कई बार जब हमें बाहर जाना हो तो हम अपने हेयर और मेकअप के बारे में सोचते भी नहीं हैं, लेकिन डियोडरेंट के बिना घर से बाहर नहीं निकलते। सही कहा न? लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके डियोडरेंट केऔर भी कई फ़ायदे हैं। यह आपकी स्किन को मैटिफाय कर सकता है और आपको मैट फाउंडेशन की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। चलिये, जानते हैं कि इसे कैसे यूज़ किया जाय।

facial sweat oiliness solution

फ़ेस के पसीना और ऑयलीनेस का हल

आपको ज़रूरत है- एक रोल-ऑन डियोडरेंट की। इसके लिए आप इस्तेमाल करें Rexona Aloe Vera Underarm Odour Protection Roll On.

उपाय

आपको इसके लिए थोड़ा-सा रोल-ऑन डियोडरेंट अपनी ऊंगलियों पर लेना है और इसे चीकबोन्स व टी-ज़ोन पर लगाना है। हमने एलोवेरा चुना है, क्योंकि यह स्किन केलिए सेफ है और आपको सूदिंग एहसास भी देता है।

किस तरह करता है काम?

हम जानते हैं कि यह उपाय पढ़कर आप चकित हो रहे होंगे, लेकिन वाकई यह काफी असरकारक उपाय है। इसका कारण है कि डियोडरेंट आपके अंडरआर्म को पसीने से मुक्त रखता है और साफ रखता है। यह उस एरिया में मैटिफ़ाइंग इफेक्ट देता है और ठीक यही प्रभाव इसका होता है, जब आप इसे फ़ेस के उन हिस्सों पर लगाते हैं, जो ज़्यादा ऑयली है। उस पर Rexona deodorant में मिनरल साल्ट होता है जो पिंपल्स को ड्राय कर देता है और फिर से आने की संभावना को कम कर देता है।