हम इस बात पर बहुत यकीन करते हैं कि हर स्किन टाइप को एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है, ताकि वह हेल्दी व ग्लोइंग रहे। लेकिन तब क्या करें, जब आप को एक्ने, ब्लैकहेड्स या टैनिंग की समस्या हो। ज़ाहिर है कि आप ऐसा स्क्रब चुनेंगी, जो आपकी स्किन प्रॉब्लम से लड़ सके। हम इसी काम में आपकी मदद करने जा रहे हैं, यानी आपकी स्किन प्रॉब्लम के अनुसार सही स्क्रब के चुनाव में हम आपकी मदद करेंगे। तो आइए, जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

 

डल स्किन के लिए - Pond’s Bright Beauty Face Scrub

डल स्किन के लिए - Pond’s Bright Beauty Face Scrub

आपकी डल स्किन को फिर जीवित करने के लिए लगाएं Pond’s Bright Beauty Face Scrub विटामिन बी 3 और ई से भरपूर यह जेन्टल स्क्रब ब्लैकहेड्स हटाता है, धूल-मिट्टी व गंदगी निकालता है, सन टैन व डेड स्किन सेल्स को हटाता है, ताकि आपकी स्किन सॉफ्ट व ग्लोई लगे। इसके नियमित रूप से इस्तेमाल से आपकी स्किन टोन और टेक्सचर इंप्रूव हो सकता है।

 

ऑयल कंट्रोल के लिए - Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub

ऑयल कंट्रोल के लिए - Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub

स्किन में अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन से स्किन ऑयली व चिपचिपी हो जाती है, जो हमें कतई गँवारा नहीं है। विच हेज़ल, जिंक व थाइम से युक्त यह स्क्रब स्किन में अंदर गहराई तक जाकर उस धूल-मिट्टी, ऑयल व मेकअप को हटाता है, जो पोर्स को क्लॉग करते हैं और आपकी स्किन को स्मूद व क्लीयर बनाते हैं। Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub

 

टैनिंग के लिए - Lakmé Sun Expert De Tan Scrub

टैनिंग के लिए - Lakmé Sun Expert De Tan Scrub

यदि आपकी स्किन पर हुए जिद्दी टैन के कारण आपकी स्किन डल हो गई है और आप दिन में घर से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं, तो हमारे पास इसका परफेक्ट हल है और वो है- Lakmé Sun Expert De Tan Scrub. । इसके फॉर्मूला में है ओटमील और वॉलनट शेल पाउडर। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है, जो एक्सफोलिएटिंग द्वारा आपके पोर्स को गहराई में जाकर क्लीन करता है और डेड स्किन सेल्स व टैनिंग को निकालता है।

 

एक्ने के लिए - St. Ives Fresh Skin Apricot Face Scrub

एक्ने के लिए - St. Ives Fresh Skin Apricot Face Scrub

100% नेचुरल एक्सफोलिएंट्स से बना यह St. Ives Fresh Skin Apricot Face Scrub आपकी एक्ने समस्याओं का हल है। इस स्क्रब में मौजूद एप्रिकोट व वॉलनट एक्सट्रेक्ट्स आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल व धूल हटाता है और सीबम को जमने से बचाता है, जो कि एक्ने का एक बहुत बड़ा कारण हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पेराबेन्स नहीं है और यह हाइपोएलर्जेनिक व नॉन-कॉमेडोजेनिक है।

 

ब्लैकहेडस के लिए - Dermalogica Daily Superfoliant

ब्लैकहेडस के लिए - Dermalogica Daily Superfoliant

यदि आप ब्लैकहेडस व व्हाइटहेड्स् की समस्या से परेशान हैं, तो आप Dermalogica Daily Superfoliant पर भरोसा कर सकते हैं। यह नियसिनामाइड, रेड एलगी, तारा फ्रूट, एक्टिवेटेड चारकोल और स्किन को राहत देने वाले एएचए से भरपूर है। यह स्क्रब आपकी स्किन से एनवाएरोमेन्टल टॉक्सिन्स को हटाता है, जो ब्लैकहेडस होने का कारण होते हैं। यह स्किन को डीटऑक्सीफाय करता है और कॉलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है।