ऐसा अक्सर होता है कि जब कोरिया और जापान के लोग कुछ कहते हैं, तो हम उस पर विश्वास करते हैं. इन दिनों कार्बोनेटेड वॉटर से फेस वॉश करने का स्किन केयर ट्रेंड काफ़ी पॉप्युलर है. जापानी और कोरियाई लंबे समय से अपने शीट मास्क और टोनर में कार्बोनेटेड वॉटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब इससे अपना चेहरा धोना एक पॉप्युलर ट्रेंड बनता जा रहा है. कार्बोनेटेड पानी से चेहरा धोने के कई फायदे हैं. ऐसा माना जाता है कि यह आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है, क्योंकि कार्बोनेशन (इसमें जो बुलबुले उठते हैं) उससे त्वचा के रोमछिद्रों में मौजूद गंदगी और मुंहासे पैदा करनेवाले तत्वों को पनपने नहीं देता और उसको बाहर निकाल फेंकता.

 

स्किन का नेचुरल पीच 5.5 है

स्किन का नेचुरल पीच 5.5 है

 

पानी का पीएच लेवल होता है 7 और त्वचा का 5.5. क्या आप जानते हैं कि स्किन के अलावा और किस चीज़ का पीएचलेवल 5.5 है? कार्बोनेटेड वॉटर का. यही वजह है कि सोडा पानी से चेहरा धोने से आपकी त्वचा के पीएच लेवल को नुकसान नहीं होगा, इसलिए यह ज़्यादा हेल्दी विकल्प है और इससे मुंहासों की समस्या भी कम होती है.

स्किन का नेचुरल पीच 5.5 है

कार्बोनेटेड पानी त्वचा के ठीक नीचे स्थित ब्लड वेसल्स यानी रक्त वाहिकाओं को खोलने में भी मदद करता है और इससे स्किन में ब्लड फ़्लो बढ़ाता है, जिससे आपकी स्किन को मिलती है गुलाबी आभा और रंगत. सोडा वॉटर में मौजूद कार्बन-डाइ-ऑक्साइड त्वचा की सतह पर ऑक्सीजन को लाने में मदद करता है. जिससे स्किन आसानी से सांस ले सकती हैऔर वो हेल्दी महसूस फील करती है.

 

स्पार्कलिंग पानी से कैसे वॉश करें फेस?

स्पार्कलिंग पानी से कैसे वॉश करें फेस?

  • अपने चेहरे पर स्पार्कलिंग वॉटर के कुछ छींटे मारें
  • अपने नियमित फेस वाश से चेहरे पर मालिश करें
  • कार्बोनेटेड पानी से चेहरा धो लें
  • तौलिये को थपथपाकर चेहरा सुखा लें
  • मॉइश्चराइज़र लगाएं और अपना डेली स्किन रूटीन जारी रखें
  •  

स्पार्कलिंग पानी से कैसे वॉश करें फेस?

कार्बोनेटेड वॉटर से रोज़ चेहरा न धोएं. सप्ताह में सिर्फ एक या दो बार ही इसके इस्तेमाल कि सलाह दी जाती है. आप चाहें तो कार्बोनेटेड वॉटर को समान मात्रा में ठंडी ग्रीन टी के साथ मिला सकते हैं और इसे कॉटन पैड से अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. कॉटन पैड को चेहरे पर 10 मिनट तक रहने दें और फिर इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं.