त्वचा की सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद, लेकिन सौंदर्य की दुनिया में जिसे बहुत ही कम आंका गया है वो है- कैलेंड्युला ऑइल. इसे गेंदे के फूल से निकाला जाता है और आपके सौंदर्य को बनाए रखने में इसकी अहम् भूमिका हो सकती है, जिस पर अब तक लोगों का ध्यान बहुत कम ही गया है.
लेकिन हम तो आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने वाली चीज़ों की तलाश में ही रहते हैं इसलिए हमने कैलेंड्युला ऑइल के सौंदर्य से जुड़े गुणों का पता लगाया और अब आपको बता रहे हैं कि क्यों आपको इसे अपने ब्यूटी किट में शामिल करना ही चाहिए...
इसमें ऐंटीसेप्टिक गुण हैं
संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन है
मुहांसे कम करने में मददगार है
नई-नई मांएं ज़रा ध्यान दें
स्क्रब की तरह इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है
त्वचा को हाइड्रेट करता है
- इसमें ऐंटीसेप्टिक गुण हैं
- संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन है
- मुहांसे कम करने में मददगार है
- नई-नई मांएं ज़रा ध्यान दें
- स्क्रब की तरह इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है
- त्वचा को हाइड्रेट करता है
इसमें ऐंटीसेप्टिक गुण हैं

कैलेंड्युला ऑइल में चिकित्सकीय गुण होते हैं. इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित है. इसे घावों पर भी लगाया जा सकता है. कैलेंड्युला ऑइल और ऐलो वेरा जेल का मेल घावों को जल्दी भरने में सहायक है.
संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन है

संवेदनशील त्वचा यानी सेंसिटिव स्किन और मुहांसों के लिए संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को अपने मास्क और मॉइस्चराइज़र में कैलेंड्युला ऑइल मिलाकर सप्ताह में कम से कम एक बार अपने चेहरे पर लगाना चाहिए. यदि आपकी त्वचा ड्राइ है तो कैलेंड्युला ऑइल उसे मॉइस्चराइज़ करेगा. यदि आपकी त्वचा ऑइली है तब भी इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आपके चेहरे में नमी को बरक़रार रखेगा और मुहांसे होने से रोकेगा.
मुहांसे कम करने में मददगार है

इससे आप मुहांसों का इलाज कर सकती हैं. कैलेंड्युला ऑइल और ऐलो वेरा को मिलाएं और मुहांसों पर लगाएं.
नई-नई मांएं ज़रा ध्यान दें

कैलेंड्युला ऑइल एक्ज़िमा के इलाज में कारगर है. तो यदि आपके नवजात को एक्ज़िमा है तो उसके इलाज के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. यह नवजात शिशुओं के लिए सुरक्षित है. इसे डाइपर से होने वाले रैशेज़ के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एलो वेरा जेल में थोड़ा-सा कैलेंड्युला ऑइल मिलाएं और रैशेज़ की जगह पर दिन में दो-तीन बार लगाएं.
स्क्रब की तरह इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है

इसमें चिकित्सकीय गुण हैं इसलिए यह मुहांसों वाली त्वचा को स्क्रब करने के लिए उपयुक्त माध्यम है. कैलेंड्युला ऑइल थोड़ी कॉफ़ी या ओटमील मिला कर अपनी त्वचा को एक्स्फ़ॉलिएट करें.
त्वचा को हाइड्रेट करता है

अपनी त्वचा को बेहतर बनाना चाहती हैं तो कैलेंड्युला ऑइल का इस्तेमाल करें. इसे रात को सीरम की तरह इस्तेमाल करें. इसे त्वचा की रंगत साफ़ करने और मुहांसों का इलाज करने के लिए जाना जाता है. कैलेंड्युला ऑइल त्वचा में नमी बढ़ाता है, कसाव लाता है और समय से पहले त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों से निजात दिलाता है.
Written by Shilpa Sharma on Jan 02, 2019
इन्हें भीतरी सुंदरता पर अटूट भरोसा है. इनका मानना है कि हर इन्सान अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत है. ये मेकअप को सुंदरता का जश्न मनाने का बेहतरीन ज़रिया मानती हैं तो मुस्कान को चेहरे का सबसे सुंदर मेकअप! इन्हें पढ़ने-लिखने, लोगों से मिलने-जुलने और खाने-पीने का ख़ासा शौक़ है और इन चीज़ों को पाने के लिए यात्राएं करना बेहद पसंद है.