फेस्टिव सीज़न करीब आ गया है, अब समय आ गया है अपनी डल स्किन को अलविदा कहने का और स्किनकेयर रूटीन में बदलाव लाने का ताकि इस फेस्टिवल में आपका चेहरे पर दिखे ग्लो। हालांकि, जब भी स्किन केयर की बात आती है या ग्लो लाने की बात आती है, तो हम चिंतित हो जाते हैं कि कि हमारे बजट में ये कैसे फिट होगा। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि अब आप चेहरे पर ग्लो पा सकती हैं वो भी आपके ही बजट में। आइए, जानते हैं कौनसे हैं वो प्रोडक्ट्स।

 

01. खुद को दें एक फेशियल

01. खुद को दें एक फेशियल

गर्मी और बारिश दोनों ही मौसम ने आपकी स्किन को किसी न किसी तरीके से डल बनाया है और डैमेज किया है, उस पर धूल-मिट्टी व प्रदूषण- ये सब भी स्किन का हाल बुरा कर जाते हैं। लेकिन इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि यह ऐसी समस्या नहीं है, जिसका कोई उपाय नहीं है। Pond’s Vitamin Brightening Home Facial Kit इसमें आपकी मदद कर सकता है। इसकी कीमत है सिर्फ ₹ 300 रस। यह 6 स्टेप्स वाला फेशियल किट मल्टीविटामिन युक्त है, जो स्किन को पोषण देता है और ग्लोई स्किन देता है। यह स्किन पर हुए सन डैमेज के प्रभाव को ठीक करता है, ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स को निकालता है और आपको देता है एक दाग-धब्बों रहित त्वचा जो सिर्फ ग्लो करे।

 

02. एक्सफोलिएट करें

02. एक्सफोलिएट करें

फेस्टिव रेडी ग्लो पाने के लिए स्किन को करें एक्सफोलिएट। आपके स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नज़र आए, इसके लिए चेहरे से डेड स्किन हटाना बहुत जरूरी है, जो आप पा सकते हैं St. Ives Radiant Skin Pink Lemon & Mandarin Orange Scrub. से। पिंक लेमन और मैंडरिन पील से युक्त यह सिट्रस फेस स्क्रब आपकी स्किन टोन को एक समान बनाता है और स्किन को पूरी तरह क्लींज़ करता है, ताकि आपकी स्किन पर ग्लो आए। अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत मात्र ₹399 है।

 

03. विटामिन सी लगाएं

03. विटामिन सी लगाएं

यदि आप ग्लोइंग स्किन चाहते हैं, लेकिन अभी तक विटामिन सी सीरम ट्राय नहीं किया, तो आपने कुछ नहीं किया। विटामिन सी सीरम को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से स्किन हेल्दी बनती है और उस पर ग्लो नज़र आता है। इसके लिए आप Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Facial Serum लगाएं, जो दुनिया के सबसे बेहतरीन विटामिन सी के सोर्स ककाडु प्लम से बना है। इसके नियमित रूप से इस्तेमाल से आपकी स्किन को पोषण भी मिलेगा और यह मॉइश्चराइज्ड भी होगी। इसकी कीमत आप जानते हैं? मात्र ₹549।

 

04. मॉइश्चराइज़ करें

04. मॉइश्चराइज़ करें

बगैर मॉइश्चराइज़र के फेस्टिव ग्लो पाना मुश्किल है। है न? तो ग्लो पाने के लिए आपको चाहिए एक ब्राइटनिंग क्रीम Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Light Creme इस काम के लिए परफेक्ट है। इसमें मौजूद माइक्रो-क्रिस्टल्स आपकी स्किन को पॉलिश करते हैं और ब्राइटनिंग विटामिन्स आपके चेहरे पर चमक लाते हैं। अब ये सुनकर आप हैरान हो जाएंगी कि इसमें सन प्रोटेक्शन यानी एसपीएफ 20 पीए++ भी है और कीमत है मात्र ₹390।

 

05. मास्क लगाएं

05. मास्क लगाएं

एक नरिशिंग शीट मास्क के बगैर भला स्किन पर ग्लो कैसे आ सकता है? इसके लिए आप लगाएं Pond's Skin Brightening Serum Mask With Vitamin E & Niacinamide + Sea Daffodil , जिसकी कीमत है मात्र ₹150। सीरम युक्त इस शीट मास्क में नियासिनामाइड, विटामिन ई और सी डेफोडिल्स है और हर तत्व स्किन को अंदर से ग्लो देता है। किसी भी इवेंट में जाने से पहले इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर अपने चेहरे की चमक देखें। आपको मिलेंगी तारीफ़ें ही तारीफ़ें।