आई क्रीम ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे बहुत कम लोग अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं। आई क्रीम न सिर्फ आपके आई एरिया को मोइश्चराइज्ड रखता है, बल्कि कई प्रोब्लम्स, जैसे- डार्क सर्कल्स और पफ़ीनेस से भी बचाव करता है। इसलिए आई क्रीम की जगह सिर्फ मॉइश्चराइजर लगा लेने से आपको वो रिज़ल्ट नहीं मिलेगा, जो आप चाहते हैं। आपकी आंखों के आस-पास का एरिया बहुत नाज़ुक होता है और उसे ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है, जो आपको सिर्फ एक आई क्रीम से ही मिल सकता है।

आई क्रीम नियमित रूप से लगाने के अलाव यह भी ज़रूरी है कि इसे सही तरीके से लगाया जाय, ताकि आपको इसका पूरा फायदा मिले। यहाँ हम आपको बता रहे हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड, जिससे आप जान सकेंगी इसे लगाने का सही तरीका।

आई क्रीम लगाने का सही तरीका : स्टेप बाय स्टेप गाइड

स्टेप 01: एक कॉटन पैड पर जेंटल मेकअप रिमूवर लें, जैसे- Simple Kind to Skin Micellar Cleansing Water और इसे अपनी आईलिड पर रखें। 30 सेकंड तक ऐसे ही रखें, ताकि इस पर जमी गंदगी, तेल और मेकअप आदि निकाल जाय।


स्टेप 02: थोड़ा-सा (एक मटर के आकार का) Lakme Absolute Argan Oil Radiance Night Revival Eye Cream लें और इसे डॉट-डॉट के रूप में आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं। ध्यान रखे कि इसकी मात्रा ज़्यादा न लें, क्योंकि इसकी कम मात्रा ही अंडर आई एरिया के लिए काफी है।


स्टेप 03: अब अपनी रिंग फिंगर से प्रोडक्ट की स्किन पर मसाज करें। हल्के हाथों से दबाव देते हुए मसाज करें, ताकि आंखों के नीचे की नाज़ुक स्किन डैमेज न हो। अब क्रीम को अच्छी तरह स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाने दें। इसके बाद अब आप जो चाहे स्किन केयर प्रोडक्ट लगा सकती हैं।