डार्क स्पॉटस भला किसे पसंद आते हैं। हर कोई फ्लॉलेस स्किन चाहता है, लेकिन इसे पाना आसान नहीं होता। हम चाहे जितनी स्किन केयर करें, लेकिन डार्क स्पॉटस हो ही जाते हैं। इसके कई कारण हैं, जैसे- एक्ने, एनवायरोमेन्टल फैक्टर्स, जैसे- सूर्य के संपर्क में आना, प्रदूषण और हार्मोन्स में बदलाव।

ये सब हमारे हाथ में भी नहीं है। अब इन खराब लगने वाले डार्क स्पॉटस को आप होने से तो नहीं रोक सकते, लेकिन इनसे छुटकारा पाने का एक उपाय है, वो ये कि एक बढ़िया हेल्दी स्किन केयर रूटीन। आइए, जानते हैं कैसा हो आपका स्किन केयर रूटीन।

 

01. फेशियल फर्स्ट

01. फेशियल फर्स्ट

स्किन केयर का पहला नियम: अपनी स्किन का खयाल रखना न भूलें। इसके लिए फेशियल से बढ़िया भला और क्या हो सकता है। इसके लिए सलोन जाना थोड़ा महंगा हो सकता है। इसके लिए हम आपको राय देंगे Pond's Vitamin Skin Brightening Home Facial Kit. आज़माने की। इस फेशियल किट से सिर्फ 6 स्टेप्स में आप पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन। यह आपकी स्किन को पुनर्जीवित कर देती है। यह व्हाइटहेडस, ब्लैकहेडस, डलनेस, हटाती है और स्किन पर एक नेचुरल ग्लो लाती है। यह फेशियल किट मल्टीविटामिन्स युक्त है, जो आपको देगी दाग-धब्बों को स्किन से हटा देगी।

 

02. स्क्रब करें

02. स्क्रब करें

डार्क स्पॉटस को हटाने के लिए एक्सफोलिएशन ज़रूरी है। इससे धूल, ब्लैकहेडस, डेड स्किन आदि जो स्किन में गहराई तक जम जाते हैं, उससे छुटकारा मिलता है और स्किन पर ग्लो आता है। इसके लिए हमारी पसंद है Lakmé Blush & Glow Green Apple Apricot Gentle Deep Clean Gel Scrub Deep Clean Gel Scrub। इसमें डीप क्लींज़िंग इफेक्ट है। स्क्रब से ना सिर्फ डार्क स्पॉटस से छूकयारा मिलेगा, बल्कि यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करेगा, स्मूद बनाएगा और ग्लो भी देगा।

 

03. अपने रूटीन में विटामिन सी शामिल करें

03. अपने रूटीन में विटामिन सी शामिल करें

विटामिन सी एक कमाल का इनग्रेडिएंट है, खासतौर पर जिनके डार्क स्पॉटस है, उनके लिए तो यह बहुत फ़ायदेमंद है। यह स्किन पर जमे फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज़ कर देता है, जिससे स्किन ब्राइट होती है। हम आपको सलाह देंगे Lakmé 9 to 5 Vitamin C+ Skincare Value Set लगाने की, जिसमें है विटामिन सी युक्त डे क्रीम, नाइट क्रीम और सीरम जो काकडू प्लम यानी विटामिन सी का सबसे उच्च स्रोत है। इस सीरम को सुबह डे क्रीम लगाने के बाद लगाएं, इसी तरह रात को नाइट क्रीम लगाने के बाद लगाएं और फिर देखें कि किस तरह आपके डार्क स्पॉटस गायब हो जाते हैं।

 

04. एसपीएफ लगाएं

04. एसपीएफ लगाएं

यदि आपको नहीं पता है, तो हम आपको बता दें कि सन डैमेज, डार्क स्पॉटस होने का एक बहुत बड़ा कारण है। अब सन डैमेज से बचाव के लिए हम क्या करते हैं? हम एसपीएफ लगाते हैं। तो आप भी Lakmé Sun Expert SPF 50 PA+++ Ultra Matte Lotion Sunscreen लगाइए। यह आपके चेहरे पर डार्क स्पॉटस नहीं होने देगी। इसके अलावा डलनेस, फाइन लाइंस, रिंकल्स आदि से भी बचाव करेगी। तो यदि आपने अब तक सनस्क्रीन नहीं खरीदा है, तो जाइए, तुरंत ले आइए।