कोरोना महामारी के बढ़ते मामले के कारण हम घर से बाहर न निकालने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि इसी में हमारी सुरक्षा है। लेकिन शरीर के साथ और चीज़ों की भी तो सुरक्षा करनी है, जैसे- हमारी स्किन। यह सोचकर कि हम घर पर ही तो हैं, हम स्किन केयर रूटीन नहीं अपनाते। यहां तक कि बेसिक चीजें, जैसे- क्लींज़िंग, टोंनिंग और मॉइश्चराइज़िंग तक को भी अवॉइड कर देते हैं। आपकी इसी गलती से स्किन के पोर्स क्लॉग हो जाते हैं और एक्ने व डार्क स्पॉटस की प्रॉबलम्स होने लगती है। तो अबकी बार सेहत के साथ स्किन का भी खयाल करें। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इस लॉकडाउन में आप अपना स्किन केयर रूटीन मेंटेंन कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज़रूरत है 5 प्रॉडक्ट्स की, जो आपकी स्किन को बनाएंगे हेल्दी व ग्लोइंग।
डबल क्लींज़

आप चाहें घर से बाहर रहें या घर के अंदर, समय-समय पर चेहरे को धोना बहुत ज़रूरी है। घर पर भी धूल-मिट्टी आती है और ज़रूरी नहीं कि आपके घर का कोना-कोना साफ हो। गर्मियों में पसीना ज्यादा आता है, इसमें बैक्टीरिया पसीने के साथ मिलकर स्किन पर अपना घर बनाने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको क्लींज़िंग के ये 2 स्टेप्स अपनाना चाहिए।
स्टेप #1: प्री क्लींज़
आपकी स्किन पर प्रदूषण से जमी गंदगी, प्रॉडक्ट्स के कण और अतिरिक्त सीबम, इन सबको हटाने के लिए आपको चाहिए Dermalogica PreCleanse. यह डीप क्लींज़िंग ऑयल सारी गंदगी को पिघला देता है और स्किन को क्लीन करता है। यह ऑयल फार्मूला हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है।
स्टेप #2: क्लींज़िंग जेल
अब चूंकि क्लींज़िंग के पहले स्टेप के बाद स्किन के अंदर छुपी सारी गंदगी सतह पर आ गई है, तो अब समय है गहराई में छिपी गंदगी को निकालने का, वो भी स्किन के नेचुरल मॉइश्चर बैलेंस को डिस्टर्ब किये बगैर। इसके लिए हम आपको सलाह देंगे Dermalogica Special Cleansing Gel लगाने की। यह सोप-फ्री, फोमिंग (झाग) जेल सारे टॉक्सिन्स को स्किन से बाहर निकाल देता है और आपकी हो जाती है स्मूद और क्लीन। यह लाइटवेट फार्मूला हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है।
टोनर

अक्सर लोग टोनर लगाने को ज़्याद महत्व नहीं देते हैं, लेकिन यदि सच तो यह है कि टोनर आपके स्किन केयर रूटीन का उतना ही खास हिस्सा है, जितना कि क्लींज़िंग। टोनर न असिर्फ़ आपके पोर्स को क्लॉग होने से बचाता है, बल्कि यह आपकी स्किन को उन प्रॉडक्ट्स को एब्ज़ोर्ब करने के लिए तैयार करता है, जो आप इसके बाद अगले स्टेप्स में लगाने वाली हैं। The Dermalogica Multi-Active Toner एक सुपरलाइट वेट फार्मूला है, जिसमें मॉइश्चर को बांधकर रखने वाले ह्यूमेक्टेंट्स हैं, जो स्किन को कंडीशन करते हैं। आप इस टोनर को क्लींज़िंग के बाद लगा सकते हैं। इससे दिनभर आपकी स्किन फ्रेश और हायड्रेटेड रहती है।
मॉइश्चराइज़र

गर्मियों का मौसम है और आप घर बैठे इस मौसम से बचे हुए हैं। आप घर से बहर भी नहीं निकल रहे हैं ऐसे में आपको लग रहा होगा कि आपको मोइश्चराइज़र की ज़रूरत ही नहीं है। सही कहा ना? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जिस तरह से चेहरे को रोज़ाना धोना ज़रूरी है, उसी तरह मॉइश्चराइज़र लगाना भी ज़रूरी है । आपको चाहिए एक लाइटवेट व जेन्टल फार्मूला, जो स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाए, खासतौर पर गर्मियों में। The Dermalogica Active Moist Moisturiser स्किन में जाकर इसके टेक्सचर को इंप्रूव करके हो ऑयल फ्री हायड्रेशन देता है। दिन में दो बार इसे हल्के गीले चेहरे पर लगाने से डिहाइड्रेशन की समस्या दूर हो सकती है, जिससे आपकी त्वचा दिखेगी नर्म व मुलायम।
सनस्क्रीन

मौसम चाहे गर्मियों का हो या बारिश का, सनस्क्रीन लगाना बहुत ज़रूरी है। यूवी रेज़ शीशे की खिड़कियों को पार करके भी आप तक पहुंच जाती हैं और आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे प्रीमेच्योर एजिंग, सनस्पॉटस और पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। ऐसा ना हो इसके लिए कम से कम 30 एसपीएफ का एसपीएफ वाला सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। चूंकि आप इन दिनों घर में ही हैं, तो आप लाइटवेट अल्ट्रा-शीयर फॉर्मूला ,जैसे- Dermalogica Oil Free Matte SPF 30 ज़रूर लगाएं। यह ब्रॉड स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन आपकी स्किन की यूवीए और यूवीबी रेज़ से बचाव करता है और दिन भर स्किन पर मैट फिनिश को मेन्टेन रखता है।
Written by Suman Sharma on May 31, 2021