यदि आपकी स्किन ऑयली, एक्ने प्रोन या फिर कोम्बिनेशन है, तो हम आपको बता दें कि आपके लिए क्ले मास्क बहुत फ़ायदेमंद है। क्ले मास्क आपके चेहरे से सारी धूल-मिट्टी व चिकनाहट को हटा देता है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि कौनसा क्ले मास्क लगाया जाए तो, Pond’s Bright Beauty Mineral Clay Mask. आपके लिए बेस्ट साबित होगा। इसमें 100% नेचुरल मोरक्कन मिनरल क्ले के लसाथ विटामिन बी3 के गुण भी हैं, जो स्किन को डीप क्लींज़ करता है और आपको देता है ऑयली व ग्लोइंग स्किन। अब आप ये तो जान ही चुके हैं कि कौनसा मास्क आपके लिए बेस्ट होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे लगाने का सही तरीका क्या है? चलिए, हम आपको बताते हैं कि इसे कैसे लगाया जाए कि आपको इसके गुणों का पूरा-पूरा फ़ायदा मिले।
- 01. शुरुआत करें एक्सफोलिएशन से
- 02. कुछ चीज़ों के साथ इसे मिक्स करें
- 03. सही तरीके से लगाएं
- 04. लिप्स और आई एरिया को करें नज़रंदाज़
- 05. अच्छी तरह से वॉश करें
01. शुरुआत करें एक्सफोलिएशन से

अब आप गंदगी वाली स्किन पर तो क्ले मास्क लगाएंगे नहीं, है न? आपके चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स आपके क्ले मास्क के बीच बाधा बन सकते हैं और पोर्स को क्लॉग कर सकते हैं। बेहतर होगा कि क्ले लगाने से पहले आप स्किन को एक्सफोलिएट कर लें, ताकि आपको इसके गुणों का पूरा फ़ायदा मिले।
02. कुछ चीज़ों के साथ इसे मिक्स करें

यदि आपकी एक्ने प्रोन स्किन है, तो क्ले मास्क में कुछ बूंदें सेब के सिरके (एप्पल साइडर विनगर) और पानी की मिला लें। यदि आप चाहते हैं कि क्ले मास्क लगाने के बाद आपकी स्किन ग्लो करे, तो पानी की जगह इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें। बस, अपनी स्किन टाइप जान लें और उसके अनुसार कोई चीज इसमें मिलाएं।
03. सही तरीके से लगाएं

क्ले मास्क लगाने का भी एक तरीका होता है, जो अगर न अपनाया जाए, तो इसे लगाने का कोई फ़ायदा नहीं होता। सबसे पहले तो आपको इसे एक सही तरीके के एप्लिकेटर से लगाया जाना चाहिए, यानी एक एंगल्ड ब्रश से, ताकि क्ले मास्क को स्मूद तरीके से लगाया जा सके। क्योंकि यदि आप उंगलियों से इसे लगाते हैं तो हो सकता है कि प्रोडक्ट आपके नाखूनों में फंस जाए। दूसरी बात, आप इसकी एक पतली लेयर लगाएं। यह जरूरी नहीं कि आप इसकी खूब सारी या बहुत मोटी-सी परत लगाएं, क्योंकि ऐसा नहीं है कि ज्यादा प्रोडक्ट लगाने से ज्यादा फ़ायदा होगा, बल्कि इससे आपकी स्किन ज्यादा ड्राय हो जाएगी। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो सिर्फ टी-ज़ोन पर ही इस मास्क को लगाएं।
04. लिप्स और आई एरिया को करें नज़रंदाज़

आपके लिप्स और आई एरिया बाकी स्किन की तुलना में बहुत सेंसिटिव होते हैं और जल्दी रिएक्शन होने की संभावना हो सकती है। इसके अलावा इन हिस्सों पर नेचुरल गलैंड्स नहीं होती, इसलिए क्ले मास्क लगाने से यहां रिएक्शन हो सकता है, खासतौर पर अगर आपने हाल ही में आईब्रोज़ और अपर लिप्स करवाएं है तो, साथ ही यदि ध्यान ना रखा जाए तो स्किन ड्राय भी हो सकती है।
05. अच्छी तरह से वॉश करें

लोगों का मानना है कि जब तक क्ले मास्क पूरी तरह से न सूख जाए, इस हटाना नहीं चाहिए, यह सही नहीं है। यह जरूरी नहीं कि चेहरे को तभी धोया जाए जब क्ले मास्क में सूखकर दरारें पड़ जाए, बल्कि जब यह स्किन पर चिपकने लगे और लगभग सूखने लगे, तब आप इसे निकाल सकते हैं। वरना आपकी स्किन ड्राय होने लगेगी। जब आप क्ले मास्क निकालें, तो ध्यान रखें कि निकालते समय मास्क से ही स्किन को एक्सफोलिएट कर लें। इसके बाद तौलिए से सर्क्युलर मोशन में स्क्रब करें, ताकि स्किन डीप क्लींज़ हो जाए।
Written by Suman Sharma on Aug 27, 2021