बात जब स्किन की आती है तो हम अपनी स्किन पर किसी भी नए प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले कई बार सोचते हैं। हम काफी रिसर्च करते हैं, रिव्यू पढ़ते हैं। हम बेहतर परिणाम पाने के लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं, खासतौर से जब बात फेस सीरम खरीदने की होती है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली फेस सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप हजार रुपये के अंदर की कीमत में आसानी से खरीद सकती हैं, तो? यकीन नहीं आटा तो पढ़ें ये लेख।

 

01. Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum

01. Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum

बाज़ारों में विटामिन सी सीरम के ढेर सारे विकल्प हैं, इसलिए सही सीरम चुनते समय आप कंफ्यूज हो सकते हैं। इसलिए, हम आपको दस महंगे सीरम के इस्तेमाल की जगह कुछ ऐसे सीरम बता रहे हैं, जो हमने पहले से ही परख लिए हैं। Lakmé 9to5 Vitamin C+ Facial Serum. उनमें से एक है। विटामिन सी के अहम स्रोत काकाडू प्लम से भरपूर यह सीरम एक ऐसा तत्व है, जो स्किन को नरिश करने के साथ ही मॉइस्चर भी करता है और स्किन की डलनेस को भी करता है। यही नहीं यह स्किन के टेक्सचर को भी इम्प्रूव करता है। यह स्किन को मुलायम, एक समान व कोमल बनाता है।

 

02. Pond’s Bright Beauty Spot-less Glow Serum

02. Pond’s Bright Beauty Spot-less Glow Serum

अपनी स्किन को और अधिक चमकदार बनाना चाहती हैं या निखार पाना चाहती हैं तो आपको Pond’s Bright Beauty Spot-less Glow Serum इस्तेमाल करने चाहिए। विटामिन बी 3, ह्यलुरॉनिक एसिड और ग्लुटा बूस्ट सी युक्त यह सीरम स्किन को स्मूद बनाने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करता है, साथ ही स्किन में निखार भी लाते हैं। इसमें की चिपचिपापन नहीं होता है। यह आपकी स्किन के लिए सुपर हाइड्रेटिंग है व आसानी से स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाता है।

 

03. Simple Booster Serum - 10% Niacinamide For Even Skin Tone

03. Simple Booster Serum - 10% Niacinamide For Even Skin Tone

अगर आपके पोर्स काफी बड़े हैं और उनमें प्रीमैच्योर एजिंग की समस्या दिख रही है तो Simple Booster Serum - 10% Niacinamide एक समान स्किन टोन देने के लिए बेहद अच्छा है। यह डर्मटोलॉजिकली टेस्टेड क्लीन सीरम है, यह एंटी एजिंग सुपरहीरो नियसिनामाइड व विटामिन बी 5 से भरपूर होता है और इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल, अल्कोहल, पैराबेन्स नहीं होते हैं और यह हर स्किन टाइप के लिए अच्छा है। यह आपकी स्किन के लिए बैरियर बनने का काम करता है, बड़े पोर्स को कम करता है और आपकी स्किन को एक समान बनाता है, जिससे आप हमेशा जवां नजर आएँगी।

 

04. Lakmé Absolute Hydra Pro Serum

04. Lakmé Absolute Hydra Pro Serum

ड्राई और डिहाइड्रेड स्किन होना कोई अच्छी बात नहीं है, इसलिए बेहतर होगा कि आप Lakmé Absolute Hydra Pro Serum स्तेमाल करें। यह हाइड्रेशन को बेहतर करता है। इसमें ग्लिसरीन, ह्यलुरॉनिक एसिड व पेंटाविटिन होता है, यह सीरम स्किन सेल्स तक पानी पहुंचाता है, जिससे आपकी स्किन मुलायम, हाइड्रेटेड, मॉइस्चराइज्ड, नरिश्ड व फ्रेश नजर आये।

 

05. Simple Booster Serum - 10% Hemp Seed Oil + B3 For Strong Skin Barrier

05. Simple Booster Serum - 10% Hemp Seed Oil + B3 For Strong Skin Barrier

इस सीरम में कोई भी हानिकारक केमिकल्स, परफ्यूम्स या कलर नहीं हैं, इसलिए  Simple Booster Serum - 10% Hemp Seed Oil + B3 आपकी स्किन के लिए इसलिए स्किन बैरियर का काम करेगा। हेम्प सीड ऑयल व विटामिन बी 3, यह सीरम स्किन इम्युनिटी को बढ़ाता है, कोलेजन डिग्रेडेशन से बचाता है व स्किन में जलन की परेशानी को भी कम करता है।