जब बात मेकअप की आती है, तो बहुत ज़रूरी है कि आपके बेसिक्स सही हो और बेसिक्स शुरू होते हैं स्किन केयर से। ज्यादातर लड़कियों के लिए बड़े और भरे-भरे लिप्स के बगैर लुक कंप्लीट नहीं होता। लेकिन यदि हामारे लिप्स ड्राय और फंटे हुए हों, तो इन पर लिपस्टिक भी कोई जादू नहीं चल सकती। इसलिए अपने लिप्स को नर्म व मुलायम बनाना हो तो इसे हमेशा मॉइश्चराइज्ड रखें और यह एक सही लिप केयर रूटीन से ही संभव है।
यदि आप जानना चाहते हैं कि अपने रूखे और फंटे हुए होंठों से कैसे छुटकारा पाया जाए तो हम आपको बता रहे हैं इसके लिए एक सिम्पल लिप केयर रूटीन, जिसमें शामिल है हाएड्रेटिंग, एक्सफोलिएटिंग, लिप बाम और लिप स्क्रब लगाना।
- 1. अपने लिप्स को रखें क्लीन और हायड्रेटेड
- 2. हर हफ़्ते करें एक्सफोलिएट
- 3. एसपीएफ युक्त लिप बाम करें इस्तेमाल
- 4. क्रीम लिपस्टिक लगाएं
1. अपने लिप्स को रखें क्लीन और हायड्रेटेड

हम ये बात आपको बार-बार कहेंगे कि बॉडी को हायड्रेट करने के लिए जितना हो सके, उतना पानी पिएं। कभी-कभी आपने महसूस किया होगा कि आप अपने लिप्स पर जीभ फेरने लगते हैं, यह संकेत है कि आपके लिप्स ड्राय हो गए हैं और इन्हें हायड्रेशन की जरूरत है।
तो हर थोड़े देर में पानी पीते रहें। साथ ही लिप्स को हमेशा क्लीन रखना भी जरूरी है, इसके लिए रोज़ाना दिन में कम-से-कम एक बार अपने होंठों से गंदगी हटाने के लिए मिस्लर वॉटर, जैसे- Pond’s Vitamin Micellar Water – Aloe vera. का इस्तेमाल करें। एक कॉटन पेड़ पर थोड़ा-सा मिस्लर वॉटर डालें और होंठों पर घुमाएं। इससे होंठों पर जमी गंदगी निकल जाएगी और इसमें मौजूद एलोवेरा के कारण आपके होंठ हायड्रेटेड रहेंगे।
2. हर हफ़्ते करें एक्सफोलिएट

जब बात एक्सफोलिएशन की हो, तो आप इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। एक्सफोलिएशन से होंठों पर जमी पपड़ी निकल जाती है, साथ ही पिगमेंटेशन से भी छुटकारा मिलता है। यहां तक कि एक्सफोलिएट करने के लिए आप खुद अपना लिप स्क्रब भी बना सकते हैं। इसके लिए एक बाउल लें, इसमें 1
टेबलस्पून Vaseline Original Pure Skin Jelly और एक टेबलस्पून शक्कर डालकर मिला लें। आपका लिप स्क्रब तैयार है। थोड़ा-सा स्क्रब अपनी उंगली पर निकालें और होंठों पर धीरे-धीरे मसाज करें। वैसलिन आपके होंठों में मॉइश्चर को बनाए रखेगा, शक्कर में एंटीऑक्सीडेंट्स और ग्लाइकोलिक एसिड होता है, जो होंठों को सूर्य की रोशनी से होने वाले नुकसान व पर्यावरण में मौजूद टॉक्सिन्स से बचाती है। आप चाहें तो इस स्क्रब को एक कंटेनर में स्टोर करके रखें और हर हफ्ते इसे 2-3 बार इस्तेमाल करें।
3. एसपीएफ युक्त लिप बाम करें इस्तेमाल

एक्सफोलिएशन के बाद होंठों पर लिप बाम लगाना ना भूलें। इसके लिए आप Lakme Lip Love Chapstick SPF 15 - Insta Pink अपने होंठों पर लगाएं। यह हमारा पसंदीदा है, कारण कि इसमें एसपीएफ 15 (सूर्य से रक्षा करने वाला तत्व) मौजूद है, जो होंठों को मॉइश्चराइज़ करता है और आपके होंठों को 22 घंटे तक हायड्रेटेड रखता है।
4. क्रीम लिपस्टिक लगाएं

हम समझ सकते हैं कि आप मैट लिपस्टिक आपकी फेवरेट है, लेकिन ये आपके होंठों से नमी चुराकर उसे ड्राय बना सकते हैं। इससे पहले कि आपकी मैट लिपस्टिक के कारण आपके होंठ फंट जाए या उन पर पपड़ी जम जाए, आप अपनी लिपस्टिक बदलें। जी हां, बेहतर होगा कि आप क्रीमी लिपस्टिक लगाएं, जैसे- Lakmé 9 To 5 Primer + Crème Lip Color – Pink Bell CP8 । इसकी खासियत यह है कि इसमें प्राइमर, विटामिन ई और शिया बटर है, जो आपके होंठों को नमी देता है और उन्हें नर्म व मुलायम बनाता है। इसका स्मूद फॉर्मूला होंठों की क्रीज़ को छुपा देता है और सिर्फ एक बार लगाने में ही अपना खूबसूरत रंग होंठों पर छोड़ देता है।
Written by Suman Sharma on Aug 31, 2021