हर कोइ चाहता है कि त्योंहार के समय चेहरे पर ग्लो बना रहे और इसके लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन जब आपको किसी खास मौके पर जाना हो और आपके हाथ में सिर्फ 15 मिनट हो तो ऐसे में आप क्या करेंगे? हम बताएं? आप यूज़ करें शीट मास्क। शीट मास्क सीरम्स युक्त होते हैं और तुरंत अच्छी रिज़ल्ट भी देते हैं और हमारी स्किन को एक अच्छा एहसास भी।

हम आपके लिए लाए हैं 3 शीट मास्क, जो कीमत में कम हैं और आपको चेहरे पर ग्लो भी देंगे।

 

01. Pond's Skin Brightening Serum Mask With Vitamin E & Niacinamide + Sea Daffodil

01. Pond's Skin Brightening Serum Mask With Vitamin E & Niacinamide + Sea Daffodil कीमत: ₹150

कीमत: ₹150

यदि आप अपनी स्किन पर एक अच्छा ग्लो चाहते हैं, जो विटामिन्स से भरपूर हो और वो भी सिर्फ 15 मिनट में, तो Pond's Skin Brightening Serum Mask With Vitamin E & Niacinamide + Sea शीट मास्क लगाएं। इसमें हाएड्रेटिंग नियासिनामाइड, नरिशिंग विटामिन ई और राहत देने वाला सी डैफोडील है। यह ब्राइटनिंग शीट मास्क आपकी स्किन के अंदर से ग्लो लाएगा और आपको देगा एक नेचुरल लगने वाला चमक।

 

02. Lakmé Blush & Glow Sheet Mask - Watermelon

02. Lakmé Blush & Glow Sheet Mask - Watermelon

कीमत: ₹100

चेहरे पर तुरंत ग्लो लाना हो तो The Lakmé Blush & Glow Sheet Mask - Watermelon से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह आपको फ्रूट जैसा फेशियल देता है और स्किन को रिफ्रेश करता है। यह वॉटरमेलन एक्सट्रैक्टस से बना है। हमें यह इसलिए पसंद है क्योंकि फ्रूट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स और वॉटर कंटेन्ट बहुत ज्यादा होता है, जो बहुत थोड़ी देर में ही आपकी स्किन में नमी को बढ़ा देता है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना इतना आसान तो काभी नहीं था। है न?

 

03. St. Ives Glowing Apricot Sheet Mask03. St. Ives Glowing Apricot Sheet Mask

03. St. Ives Glowing Apricot Sheet Mask03. St. Ives Glowing Apricot Sheet Mask

कीमत : ₹149

नर्म-मुलायम स्किन, जो आपको चमक भी दे, इसे पाना अब आसान है। शुक्र है St. Ives Glowing Apricot Sheet Mask. का, क्योंकि यह एप्रिकॉट फ्रूट एक्सट्रेक्ट से बना है, जिसमें हेल्दी फैट्स होते हैं, जो आपकी स्किन को ग्लो देता है। इसके अलावा यह आपकी स्किन को हाएड्रेट व मॉइश्चराइज़ भी करता है। तो फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इसे जरूर ट्राय करें।