तियों को तोड़ कर डालें.
- अब आमंड ऑइल और पिसी हुई शक्कर डालें.
- इसके बाद वैसलीन डालकर इस मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए.
- इस मिश्रण को क्यूटसी कंटेनर में भरें और लीजिए आपका ख़ुद का बनाया हुआ स्क्रब तैयार है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट
Written by Shilpa Sharma on Dec 23, 2018
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.