जब आप अपने होंठों की सही देखभाल नहीं करते हैं, तो ये रूखे और फंटे हुए नज़र आते हैं। हालांकि हम हमेशा यह राय देते हैं कि अपने होंठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज़ करें, लेकिन साथ ही हम यह भी जानते हैं कि हमेशा यह मुमकिन नहीं है। तो हम आपको बता रहे हैं 5 आसान तरीके, जिससे आप अपने होंठों की सेहत संवार सकती हैं।

 

01. लिप बाम हमेशा साथ रखें

01. लिप बाम हमेशा साथ रखें

आपके होंठ हमेशा नर्म व मुलायम बने रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप लिप बाम लगाएं। हर लड़की के बैग में लिप बाम का होना बेहद जरूरी है, इसीलिए हम आपको राय देते हैं Vaseline Lip Therapy Cocoa Butter Tin Tin को अपने साथ रखने की। क्लीनिकली भी प्रूव हो चुका है कि यह लिप केयर प्रोडक्ट रूखे होंठों का खयाल बखूबी रखता है और उन्हें हेल्दी व ग्लॉसी बनाता है। यह आपके होंठों को पोषण व नमी देता है और उन्हें नर्म व मुलायम बनाता है। इसकी खासियत यह है कि चिपचिपा व चिकना नहीं है और इसमें 100% शुद्ध पेट्रोलियम जेली है, जो नमी को होंठों में लॉक कर देती है। तो अब जब भी आपको अपने होंठ रूखे लगें, अपने बैग से लिप बाम निकालें और होंठों पर लगाएं।

 

02. टच-अप्स से पहले अपने होंठों को करें तैयार

02. टच-अप्स से पहले अपने होंठों को करें तैयार

सूखे, पपड़ीदार होंठों पर लिपस्टिक लगाने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए लिपस्टिक लगाने या टच-अप करने से पहले अपने होठों को इसके लिए तैयार ज़रूर कर लें, ताकि आपकी लिपस्टिक होंठों पर आसानी से लगे और हर समय परफेक्ट नज़र आए। अपनी उंगली से थोड़ा-सा Vaseline Lip Therapy Original Tin लें और होंठों पर लगाएं। इसके एब्ज़ोर्ब होने का इंतजार करें और एक बार जब यह सेट हो जाए, तब अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं। बस, आप तैयार हैं।

 

03. खूब पानी पिएं

03. खूब पानी पिएं

दिन में आठ गिलास पानी पीने से त्वचा तरोताजा और हाइड्रेटेड बनी रहती है, लेकिन साथ ही यह आपके होंठों की सेहत में भी मददगार साबित होती है। पर्याप्त पानी न पीने से आपकी त्वचा और होंठ डीहायड्रेट हो सकते हैं, इसलिए एक पानी की बोतल हमेशा अपने पास रखें। इससे न केवल आपके होंठ हाइड्रेटेड रहेंगे, बल्कि वो नर्म व मुलायम भी बनेंगे।

 

04. होंठों पर जीभ न फेरें

04. होंठों पर जीभ न फेरें

हम समझ सकते हैं कि आपको बार-बार अपने होंठों को चाटने या उन पर जीभ फेरने की इच्छा होती है। लेकिन ऐसा करना कतई सही नहीं है, बल्कि आप नुकसान ही कर रहे हैं। होंठों को चाटने से वो घिसते हैं और उनमें जलन हो सकती है, जिससे आपके होंठों की सेंसिटिव स्किन डार्क और ड्राय हो सकती है। इसलिए, जब आपको लगे कि आपके होंठ सूख रहे हैं, तो बस अपना लिप बाम निकाल लें और होंठों पर लगा लें।

 

05. अपने होंठों को बाहरी तत्वों से बचाएं

05. अपने होंठों को बाहरी तत्वों से बचाएं

प्रदूषण, गंदगी और अधिक गर्मी से आपके नाजुक होंठों को नुकसान पहुंच सकता है और वो सूखे और फटे हो सकते हैं। इसलिए जब आप बाहर हों तो Vaseline Lip Therapy Aloe Tin जैसा एक बढ़िया लिप बाम लगाएं। इस लिप बाम में मौजूद एलो आपके होठों में नमी को लॉक करने में मदद करेगा और यहाँ तक कि खराब मौसम में भी उन्हें नर्म व मुलायम बनाए रखेगा। यदि तेज़ हवा या तेज धूप हो , तब सूर्य की कठोर किरणों से अपने होंठों को बचाने के लिए आप अपने होठों को स्कार्फ से ढंकें, ताकि वो रूखे न हो।