बॉडी लोशन के कई हैं फायदे बस, फॉलो करें ये टिप्स

Written by Suman Sharma21st Jan 2022
बॉडी लोशन के कई हैं फायदे बस, फॉलो करें ये टिप्स

बॉडी लोशन हमारे बॉडी केयर रूटीन का एक बहुत अहम हिसा है, खासतौर पर सर्दियों में, जब स्किन और ज्यादा ड्राई हो जाती है। क्या आप जानते हैं कि बॉडी लोशन स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है। आप इसे शेविंग क्रीम से लेकर कई और रूपों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे आप इसे अन्य उपयोग में ला सकती हैं।

 

01. घरेलू स्क्रब बनाएं

04. बॉडी लोशन लगाने का एक शेड्यूल बनाएं

यदि आपके घर में एक्सफोलिएटर नहीं है, तो आप लोशन से एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में एक टीस्पून बॉडी लोशन लेना है और उसमें आधा कप शक्कर मिलाना है। इस स्क्रब में शक्कर एक एक्सफोलिएन्ट का काम करता है। जब शक्कर पूरी तरह लोशन में घुल जाए, इसे बॉडी पर लगाएं और स्किन पर सर्क्युलर मोशन में मसाज करें, ताकि स्किन पर जमी धूल, मिट्टी व गंदगी आदि निकल जाए।

 

02. शेविंग क्रीम के तौर पर

04. बॉडी लोशन लगाने का एक शेड्यूल बनाएं

लोशन आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ तो करता ही है, साथ ही यह शेविंग क्रीम का भी काम करता है और ब्लेड व स्किन के बीच एक स्मूद बैरियर का भी काम करता है। जब आप शेविंग कर लें तब एक कॉटन के कपड़े से क्रीम पोंछ लें और स्किन पर इससे मसाज करें, ताकि स्किन पर आए एक हेल्दी ग्लो।

 

03. वॉर्म स्किन पर लगाएं

04. बॉडी लोशन लगाने का एक शेड्यूल बनाएं

यदि आपकी स्किन ठंडी है, तो पहले एक गर्म तौलिए को पूरी बॉडी पर थपथपाएं और फिर लोशन लगाएं। इससे आपकी स्किन लोशन को अच्छी तरह से एब्ज़ोर्ब करेगी। इससे स्किन को मॉइश्चर भी अच्छी तरह मिलेगा। स्किन अच्छी तरह से लोशन को एब्ज़ोर्ब कर पाए, इसके लिए बॉडी को गर्म करना जरूरी है।

 

04. बॉडी लोशन लगाने का एक शेड्यूल बनाएं

04. बॉडी लोशन लगाने का एक शेड्यूल बनाएं

आपकी स्किन को लोशन का ज्यादा-से-ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए इसे सही समय पर लगाना बहुत जरूरी है। हम यह बिल्कुल नहीं दोहरा रहे हैं कि नहाने के बाद गीली स्किन पर लोशन लगाएं, बल्कि हम कह रहे हैं कि आप वर्कआउट से पहले, शेविंग के बाद, सोने से पहले, एक्सफोलिएटिंग के बाद और हाथों को सैनिटाइज़ करने के बाद भी बॉडी लोशन जरूर लगाएं।

Suman Sharma

Written by

Author at BeBeautiful
1272 views

Shop This Story

Looking for something else