इस साल यानी 2020 की दिवाली कुछ अलग होने वाली है। जहां हम अपने रिशतेदारों और करीबियों के साथ मिलकर दिवाली मनाया करते थे वहीं अब घर-परिवार के चार-पांच लोगों के साथ यह त्योंहार मानना होगा। कोरोना महामारी के चलते ये सावधानियां रखनी भी ज़रूरी है। अब की दिवाली वर्चुअल दिवाली होगी। लेकिन इससे हमारा उत्साह कम तो नहीं हो जाएगा, हम पारंपरिक कपड़े भी पहनेंगे और सज-धजकर सेल्फी भी खींचेंगे। सोशल मीडिया पर फोटोज़ फ़्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर नहीं किया तो दिवाली का मज़ा ही क्या है। हाल ही में हमने अक्टूबर हीट का सामना किया है, तो जिन लड़कियों की ऑयली स्किन है, वो सेल्फीज़ में अपने चेहरे की ऑयलीनेस छुपाने के लिए कुछ ज़्यादा मेहनत कर रही होंगी। हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिससे आप फोटोज़ में अपने चेहरे की शाइन छुपा सकती हैं। साथ ही इससे आपके फ़ेस को अच्छा बेस मिलेगा, चाहें आप मेकअप करें या न करें।
01. क्लींज़िंग करें

चाहें आप घर से बाहर जाएं या नहीं, फेस्टिवल की शुरुआत हो, इसके लिए फ़ेस को क्लीन करना बहुत ज़रूरी है। इन दिनों आप अपना समय घर की साफ-सफाई, ख़रीदारी करने, स्वादिष्ट ऑयली खाना खाने में व्यस्त रही होंगी। इसलिए क्लींज़िंग से आप अपनी स्किन को कुछ घंटों के लिए शाइन होने से बचा सकती हैं। आप ऐसा क्लींज़र यूज़ करें, जिसमें ऑयल एब्ज़ोर्बिंग इंग्रेडिएंट्स हों, यह आपकी स्किन पर कमाल का काम करेगा।
बीबी सलाह: Pond's Oil Control Face Wash
02. क्ले मास्क लगाएं

क्ले मास्क आपको सिर्फ 10 मिनट में दे सकता है क्लियर और इवन टोंड स्किन। यदि आप कुछ ख़ास लोगों के साथ मेल-जोल करने का सोच रहे हैं तो यह यूज़ करना ज़रूरी है, ताकि आपका फेस लगे फ्रेश। यह ख़ासतौर पर ऑयली स्किन के लिए ही बना है। यह आपकी स्किन के पोर्स में से चिकनाहट और गंदगी निकाल देता है और आपको देता है एक शाइन फ्री मैट फिनिश। इस तरह के मास्क का क्ले या मड (Mud) एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर भी है, जो बस कुछ मिनटों में आपको देता है ग्लोइंग फेस।
बीबी सलाह: Lakme Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask
03. ज़रूरी है टोनर

मड (Mud) मास्किंग के बाद टोनर लगाने से यह न सिर्फ आपकी स्किन का खोया हुआ मोइश्चर लौटाता है, बल्कि आपकी स्किन के ऑयल प्रोडक्शन को भी बैलेंस करता है, ताकि आपको मिले लंबे समय तक मैट फिनिश और फ्रेशनेस। यदि आप लाइट मेकअप करना चाहते हैं तब भी एक हायड्रेटिंग टोनर ज़रूरी है, क्योंकि यह आपके पोर्स को सील करने में मदद करेगा, जिससे क्लोगिंग नहीं होगी।
बीबी सलाह: Dermalogica Multi-Active Toner
04. मैटिफाइंग मेकअप

आप लाइट मेकअप करना चाहते हैं या ग्लैम, मैटिफाइंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है। इसमें आप मैट फाउंडेशन और सेटिंग पाउडर शामिल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन से ऑयल एब्ज़ोर्ब कर लेगा। साथ ही प्राइमर का इस्तेमाल करना न भूलें। भले ही आप सिर्फ सीसी क्रीम और ब्लश ही क्यों न लगा रही हों, प्राइमर्स फ़ेस पर शाइन नहीं आने देते।
बीबी सलाह: Lakme Absolute Under Cover Gel Primer + Lakme 9 to 5 Primer + Matte Powder Foundation
05. इमरजेंसी में ब्लोटिंग

यदि ऊपर बताए गए सभी टिप्स इस्तेमाल करने के बावजूद आपके फेस के शाइनी होने की संभावना है तो आप ब्लोटिंग पेपर्स का एक छोटा पैकेट अपने साथ रखें और फोटो क्लिक करने से पहले इससे फेस पर थपथपा लें। राइस पेपर्स मैटिफ़ाइंग ऑयली पैचेज़ के लिए बहुत बढ़िया है। यह आपके मेकअप को खराब नहीं करेगा, लेकिन ऑयलीनेस को कम कर देगा। मेन
फोटो कर्ट्सी: @sanyamalhotra_
Written by Suman Sharma on Nov 11, 2020