लॉकडाउन के बाद से ही हमारा डेली शेड्यूल पूरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है. काम हो या मनोरंजन हम गैजेट्स पर पूरी तरह निर्भर हो गए हैं. थोड़े समय अपना फ़ेवरेट शो देख लिया तो बाक़ी समय डूबकर काम कर लिया. स्क्रीन टाइम बढ़ने का सबसे बुरा असर हमारी आंखों की सेहत पर हो रहा है. आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन आम समस्या बन गई है.

यही कारण है कि आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में एक आई क्रीम शामिल करना ज़रूरी हो गया है. पर इससे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता. आपको इस आई क्रीम को लगाने का सही तरीक़ा भी पता होना चाहिए. ऐसा करके आप इसका पूरा फ़ायदा पा सकती हैं.

यहां हम बताने जा रहे हैं आई क्रीम लगाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीक़ा ताकि इसका प्रभाव लंबे समय तक बरक़रार रहे.

how to apply eye cream correctly

स्टेप 01: सबसे पहले आंखों के आसपास से मेकअप को अच्छी तरह निकालें. ज़रा भी मेकअप नहीं रहना चाहिए. इसके लिए मिसेलर वॉटर या मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें. यह सुनिश्चित करता है कि आई क्रीम त्वचा द्वारा ठीक तरह से अवशोषित हो सके.

स्टेप 02: फिर अपनी रिंग फ़िंगर पर पी-साइज़्ड यानी मटर के दाने के बराबर की आई क्रीम लें. उदाहरण के लिए Lakmé Absolute Argan Oil Radiance Night Revival Eye Crème . याद रखें कि आई क्रीम के इन्ग्रीडिएंट्स बेहद शक्तिशाली होते हैं. आपको बहुत ज़्यादा क्रीम की ज़रूरत नहीं होती.

how to apply eye cream correctly

स्टेप 03: हमेशा प्रॉडक्ट को छोटे-छोटे डॉट्स की तरह लगाना शुरू करें. आंखों के अंदरूनी कोनों से शुरू करते हुए सेमी सर्कल बनाते हुए ब्रो बोन तक जाएं. अब अपनी रिंग फ़िंगर का इस्तेमाल करते हुए प्रॉडक्ट को हल्के-हल्के फैलाना शुरू करें, इससे त्वचा द्वारा उसे पूरी तरह अवशोषित कर लिया जाता है. ऐसा करते समय ज़्यादा दबाव न डालें. उंगली के हल्के स्पर्श से ही किया जाना चाहिए.

स्टेप 04: प्रॉडक्ट अप्लाई करते समय ऊपरी और निचली लैश लाइन के बहुत नज़दीक न पहुंचें, क्योंकि इससे वहां इरिटेशन हो सकता है, ख़ासकर अगर आपकी आंखें बहुत ज़्यादा संवेदनशील हों तो.

स्टेप 05: आई क्रीम लगाने के तुरंत बाद ही अपने दूसरे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स लगाने की जल्दबाज़ी न करें. ऐसा करने से आई क्रीम लगाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. आई क्रीम लगाने के कम से कम दो मिनट बाद ही दूसरे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स लगाने के बारे में सोचें.