इस गर्मी में ब्राइडल ग्लो के लिए अपनाएं ये फेशियल ऑयल्स

Written by Suman SharmaNov 30, 2023
इस गर्मी में ब्राइडल ग्लो के लिए अपनाएं ये फेशियल ऑयल्स

यदि आपको लगता है कि फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल सिर्फ सर्दियों में ही किया जाता है, तो हम आपको बता दें कि इन ऑयल्स का लाइटर फोर्मूलेशन भी है, जिससे वह गर्मियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपकी जल्द ही शादी होने वाली हैं, तो आप अपनी स्किन के लिए फिक्रमंद होंगी। यदि आपकी ड्राय स्किन है, तो आपको ज़रूरत है नेचुरल ऑयल की, ताकि आपकी स्किन को ग्लो मिल सके।

हम आपको बता रहे हैं 3 नेचुरल फेशियल ऑयल्स के बारे में, जो आपकी स्किन को हायड्रेटेड रखे और आपकी शादी वाले दिन आप वैसी नज़र आयें, जैसा आप चाहती हैं। आइये, जानते हैं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से।

 

जोजोबा ऑयल

आर्गन ऑयल

जोजोबा ऑयल बहुत लाइट है और स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाते हैं। यह एक मोइश्चराइज़र की तरह काम करता है और सनबर्न, फटी और पपड़ीदार स्किन को ठीक करता है। यह ड्राय और सेंसिटिव स्किन के लिए उपयुक्त है और साथ ही यह ऑयली स्किन से अतिरिक्त ऑयल निकालने का भी काम करता है। यह विटामिन ई और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर है, जो स्किन का पुनर्निर्माण का काम करता है और इसे नर्म व मुलायम बनाता है। इसके नियमित रूप से इस्तेमाल से आपकी स्किन अंदर से ग्लो करेगी।

 

टी ट्री ऑयल

आर्गन ऑयल

जिन लड़कियों की ऑयली स्किन है, वो इस ऑयल के गुणों से बखूबी परिचित हैं। टी ट्री ऑयल, न सिर्फ स्किन को रेडनेस और खुजली से राहत देता है, बल्कि एक्ने, झाइयां से भी लड़ता है। एंटी इन्फ़्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण के कारण यह टी ट्री ऑयल स्किन के लिए फ़ायदेमंद है। यदि आपकी भी स्किन ऑयली है, तो इस गर्मियों में इसे ज़रूर आज़माएं। यह आपकी स्किन से ऑयल को हटाकर आपको देगा क्लीयर और ग्लोइंग स्किन।

 

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल चिपचिपाहट रहित है और स्किन को पोषण देकर उसमें चमक लाता है। यह विटामिन ई और फैटी एसिड, जैसे- लिनोलिक एसिड और ओलिक एसिड से भरपूर है। इसके इस्तेमाल से स्किन की सेहत बनी रहती है। यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ उसे स्किन में लॉक कर देता है। इसे दिन में दो बार अपने चेहरे पर लगाएं, आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आयेगा। इमेज कर्ट्सी : Instagram

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1199 views

Shop This Story

Looking for something else