इस महामारी ने हमारी जिंदगी को बहुत अधिक बदल दिया है। सबसे बड़ा जो बदलाव जो आया है, वह यही आया है कि अब लोगों ने वर्क फ्रॉम होम मैनेजमेंट करना शुरू कर दिया है। अब यही हमारे लिए न्यू नॉर्मल है। सारे डेडलाइन्स, प्रेजेंटेशन और मीटिंग्स के बीच हमारा स्किन केयर रूटीन पूरी तरह से बदल गया है। ऐसे में हमारी टीम बीबी है, जो आपको वर्क फ्रॉम होम ब्यूटी रूटीन के बारे में बता रही है, जो आपको हेल्दी स्किन मेंटेन करने में मदद करेगी। आइए जानें कि बी ब्यूटी फूल से जुड़ीं लड़कियां नियमित स्किन केयर में क्या क्या चीजें इस्तेमाल करती हैं।
- निष्ठा भल्ला, ब्यूटी राइटर
- आयशा कडाकिया
- ताशिका त्यागी, ब्यूटी राइटर
- पूजा जैन, डाटा बेस एक्सक्यूटिव
- प्रतिष्ठा राणा, ब्यूटी राइटर
निष्ठा भल्ला, ब्यूटी राइटर

महामारी से पहले मेरी स्किन केयर रूटीन में मैं बाहर निकलने से पहले मुख्य रूप से फेस वॉश का इस्तेमाल करती थी। लेकिन घर में ज्यादा समय तक रहने के कारण स्किन बेजान नज़र आने लगी है। लेकिन मैंने एक फायदेमंद स्किन केयर रूटीन चुनना शुरू किया है। मैं अपने दिन की शुरुआत Dermalogica Breakout Clearing Foaming Wash से करती हूं। ऑयली स्किन पर यह शानदार तरीके से काम करता है। इसके अलावा मैं अपनी स्किन को ओट्स को ग्राइंड करके उसके स्क्रब से एक्सफोलिएट करती हूं। इसके बाद मैं विच हेजल इनफ्यूज्ड टोनर लगाती हूं। इस टोनर में Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum की कुछ बूंदें मिला कर लगा लेती हूं। इसके बाद मैं Pond’s Super Light Gel Moisturiser का उपयोग करती हूं, क्योंकि ह्यालुरोनिक एसिड मेरा पसंदीदा स्किन केयर इनग्रेडिएंट है।
आयशा कडाकिया

इन दिनों वर्क फ्रॉम होम के साथ वर्क लाइफ बैलेंस करना बेहद कठिन हो जाता है। लेकिन मैंने अपनी स्किन का खास खयाल रखना कभी बंद नहीं किया। रोज़ वॉटर यानी गुलाब जल, मेरे लिए एक ऐसी चीज है, जिसे मैं अपने फेस को क्लीन करने के लिए और फेस मास्क, दोनों ही चीजों में इस्तेमाल करती हूं और इसे मैं घर में ही तैयार करती हूं। मैं CTM रूल फॉलो यानी स्किन की क्लींज़िंग, टोंनिंग और मॉइश्चराइज़िंग करती हूं। हर दिन स्किन केयर के लिए क्रीम बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करती हूं, ताकि मेरी स्किन क्लीन हो सके और इसके बाद Dermalogica Multi-Active Toner TONER व Simple Hydrating Light Moisturiser. लगाती हूं। मैंने अपनी रूटीन में Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum शामिल किया है और मैं इस प्रोडक्ट से बेहद खुश हूं।
ताशिका त्यागी, ब्यूटी राइटर

जबसे मैंने वर्क फ्रॉम होम शुरू किया है, मुझे सेल्फ केयर का मतलब समझ आ गया है। इसलिए अब मैं अपनी सेहत का खयाल उसी तरह रखती हूं, जैसे कभी मैं 20 साल की उम्र में रखा करती थी। मैं हफ्ते में St. Ives Radiant Skin Pink Lemon & Mandarin Orange Scrub स्क्रब से ,कम से कम दो बार एक्सफोलिएट जरूर करती हूं, ताकि ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिल पाए और मैं अपना फेस डीप क्लीन कर पाऊं। मेरी स्किन ऑयली है और मुझे ब्रेकआउट की भी समस्या है, इसलिए मैं हर दिन अपने पूरे चेहरे पर गुलाब जब स्प्रे करती हूं, ताकि मेरा चेहरा क्लीन दिखे। साथ ही स्किन को सुकून महसूस हो। मैं नाइट स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करना शुरू कर दिया है, इससे मेरी स्किन को काफी आराम मिला है। मैं Simple Daily Skin Detox Purifying Facial Wash ( यह ऑयली स्किन व एक्ने प्रोन स्किन के लिए बेस्ट है) अपना चेहरा क्लीन करती हूं, इसके बाद मैं Lakmé Absolute Pore Fix Toner लगाती हूं। इससे मेरे पोर्स कम हुए हैं, इस बात से मैं बेहद खुश हूं। इसके अलावा मैंने जेल बेस्ड Pond’s Super Light Gel moisturiser भी कुछ महीने पहले लगाना शुरू किया था। इससे मेरी ऑयली स्किन को काफी फायदा मिला है।
पूजा जैन, डाटा बेस एक्सक्यूटिव

मेरी स्किन बहुत सेंसिटिव है, इसलिए मैं अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के चयन को लेकर अलर्ट रहती हूं। मेरी कोशिश होती है कि मैं होम रेमडी अधिक से अधिक इस्तेमाल करूं। मेरे घर में एलो वेरा प्लांट है, तो मैं इसके जेल के साथ गुलाब जल मिलाती हूं। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाती हूं। व्हाइट हेड्स हटाने के लिए यह बेस्ट है। इसके बाद मैं Dermalogica Ultracalming Serum Concentrate की कुछ बूंदें लगाती हूं। रेगुलर इस्तेमाल के लिए मैं Dove Cooling Gel Crème मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हूं। यह मेरी स्किन को रिफ्रेश करता है और नॉन ऑयली बनाता है। मैं Lakmé Lip Love Gelato Chapstick और हैंड लोशन का इस्तेमाल हर आधे घंटे में करती हूं, जिसकी वजह से मेरे लिप्स और हैंड्स काफी मुलायम हो जाते हैं।
प्रतिष्ठा राणा, ब्यूटी राइटर

मुझे वर्क फ्रॉम होम के कारण हर रोज लैपटॉप के सामने बैठना पड़ता है। इसलिए मैं अपनी सेल्फ स्किन केयर का काफी ध्यान रखती हूं। मेरी रूटीन की शुरुआत रिलेक्सिंग शॉवर के साथ होती है। मैं अपनी बॉडी और फेस पर इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर काफी सजग रहती हूं। इसलिए मैंने अब वीगन और क्रुएल्टी फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसलिए मैं Love Beauty and Planet’s Tea Tree Oil & Vetiver Body Wash. इस्तेमाल करती हूं, इसकी खुशबू मुझे पूरे दिन तरोताजा रखती है। इसके बाद मैं अपने चेहरे को क्लींज और टोन करती हूं, फिर Lakmé Absolute Hydra Pro Gel Creme अप्लाई करती हूं। मुझे हाइड्रेटिंग जेल बेस्ड फॉर्मूला बेहद पसंद आ गया है, यह मेरी स्किन को प्लंप बनाता है और हाइड्रेट रखता है। मैं इसे हमेशा अपने साथ रखती हूं
Written by Suman Sharma on Aug 14, 2021