आप ज़रूर ये सोचते होंगे कि एक बार गर्मी का मौसम गुज़र जाए और बारिश हो जाए तो राहत मिल जाए। हम बिल्कुल सहमत हैं। बारिश का मौसम राहत तो देगा, लेकिन क्या यह आपकी स्किन को भी राहत देगा? यह मौसम अपने साथ बहुत सारी स्किन प्रॉबलम्स साथ लाता है, जैसे- एक्ने, डलनेस और ड्रायनेस। ऐसा ना हो इसके लिए आप कुछ उपाय कर लें। तो हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय, जिन्हें अपनाकर आप मॉनसून का मज़ा ले सकते हैं, आप भी खुश और आपकी स्किन भी खुश...

 

मॉइश्चराइज़र ज़रूरी है

मॉइश्चराइज़र ज़रूरी है

अपनी स्किन को हायड्रेट करें। मौसम का उतार-चढ़ाव और ह्यूमिडिटी के कारण ड्राय स्किन को और ज़्यादा ड्राय बना देता है। इसके लिए एक नरिशिंग और लाइटवेट मॉइश्चराइज़र लगाएं। इसके अलावा हफ्ते में दो बार हाएड्रेटिंग फेस मास्क लगाना ना भूलें।

 

एक्ने से छुटकारा

एक्ने से छुटकारा

बारिश का गंदा पानी और मौसम में बदलाव के कारण स्किन पर एक्ने होना आम बात है, जो आप कतई नहीं चाहेंगे। इसके अलावा फेस पर ऑयल, पसीना और गंदगी इसे बढ़ावा दे देता है। बारिश के मौसम में एक्ने से लड़ना हो तो आपको एक प्रॉपर स्किनकेयर रूटीन बनाने की ज़रूरत है। चिपचिपाहट रहित स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करें, जो आपके पोर्स को क्लॉग नहीं होने देंगे। चेहरे से अतिरिक्त ऑयल निकालने के लिए माइल्ड स्क्रब इस्तेमाल करें।

 

सनस्क्रीन को ना करें नज़रअंदाज़

सनस्क्रीन को ना करें नज़रअंदाज़

यदि आप ये सोचते हैं कि बारिश का मौसम है, इसलिए आपको सनस्क्रीन लगाने की ज़रूरत नहीं है, तो आप गलत सोचते हैं। इसकी ज़रूरत हर मौसम में और हर दिन होती है। चाहे धूप निकले या न निकले और चाहे आप घर के बाहर हों या घर के अंदर, क्योंकि यूवीबी रेज़ आपकी स्किन को नुकसान पहुँच सकती है। जब भी घर से बाहर निकले तो अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

 

खोई चमक को लौटाने के लिए एक्सफोलिएट करें

खोई चमक को लौटाने के लिए एक्सफोलिएट करें

बारिश का मौसम स्किन को डल व बेजान बना देता है। इसका कारण है कि आपकी स्किन अपना नेचुरल मॉइश्चर खो देती है, जिससे चेहरे का नेचुरल ग्लो खत्म हो जाता है। नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करने से डेड सेल्स और गंदगी निकल जाती है और आपकी स्किन पर आता है हेल्दी ग्लो।

 

अपने चेहरे को रखें ऑयल फ्री

अपने चेहरे को रखें ऑयल फ्री

मॉनसून में ह्यूमिडिटी के कारण आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ऑयली हो सकती है। स्किन से ज़्यादा मात्रा में सीबम प्रोड्यूस होने लगता है, जो पोर्स को क्लॉग कर सकता है, नतीज़ा- एक्ने, ब्लैकहेडस और ना जाने क्या-क्या। अपने चेहरे को दिन में 2-3 बार झाग वाले फेस वॉश से धोएं।