दिनभर की थकान के बाद फ़ेस पर शीट मास्क और हाथ में वाइन का ग्लास हो तो तनाव को दूर करने का इससे बढ़िया उपाय भला और क्या हो सकता है। एक अच्छे मास्क में स्किन को पोषण, ताज़गी और डिटॉक्सिफाई करने की क्षमता होती है।
लेकिन क्या आपने अपने दिन की शुरुआत फ़ेस मास्क से की है या फिर मेकअप के पहले फ़ेस मास्क लगाया है? फ़ेस मास्क आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है, ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाता है, फ़ेस की पफनेस हटाता है और सबसे ख़ास बात कि यह आपकी स्किन को मेकअप के लिए तैयार करता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ फ़ेस मास्क्स के बारे में, जो आप मेकअप लगाने से पहले लगा सकते हैं, जिससे एक हेल्दी बेस तैयार हो सके और आपका मेकअप लगे परफेक्ट।
हायड्रेटिंग शीट मास्क

कई बार आपकी स्किन को ज़रूरत होती है हाइड्रेशन की, जो आप दे सकते हैं Simple Kind To Skin Rich Moisture Sheet Mask से। यह एलोवेरा के गुणों से भरपूर है साथ ही इसमें है ऐसे इंग्रेडिएंट्स जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं। यह शीट मास्क सेंसिटिव, ड्राय और कोम्बिनेशन स्किन वालों के लिए परफेक्ट है। मेकअप लगाने से पहले इसे यूज़ करने से आपकी स्किन स्मूद होती है और मेकअप केलिए एक अच्छा बेस मिलता है।
कोलेजन शीट मास्क

आजकल समय से पहले ही स्किन पर उम्र बढ़ने के संकेत नज़र आने लगते हैं, कारण तो हम सब वाकिफ ही हैं प्रदूषण, सूर्य की यूवी रेज़ और हमारी खराब लाइफस्टाइल। रोज़ाना मेकअप लगाने और हटाने से भी स्किन की ऊपरी लेयर को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए कोलेजन बेस्ड शीट मास्क लगाना ज़रूरी है। आप Ponds Skin Firming Serum Mask with Collagen + Hyaluronic Acid+Brown Algae Extract यूज़ करें, जो ऐसे इंग्रेडिएंट्स से युक्त है, जो स्किन को रेजुवेनेट करते हैं और मेकअप प्रोडक्ट्स को आपकी स्किन पर स्मूदली लगने देते हैं।
स्क्रब+मास्क

एक्सफोलिएट करने से स्किन की टॉप लेयर की डेड स्किन सेल्स हट जाती है, जिससे टेक्सचर स्मूद हो जाता है और मेकअप अच्छी तरह लगता है। St. Ives Radiant Skin Pink Lemon & Mandarin Orange Scrub और मास्क दोनों के रूप में इस्तेमाल हो सकता है, जिससे आपको मिलती है ग्लोइंग स्किन। इसे पूरे फ़ेस पर लगाएं और 5-7 मिनट तक लगा रहने दें। हल्के-से मसाज करें और फिर धो दें।
क्ले मास्क

ऑयली स्किन की परेशानी हम समझते हैं कि किस तरह उन्हें अतिरिक्त ऑयल की परेशानी से जूझना पड़ता है। ऐसे में मेकअप करने के बाद लगातार टच-अप करते रहना पड़ता है, ताकि मेकअप टिका रहे। लेकिन यदि आप मेकअप लगाने से पहले क्ले मास्क लगाती हैं तो यह आपकी स्किन के पोर्स से अतिरिक्त ऑयल सोख लेगा और आपकी स्किन शाइनी नहीं लगेगी। Lakme Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask में है बेंटोनाइट क्ले, जो ऑयली स्किन वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
Written by Sanya Hamdani on Oct 30, 2020
Sanya Hamdani is a skincare enthusiast and lipstick hoarder, she truly believes no two red lipsticks look exactly alike. With a Master's degree in Communication & Journalism and 5+ years of digital writing experience up her sleeve, Sanya has some of the biggest beauty experts in the country on her speed dial. When she's not swatching products or writing about the latest trends in beauty, you will find her watching F.R.I.E.N.D.S. or cooking up a storm in the kitchen.