सीरम्स हर स्किन केयर रूटीन का एक खास हिस्सा बन गया है। और हो भी क्यों ना, इसमें ऐसे पावरफुल इंग्रेडिएंट्स हैं, जो कई तरह के स्किन प्रॉबलम्स से लड़ने के क्षमता रखते हैं। हालांकि, अधिकतर सीरम्स बहुत महंगे होते हैं कि लोग सोचते हैं कि इतनी छोटी- सी बॉटल के लिए इतनी ज्यादा कीमत चुकाना क्या सही है? लेकिन सच कहूँ तो यदि वो सीरम्स बेसिक स्किन केयर प्रॉडक्ट्स से कहीं ज्यादा महंगे हैं तो आपको इतनी ज्यादा कीमत देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे भी सीरम्स हैं, जो महंगे भी नहीं हैं और फ़ायदेमंद भी हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। हम आपके लिए लाए हैं भारत के कुछ ऐसे सीरम्स जो अपके बजट में आसानी से फिट हो सकते हैं। तो देर किस बात की, आज ही इन्हें ले आइए।
अनइवन स्किन टोन

यदि आपके मुंह के आस-पास की स्किन आपके चेहरे के रंग से मैच नहीं हो रही है, तो ऐसे आप अकेले नहीं हैं। अनइवन स्किन टोन होना एक बहुत आम समस्या है। सही सीरम से इस प्रॉब्लम का हाल ढूंढ जा सकता है। अनइवन स्किन टोन के लिए एक बजट फ़्रेंडली सीरम है Lakmé 9 to 5 Vitamin C+ Facial Serum । ककाडू प्लम (दुनिया में सबसे ज्यादा विटामिन सी का स्रोत) से भरपूर यह सीरम स्किन को एक्सफोलिएट करके स्किन में अनइवन स्किन टोन को सही करता है। यह स्किन बैरिएर को मज़बूत करता है और इसे स्किन प्रॉबलम्स से लड़ने के लायक बनाता है। जैसे- प्रीमेच्योर एजिंग, सन डैमेज और डलनेस से छुटकारा दिलाकर स्किन को ब्राइट और इवन बनाता है।
कीमत: ₹549
डार्क स्पॉट्स

एक्ने के कारण हुए दाग-धब्बों के कारण स्किन डल और बेजान लगने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक ब्राइट सीरम काम आता है। The Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Serum में है विटामिन बी 3 (जो स्किन बैरियर को मजबूत करता है), हेक्ज़िलरेसॉरसिनॉल (स्किन को इवन करता है), विच हेज़ल (स्किन को राहत देता है) और माइक्रो क्रिस्टलस (स्किन की पॉलीशिंग करता है), ताकि आपकी स्किन बने चमकदार और दाग-धब्बों रहित।
कीमत: ₹975
ड्राय और डल स्किन

ड्रायनेस ऐसी स्किन प्रॉब्लम है, जो आपकी स्किन कॉम्प्लेक्शन को डल बना देता है। कई बार तो मॉइश्चराइजर भी स्किन में गहराई तक जाकर स्किन को नमी नहीं दे पाता। बस, यहीं काम आता है सीरम। सीरम की कंसिस्टेंसी इसे स्किन में गहराई तक जाकर पोषण देने में मददगार साबित होती है। The Lakme Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum एक शानदार प्रोडक्ट है, जो हर तरह की स्किन प्रॉबलम्स का हल है। आर्गन ऑयल के गुणों से भरपूर यह ओवरनाइर ऑयल-इन सीरम न सिर्फ आपकी स्किन को पोषण देता है, बल्कि चेहरे पर एक हेल्दी ग्लो भी देता है।
कीमत : ₹975
एजिंग स्किन

सूर्य की यूवी किरणें और प्रदूषण के कारण स्किन समय से पहले मेच्योर होने लगती है। लेकिन एक एंटी एजिंग सीरम, जैसे- Ponds Age Miracle Double Action Serum को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप स्किन को रिपेयर कर सकते हैं और उम्र बढ़ने के संकेत को टाल सकते हैं। विटामिन बी 3 और रेटिनॉल युक्त यह सीरम झुर्रियों और फाइन लाइंस पर रातों-रात काम करता है और कई स्किन प्रॉबलम्स, जैसे- ड्रायनेस और स्किन टोन को ठीक करता है।
कीमत : ₹999
सवाल-जवाब:
1) क्या वाकई फेस सीरम्स फ़ायदेमंद हैं?
जी हां, फेस सीरम्स, कई स्किन केयर प्रॉडक्ट्स से ज्यादा बेहतर होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये शक्तिशाली इंग्रेडिएंट्स से बने होते हैं और खास स्किन प्रॉबलम्स को ध्यान में रखकर ही बनाए गए होते हैं।
2) सीरम यूज़ करने की सही उम्र क्या है?
जिस तरह हमारे आस-पास प्रदूषण आदि बढ़ते जा रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए 20 की उम्र के बाद ही सीरम्स लगाना शुरू कर देना चाहिए।
3) रोज़मर्रा के लिए कौनसा सीरम लगाना ठीक है?
विटामिन सी का सीरम रोज़मर्रा इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है। यह कई तरह की स्किन प्रॉबलम्स से लड़ता है और स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर को मज़बूत बनाता है, ताकि वह प्रीमेच्योर एजिंग, डार्क स्पॉट्स और अनइवन स्किन टोन जैसी समस्याओं से लड़ सके।
Written by Suman Sharma on Jun 22, 2021