क्या आप अक्सर यह सोचती रहती हैं कि बालों को बहुत ज़्यादा कुछ किए नया लुक कैसे दिया जा सकता है? तो उन्हें कलर करने का आइडिया कैसा रहेगा? लगभग सभी के घरों के हेयर कलर के सेशे होते ही हैं यानी ज़्यादातर लोग अपने बालों को मनमोहक कलर से रंगना पसंद करते हैं. पर बालों को घर में कलर करने पर एक बड़ी समस्या है, जिसका सामना ज़्यादातर लोग करते हैं, वह है हेयर डाई के दाग़ से छुटकारा पाना. यह बात तो है कि हेयर डाई के दाग़ परेशान करते हैं, पर इसका यह मतलब नहीं कि आप अपने बालों को घर पर कलर करना बंद कर देंगे. हम तो कहेंगे बालों को कलर कीजिए पर कुछ सावधानियों के साथ. रही बात हेयर डाई के दाग़ की, जो त्वचा पर रह जाते हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए हमने दो नुस्ख़े खोज निकाले हैं, इससे दाग़ झटपट दूर हो जाते हैं. तो यह आर्टिकल पढ़िए और बेफ़िक्र होकर अपने बालों को घर पर कलर करिए.

सबसे पहले तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए इस सदियों पुरानी कहावत को आप कभी न भूलें,‘इलाज से बेहतर से सावधानी.’ यानी जब आप अपने बालों को कलर कर रही हों तो इस बात की सावधानी रखें कि कलर त्वचा पर लगने ही न पाए. जब त्वचा पर कलर लगेगा नहीं तो उसे निकालने की झंझट ही नहीं होगी. तो कलर लगाना शुरू करने से पहले अपने हेयरलाइन के आसपास वैसिलन ओरिजिनल प्योर स्किन जेली का एक पतला लेयर लगा लें, इससे त्वचा पर हेयर कलर लगेगा ही नहीं. इसके अलावा आप शैम्पू से बालों को धोने के दूसरे दिन कलर लगाएं, इससे स्कैल्प का प्राकृतिक ऑयल त्वचा पर कलर के दाग़ पड़ने नहीं देता.

 

फ़ेस स्क्रब का इस्तेमाल करें

फ़ेस स्क्रब का इस्तेमाल करें

अगर इतनी सावधानियों के बाद भी त्वचा पर हेयर डाई का दाग़ पड़ ही गया तो उस दाग़ को निकालने के लिए एक सौम्य और नॉन-अब्रेसिव (यानी जो खुरदरा न हो) सरफ़ेस वाले फ़ेस स्क्रब से प्रभावित जगह पर तुरंत रगड़ें. हम आपको सैंट ईव्स फ्रेश स्किन एप्रिकोट फ़ेस स्क्रब की सलाह दे रहे हैं. आप इस स्क्रब से दाग़ वाली जगह पर हल्के-हल्के मसाज करें और उसके बाद ठंडे पानी से धो दें. ऐसा हल्के हाथों से ही करें, क्योंकि ज़्यादा ज़ोर से रगड़ने पर त्वचा छिल सकती है.

 

मेकअप रिमूवर आज़माएं

मेकअप रिमूवर आज़माएं

यह तो आपको पता ही होगा कि वॉटरप्रूफ़ मेकअप रिमवूर एक कमाल का प्रॉडक्ट है, जिसका कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. उसका एक इस्तेमाल हेयर डाई के ज़िद्दी दाग़ों से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है. चूंकि इस प्रॉडक्ट को चेहरे पर लगाने के लिए बनाया गया है इसलिए यह आपके नेल पॉलिश रिमूवर की तुलना में बेहद सौम्य है. तो आप डाई के दाग़ निकालने के लिए कॉटन पैड को मेकअप रिमूवर से भिगो लें और प्रभावित जगह पर रख दें. पांच मिनट बाद कॉटन पैड को हटाएं और हल्के से रगड़कर दाग़ को हटा दें.