आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो आपकी त्वचा पर जादू-सा कर देते हैं, वो आपकी अपनी बहन या बेस्ट फ्रेंड की त्वचा पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं डालते. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम सभी की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है यानी हमार स्किन टाइप अलग-अलग होता है. और यही वजह है कि जो इन्ग्रीडिएंट्स किसी की त्वचा के लिए बेहतरीन साबित होते हैं, वो आपकी त्वचा पर उतने अच्छे और प्रभावी न हों. यदि किसी प्रोडक्ट के पैकेज के ऊपर लिखे स्किन केयर इन्ग्रीडिएंट्स आपको असमंजस में डाल देते हैं तो हम आपके इसी असमंजस को दूर करने का काम कर रहे हैं.
इस समस्या के मूल में पहुंचने के लिए और स्किन केयर इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में जानने के लिए हमने डर्मैटोलॉजिस्ट डॉ मृणाल शाह मोदी से बातचीत की. यहां पेश है उनकी बातों का सार...
क्या कोई ऐसा इन्ग्रीडिएंट है, जिसे हर स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया ही नहीं जाना चाहिए?
ड्राइ स्किन वाले लोगों को कौन-से स्किन केयर इन्ग्रीडिएंट्स अपनाना चाहिए और कौन-से बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
ऑइली स्किन वाले लोगों के लिए इस्तेमाल करने वाले और इस्तेमाल न करने वाले इन्ग्रीडिएंट्स क्या हैं?
सेंसिटिव स्किन के लिए कौन-से इन्ग्रीडिएंट्स अच्छे होते हैं और किस इन्ग्रीडिएंट को उन्हें बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए?
- क्या कोई ऐसा इन्ग्रीडिएंट है, जिसे हर स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया ही नहीं जाना चाहिए?
- ड्राइ स्किन वाले लोगों को कौन-से स्किन केयर इन्ग्रीडिएंट्स अपनाना चाहिए और कौन-से बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?
- सेंसिटिव स्किन के लिए कौन-से इन्ग्रीडिएंट्स अच्छे होते हैं और किस इन्ग्रीडिएंट को उन्हें बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए?
क्या कोई ऐसा इन्ग्रीडिएंट है, जिसे हर स्किन टाइप के लिए इस्तेमाल किया ही नहीं जाना चाहिए?

‘‘बिल्कुल! ऐसे दो इन्ग्रीडिएंट्स हैं, जो आपको बिल्कुल भी नहीं इस्तेमाल करने चाहिए फिर चाहे आपका स्किन टाइप जो भी हो. और वो हैं- सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट और अमोनियम लॉरिल सल्फ़ेट.’’
ड्राइ स्किन वाले लोगों को कौन-से स्किन केयर इन्ग्रीडिएंट्स अपनाना चाहिए और कौन-से बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल नहीं करने चाहिए: सैलिसिलक ऐसिड और एएचए, क्योंकि ये आपकी त्वचा को और भी रूखा बना देंगे.
जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल करने चाहिए: हायैल्युरॉनिक ऐसिड, मैंगो बटर, शिया बटर, कोका बटर, ग्लिसरीन और सेरैमाइड.
ऑइली स्किन वाले लोगों के लिए इस्तेमाल करने वाले और इस्तेमाल न करने वाले इन्ग्रीडिएंट्स क्या हैं?
जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल नहीं करने चाहिए: बीवैक्स, वेजेटेबल वैक्स, मिनरल ऑइल्स, क्योंकि ये आपकी त्वचा के रोमछिद्रों यानी पोर्स को बंद कर देते हैं और त्वचा की हालत और ख़राब हो जाती है.
जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल करने चाहिए: रेटिनॉल, सैलिसिलिक ऐसिड, ग्लाइकॉलिक ऐसिड और हायैल्युरॉनिक ऐसिड.
सेंसिटिव स्किन के लिए कौन-से इन्ग्रीडिएंट्स अच्छे होते हैं और किस इन्ग्रीडिएंट को उन्हें बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए?

जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल नहीं करने चाहिए: फ़ॉर्मैल्डिहाइड और ख़ुशबुओं वाले प्रोडक्ट्स.
जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल करने चाहिए: ओट मील, कोरल ओट मील, शिया बटर, मैंगो बटर, हायैल्युरॉनिक ऐसिड.
एक्स्ट्रा सेंसिटिव स्किन के लिए इस्तेमाल किए जा सकने या न किए जा सकने वाले इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में आपकी क्या सलाह है?
जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल नहीं करने चाहिए: पेट्रोकेमिकल्स और ख़ुशबू वाले प्रोडक्ट्स.
जो इन्ग्रीडिएंट्स इस्तेमाल करने चाहिए: हायैल्युरॉनिक ऐसिड, ओट मील और शहद का सत्व
Written by Shilpa Sharma on Jan 13, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.