यदि आप उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें अपने स्किन केयर रूटीन झंझट लगता है, ब्यूटी रूटीन के लिए ज्यादा समय देना पसंद नहीं, तो यह लेख आपके लिए ही है। जी हां, हम ऐसी आलसी लड़कियों की बात कर रहे हैं, जो सिंपल ब्यूटी रूटीन ही फॉलो कर पाती हैं, लेकिन उन्हें कम मेहनत में ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने का मौका मिल जाए। और ऐसा मुमकिन भी है, वह भी बेहद सामान्य से ब्यूटी टिप्स को अपना कर आप ग्लैमरस ब्यूटी हासिल कर सकती हैं। तो आइए आपको एक ब्यूटी रूटीन गाइड बताते हैं, जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं।

 

अच्छी नींद है जरूरी

अच्छी नींद है जरूरी

आपकी स्किन को अच्छी तरह से रिचार्ज करने के लिए अच्छी नींद लेनी जरूरी है। इस बात का खास खयाल रखें कि आप अपनी स्किन को नुकसान पहुंचाएंगे, अगर केवल चार घंटे की नींद लेंगे तो, क्योंकि आप जितनी कम नींद लेंगे, उतने ही डार्क सर्कल्स, अंडर आई बैग्स, स्किन टोन का असमान होना और ऐसी कई परेशानी होगी। और इसकी वजह से आपको कई घंटे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से अपनी स्किन को परफेक्ट बनाने में लग जायेंगे। इसलिए सही तरीके से नींद लेना जरूरी है।

 

पानी अच्छी तरह पीना है जरूरी

पानी अच्छी तरह पीना है जरूरी

स्किन के लिए पानी से बेहतर कोई नहीं है। लेकिन अमूमन हम पानी पीने पर ध्यान नहीं देते हैं और इससे हमारी स्किन ड्राय हो जाती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि दिन में कम से कम दो से ढाई लीटर पानी हर दिन पिया जाए, यह स्किन से शरीर से टॉक्सिन को हटाने में मदद करती है और स्किन को पूरी तरह से हाइड्रेट रखती है। जब स्किन को पूरा हाइड्रेशन मिलता है तो इससे स्किन हेल्दी और मुलायम होती है।

 

क्लींजिंग और एक्सफोलिएट करना है जरूरी

क्लींजिंग और एक्सफोलिएट करना है जरूरी

अगर आपको हर सुबह अपनी स्किन पर अधिक समय खर्च नहीं करना है तो आपके लिए Dermalogica Skin Resurfacing Cleanser बेस्ट होगा। यह एक अच्छा एक्सफोलिएटर और क्लींजर है। इसमें हाइली एक्टिव तत्व हैं, जैसे रोज़ फ्लॉवर ऑयल, लैक्टिक एसिड और विटामिन ई । यह स्किन की सतह पर जमे डेड स्किन सेल्स को क्लीन करता है, सीबम और गंदगी को भी साफ करता है। साथ ही सेल टर्नओवर को बढ़ाता है और स्किन को लंबे समय तक मॉइश्चराइज करता है ।

 

सीरम का इस्तेमाल करें

सीरम का इस्तेमाल करें

ब्राइटनेस, हाइड्रेशन और सूर्य की रौशनी से प्रोटेक्शन- ये सब कुछ आपको एक सीरम से मिल जाता है। ऐसी लड़कियां जिनके पास फुर्सत नहीं होती है, उनके लिए सीरम कमाल का काम करता है। Lakme 9to5 Vitamin C+ Facial Serum, में विटामिन सी और काकडू प्लम भी है। यह आपकी स्किन के लिए एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, साथ ही टैनिंग को भी हटाता है व स्किन को डलनेस से भी बचाता है। इससे आपकी स्किन फिर से जीवित हो जाती है, साथ ही स्किन ब्राइट व ग्लोइंग होती है।

 

ऑल इन वन मेकअप

ऑल इन वन मेकअप

स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अगर आपको सही नहीं लग रहे हैं तो, आपको ऐसे में एक ऐसे चमत्कारी प्रोडक्ट की जरूरत है, जो मल्टी टास्क के रूप में काम करे। इस मामले में Lakmé 9to5 Primer + Matte Powder Foundation. हमें बेहद पसंद है। यह एक 3-इन-1 फॉर्मूला है, जो कि प्राइमर के रूप में भी काम करता है, यह स्किन टोन को एक समान करता है, साथ ही फाइन लाइंस को भी छुपाता है। यह फाउंडेशन के रूप में काम करता है और स्किन को अच्छा कवरेज देता है, साथ ही कॉम्पैक्ट के रूप में भी कर आपको मैट फिनिश देता है।

 

बोल्ड पाउट

बोल्ड पाउट

बोल्ड और ब्राइट लिप शेड आपके लुक को बेहद खास बना देता है। और यह लुक देख कर आपको लगेगा कि आपने अपने मेकअप लुक को क्रिएट करने के लिए काफी मेहनत की है। लेकिन लोगों को यह बात पता ही नहीं चलेगी कि आपने लिपस्टिक लगाने के लिए केवल 30 सेकेंड ही खर्च किए हैं। Lakmé 9 To 5 Primer + Matte Lip Color - Red Velvet आपके लिए सही शेड है।

 

एक ट्विस्ट के साथ मेसी हेयर

एक ट्विस्ट के साथ मेसी हेयर

एक ऐसा हेयर डू, जिसको बनाने में आपको अधिक समय खर्च करने की भी जरूरत न पड़े, तो वह हेयर स्टाइल कोई और नहीं, बल्कि ये मेसी पोनीटेल है। आपको इसके लिए करना यह है कि अपने बालों को टॉप और बॉटम सेक्शन में बांट लें। इसके बाद बालों को वॉल्यूम देने के लिए फ्रंट से थोड़ा उठाया लें, फिर इसे बैक से लेकर हाई पोनीटेल बना लेना है। बालों की कुछ लटें सामने से निकाल लें, ताकि आपका फेस फ्रेम हो जाए। अब बॉटम हाफ को एक हाई पोनी में बांध लें।ध्यान रखें कि दोनों पोनीटेल एक दूसरे के एकदम करीब हो। TRESemmé Compressed Micro Mist Invisible Hold Natural Finish Texture Hold Level 1 Hair Spray स्प्रे करें, इससे आपका हेयर डू लंबे समय तक बरकरार रहेगा।