सीरम्स हमारे स्किनकेयर रूटीन का यहां हिस्सा बन गए हैं। एक छोटी-सी बॉटल में उपलब्ध सीरम में वो सभी इनग्रेडिएंट्स होते हैं, जो स्किन पर कमाल का काम कर सकते हैं। लेकिन जब बात आती है सीरम्स के स्किन पर फायदे की, तो यह बेहद जरूरी है कि आप सही सीरम चुनें, जो आपकी स्किन प्रॉब्लम्स से निपट सके। आप सही सीरम चुन सकें, इसमें हम आपकी मदद किये देते हैं। हम आपको बता रहे हैं 4 एक्टिव इनग्रेडिएंट्स के बारे में, जो आपको फेस सीरम चुनते समय ध्यान में रखना चाहिए।
- 01. ड्राय स्किन के लिए ह्यालूरोनिक एसिड
- 02. एजिंग स्किन के लिए विटामिन सी
- 03. असमान स्किन टोन के लिए नियसिनामाइड
- 04. डल स्किन के लिए हेक्सिलरेसोरसिनोल
01. ड्राय स्किन के लिए ह्यालूरोनिक एसिड

आजकल सीरम्स में आमतौर पर पाया जाने वाला इनग्रेडिएंट है ह्यालूरोनिक एसिड। कारण कि यह ड्राय स्किन के लिए बहुत कारगर है। यह स्किन सेल्स में पानी को बांधने का कम करता है, जिससे स्किन स्मूद, हाएड्रेटेड और फ्रेश रहती है। स्किन को हाएड्रेट करने से लेकर इसे स्मूद बनाने और बढ़ती उम्र के संकेतों को कम करने में ह्यालूरोनिक एसिड बहुत बखूबी काम करता है। आप अपने स्किन केयर रूटीन में एक बढ़िया ह्यालूरोनिक युक्त सीरम, जैसे Lakmé Absolute Hydra Pro Serum को शामिल करके अपनी स्किन को हाएड्रेटेड, मॉइश्चराइज्ड और स्मूद बनाए रख सकते हैं।
02. एजिंग स्किन के लिए विटामिन सी

विटामिन सी एक शक्तिशाली इनग्रेडिएंट है, जो स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। यह उम्र बढ़ने के संकेत, जैसे- झुर्रियां, महीन रेखाओं, ढीली-ढाली व लटकती हुई स्किन को भी ठीक करता है। यदि आप अपनी बढ़ती उम्र की स्किन के लिए कोई हल ढूंढ रही हैं, तो एक बढ़िया विटामिन सी फेस सीरम,जैसे- Pond’s Bright Beauty Vitamin C Face Serum चुनें, जो नींबू, हरा पपीता और अनार सत्व से युक्त है। नींबू, हर पपीता और अनार सत्व से बना यह विटामिन सी सीरम लाइटवेट है और आपकी स्किन को जवां बनाता है।
03. असमान स्किन टोन के लिए नियसिनामाइड

विटामिन बी 3 का ही एक एक्टिव फॉर्म नियासिनामाइड, हाइपरपिगमेंटेशन, एक्ने और उम्र बढ़ने के संकेतों से लड़ता है। हम आपको सलाह देंगे कि आप Simple Booster Serum - 10% Niacinamide ट्राय करें। इसमें पेराबेन्स, एल्कोहल, हार्श केमिकल्स या परफ्यूम आदि नहीं है। इस सीरम में 10% नियासिनामाइड और 1% विटामिन बी 5 है, जो स्किन बैरियर को मजबूत करता है, स्किन टोन को बढ़ाता है, समय से पहले त्वचा की उम्र बढ़ने से रोकता है और बड़े पोर्स को छोटा करता है, जिससे आपको स्मूद स्किन मिलती है।
04. डल स्किन के लिए हेक्सिलरेसोरसिनोल

यदि आप अपनी डल स्किन को ब्राइट करना चाहते हैं और स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करना चाहते हैं, तो आप हेक्सिलरेसोरसिनोल पर भरोसा कर सकते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस एक्टिव इनग्रेडिएंट में एस्ट्रिन्जेन्ट गुण है, जो आपकी स्किन में फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करता है। इसके लिए आप Lakmé Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Serum ट्राय कर सकते हैं। इस सीरम में हेक्सिलरेसोरसिनोल के गुण के साथ विच हेज़ल, विटामिन बी 3 और माइक्रोक्रिस्टलस भी हैं, जो स्किन टोन को एक समान करते हैं, स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं, स्किन को ब्राइट व स्मूद बनाते हैं।
Written by Suman Sharma on Nov 26, 2021