नर्म-मुलायम त्वचा, हर लड़की का ख्वाब होता है। अब यह रातों-रात तो संभव नहीं है। नियमित रूप से लंबे समय तक स्किन का खयाल रखा जाए, तभी आपका खूबसूरत स्किन का ख्वाब पूरा हो सकता है। चूंकि, हम हमेशा आपका साथ देते आए हैं, तो अब पीछे क्यों रहे? हम आपके लिए ले हैं 3-स्टेप स्किन केयर रूटीन, जिसे अपनाकर आप पा सकते हैं स्मूद और ग्लोइंग स्किन।
- स्टेप #1: स्किन को करें एक्सफोलिएट
- स्टेप #2: विटामिन सी सीरम लगाएं
- स्टेप #3: दाग-धब्बों को हटाने के लिए ट्रीटमेंट
स्टेप #1: स्किन को करें एक्सफोलिएट

स्मूद स्किन के लिए सबसे पहले ज़रूरी है डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाना। डेड स्किन सेल्स स्किन पोर्स को क्लॉग कर देती है, जिससे एक्ने, ब्लैकहेडस होते हैं और स्किन डल हो जाती है। अपने रूटीन में Lakmé Blush & Glow Orange Walnut Gentle Deep Clean Gel Scrub शामिल करें। इससे आप पा सकते हैं स्मूद स्किन। इस स्क्रब में मौजूद वॉलनट एक्सट्रैक्ट आपकी स्किन में जमी गंदगी को आसानी से निकाल देती है और स्किन को बनाती है क्लीन व ग्लोइंग। हफ्ते में दो बार इसे जरूर यूज़ करें।
स्टेप #2: विटामिन सी सीरम लगाएं

एक बार जब आप अपने चेहरे को एक्सफोलिएट कर लें, तब स्किन पर लगाएं एक बढ़िया स सीरम। हम आपको सलाह देंगे Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum को अपने रूटीन में शामिल करने की। यह विटामिन सी के सबसे बड़े सोर्स काकडू प्लम एक्सट्रैक्ट से बना है। यह स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है, ब्राइट बनाता है और स्किन टेक्सचर को एक समान बनाता है, जिससे स्किन बनती है नर्म व मुलायम।
स्टेप #3: दाग-धब्बों को हटाने के लिए ट्रीटमेंट

यदि आपकी स्किन पर दाग-धब्बे या एक्ने के निशान हैं, तो वह कभी स्मूद नहीं लग सकती। Simple Daily Skin Detox SOS Clearing Booster को अपने डेली स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं, ताकि आपको मिले एक स्मूद और फ्लॉलेस स्किन। वास्तव में यह क्रीम में 2-इन-1 मॉइश्चराइज़िंग प्राइमर और स्पॉट करेक्टिंग ट्रीटमेंट है, वो भी सैलिसिलिक एसिड, एल्कोहल, पैराबेन्स व थैलेट्स फ्री। आप इसे प्राइमर के तौर पर, टी-ज़ोन पर शाइन कंट्रोल करने और दाग-धब्बों, रेडनेस आदि को कम करने के लिए स्पॉट क्रीम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह थाइम, ज़िंक और विच हेज़ल के डिटॉक्सीफ़ाइंग ब्लेन्ड युक्त है। यह फार्मूला आपकी स्किन से दाग-धब्बों को दूर रखता है और उसे क्लीयर, फ्रेश व बैलेंस्ड बनाता है।
Written by Suman Sharma on Aug 16, 2021