हम अपने चहेरे से एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी आदि हटाने में इतना समय देते हैं कि हम यह भूल ही जाते हैं कि इसके साथ ही साथ हमारी बॉडी भी साबुन व खुशबूदार केमिकल्स और प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण भी काफी गंदी हो जाती है। और ऐसे में जैसे आपको अपने चेहरे को हर दिन क्लींज करना जरूरी है, वैसे ही आपको अपनीबॉडी की क्लींजिंग केयर रूटीन में भी समय देना बेहद जरूरी है। The Pears Soft & Fresh Body Wash इसके लिए बेस्ट है। इसमें ग्लिसरीन के साथ-साथ मिंट एक्सट्रैक्ट्स भी होता है, और यह माइल्ड बॉडी वॉश अच्छी तरह से आपकी स्किन को भी मॉइस्चराइज करती है।

 

क्लींज़िंग

क्लींज़िंग

हम अपने चहेरे से एक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी आदि हटाने में इतना समय देते हैं कि हम यह भूल ही जाते हैं कि इसके साथ ही साथ हमारी बॉडी भी साबुन व खुशबूदार केमिकल्स और प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण भी काफी गंदी हो जाती है। और ऐसे में जैसे आपको अपने चेहरे को हर दिन क्लींज करना जरूरी है, वैसे ही आपको अपनीबॉडी की क्लींजिंग केयर रूटीन में भी समय देना बेहद जरूरी है। The Pears Soft & Fresh Body Wash इसके लिए बेस्ट है। इसमें ग्लिसरीन के साथ-साथ मिंट एक्सट्रैक्ट्स भी होता है, और यह माइल्ड बॉडी वॉश अच्छी तरह से आपकी स्किन को भी मॉइस्चराइज करती है।

 

एक्सफोलिएट

एक्सफोलिएट

स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। एक्सफोलिएट करने से आपको आपकी स्किन पर जो डेड सेल्स होते हैं, वे पूरी तरह से हट जाते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिसे आप हफ्ते में दो से तीन बार जरूर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी में जो सबसे रफ हिस्से हैं, जैसे- घुटनों, कोहनी व एड़ियों को अच्छी तरह से स्क्रब करें। Dove Exfoliating Body Polish Scrub with Pomegranate Seeds and Shea Butter इसके लिए बेस्ट है। यह एक बढ़िया एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है और इसे इस्तेमाल करके आपको यही महसूस होगा कि आप किसी स्पा से लौटी हैं।

 

सही तरीके से शेव करें

सही तरीके से शेव करें

जब आप नहाने जाती हैं, तब आप रेज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं। बॉडी को पहले एक्सफोलिएट करने के बाद आप शेव कर सकती हैं। इस समय आपकी स्किन काफी सॉफ्ट होती है। लेकिन ध्यान रखें कि आपका रेजर अच्छा हो, वह डल न हो। स्किन को शेव करने के लिए पहले स्किन पर शेविंग जेल जरूर लगा लें, फिर शेव करें, खासतौर से अगर स्किन सेंसिटिव है तो इस बात का ध्यान रखें कि कोई गलती न हो।

 

अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें

अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें

जब आप स्किन को क्लींज, एक्सफोलिएट और शेव कर लें तो, इसके बाद आपकी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करना जरूरी है, ताकि स्किन की कोमलता बरक़रार रहे। स्किन को अच्छे से हाइड्रेट करने से स्किन ड्राई नहीं होगी। इसलिए करना यह है कि अपनी स्किन पर अच्छी तरह से लोशन से मसाज करें, ताकि स्किन हाइड्रेट हो जाये, फिर इसमें मॉइस्चर लगाएं। हमारा फेवरेट है Love Beauty & Planet Natural Murumuru Butter & Rose Glow Body Lotion. . इसमें अल्ट्रा मॉइस्चराइजिंग गुण हैं, मुरमुरु बटर है और साथ ही इसमें बुल्गेरियन रोज़ यानि गुलाबों की खुशबू आती है। यह लोशन स्किन को अच्छी तरह से और तुरंत हाइड्रेट करता है।