डर्मेटोंलॉजिस्ट और स्किन केयर पसंद करने वाले लोग रेटिनोल को बहुत पसंद करते हैं। इसका कारण है कि यह कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का हल है। हालांकि, एंटी एजिंग के रूप में यंग लोग इसे यह सोचकर यूज़ नहीं करते कि अभी उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं है। इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कई कारण हैं। एजिंग साइन से निपटने के अलावा रेटिनोल युक्त प्रोडक्ट्स एक्ने से लड़ने में सहायक होते हैं। कैसे? आइए, जानते हैं।
- एक्ने से निपटने और स्किन टोन को इवन करने में रेटिनोल कैसे फ़ायदेमंद होता है?
- रेटिनोल को सुरक्षित रूप से स्किन पर कैसे लगाया जाए?
एक्ने से निपटने और स्किन टोन को इवन करने में रेटिनोल कैसे फ़ायदेमंद होता है?

एक्ने यानी मुंहासे का इलाज करने के लिए अक्सर डर्मेटोंलॉजिस्ट (त्वचा विशेषज्ञ) रेटिनोइड्स यूज़ करने की सलाह देते हैं, खासकर तब, जब सारे उपाय फेल हो जाएं। यह इनग्रेडिएंट आपके पोर्स में गहराई तक पहुंचकर इसे खोल देता है, ताकि एक्ने से लड़ने वाले प्रोडक्ट्स इसके अंदर तक पहुंचकर अपना काम कर सकें। यह डेड स्किन सेल्स को पोर्स को क्लॉग करने व एक्ने होने से रोकता है और स्किन के सेल टर्नओवर सायकल को तेज करने में मदद करता है। चूंकि रेटिनॉल इन्फ्यूज्ड प्रॉडक्ट्स प्रिस्क्रिप्शन-स्ट्रेंथ रेटिनोइड्स की तुलना में सौम्य होते हैं, इसलिए कई टाइप्स की स्किन इसे बर्दाश्त कर लेती हैं। इतना ही नहीं, रेटिनोल एक्ने के निशान और दाग-धब्बों से निपटने में भी मदद कर सकता है। यह पिग्मेंटेशन को भी ठीक करता है और स्किन टोन को इवन यानी एकसार बनाता है।
रेटिनोल को सुरक्षित रूप से स्किन पर कैसे लगाया जाए?

रेटिनोल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना हो, तो ऐसे प्रॉडक्ट्स यूज़ करें, जिसमें रेटिनोल कम मात्रा में हो। इससे सेंसिटिव स्किन टाइप के लोग भी इस इनग्रेडिएंट को यूज़ कर पाएंगे और उन्हें इसके साइड इफेक्ट, जैसे- रेडनेस, इर्रिटेशन और पीलिंग भी नहीं होगी। यदि आप एक्ने ट्रीटमेंट ले रही हैं, तो दिन में लें और रात को रेटिनोल लगाएं।
रेटिनोल युक्त सीरम्स लगाएं, जो अन्य शक्तिशाली इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बने हों। जैसे कि velvety Dermalogica Multivitamin Power Serum आपकी स्किन को पुनर्जीवित कर देता है। आप रेटोनॉल युक्त नाइट क्रीम भी यूज़ कर सकती हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आप हाएड्रेटिंग फॉर्मूला, जैसे- Lakmé Youth Infinity Skin Firming Night Creme लगाएं, ताकि जब आप सुबह उठें, तो पाएं नर्म, मुलायम और यंग त्वचा।
इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको अपना रूटीन बनाए रखना है। रेटिनोल, सेल टर्नओवर प्रक्रिया के दौरान पहले से जमा कॉमेडोन को बाहर निकालता है, जिससे हो सकता है कि आपको एक्ने हो जाएं, लेकिन आप घबराएं नहीं। एक बार जब रेटिनोल स्किन पर अपना असर दिखाना शुरू कर देता है तो आप खुद देखेंगे कि समय के साथ मुंहासे ठीक हो गए हैं।
Written by Suman Sharma on Jun 23, 2021