सीरम ने स्किनकेयर की दुनिया में कुछ साल पहले धमाकेदार एंट्री की थी. बहुत जल्दी ही यह एक बेहद प्रभावशाली स्किनकेयर प्रॉडक्ट बन गया.
जानना चाहती हैं, क्यों? इसका कारण बेहद सिम्पल है-सीरम लाइटवेट होते हैं, अपने बेहद कॉन्सन्ट्रेटेड फ़ॉर्मूला के चलते झुर्री, बारीक़ लाइन्स, त्वचा का रूखापन, पिग्मेंटेशन आदि त्वचा समस्याओं पर बेहद कारगर होते हैं. सीरम के इस्तेमाल से त्वचा की संपूर्ण सेहत में उल्लेखनीय सुधार देखने मिलता है.
हालांकि फ़ेस सीरम का पूरा और सही फ़ायदा उठाने के लिए आपको अपनी त्वचा की समस्या के अनुसार सीरम का चुनाव करना चाहिए. बाज़ार में सीरम के असंख्य विकल्प मौजूद हैं, जिसके चलते सही सीरम का चुनाव बेहद मुश्क़िल हो गया है. पर आप चिंता न करें हमने आपकी मदद के लिए सीरम्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें यह बताने की कोशिश की है कि त्वचा की किस समस्या के लिए किस तरह के सीरम अच्छे होते हैं.
- हाइपरपिग्मेंटेशन
- झुर्रियां और बारीक़ लाइन्स
- रूखी और शुष्क त्वचा
- काले धब्बे
- नीरस और असमान रंगत वाली त्वचा
हाइपरपिग्मेंटेशन

हाइपरपिग्मेंटेशन एक बेहद आम स्किन प्रॉब्लम है, जिसमें मेलैनिन के अधिक प्रोडक्शन और कुछ अन्य कारणों के चलते त्वचा के कुछ पैचेज़ अधिक डार्क हो जाते हैं.
ऐसे में आपके सीरम में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स की अच्छी मात्रा होनी चाहिए और साथ ही त्वचा की रंगत को निखारनेवाले इन्ग्रीडिएंट्स की भी. ज़िंक ग्लायसिनेट और डर्मालॉजिका सी-12 प्योर ब्राइट सीरम /Dermalogica C-12 Pure Bright Serum त्वचा में झटपट समाकर हाइपरपिग्मेंटेशन का बेहतरीन इलाज करता है.
झुर्रियां और बारीक़ लाइन्स

समय से पहले त्वचा के उम्रदराज़ दिखने का प्रमुख कारण है सूरज की किरणों से होनेवाला नुक़सान. अगर आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक के लिए जवां रखना चाहती हैं तब आपको अपनी त्वचा को सूरज की किरणों से बचाना होगा और एसपीएफ़ की अच्छी मात्रा वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना होगा.
अपने नाइट टाइम स्किनकेयर रूटीन में एक ऐंटी-एजिंग सीरम को शामिल करते आप कोलैजन के प्रोडक्शन को बढ़ा सकती हैं, जिससे झुर्रियां और बारीक़ रेखाएं आपके पास तक नहीं फटकेंगी. डर्मालॉजिक मल्टीविटामिन पावर सीरम/ Dermalogica Multivitamin Power Serum एक ऐंटी-ऑक्सिडेंट रिच फ़ॉर्मूला है, जिसमें विटामिन ए, सी और ई की प्रचुर मात्रा मौजूद है. इससे बारीक़ लाइन्स कम होती हैं और त्वचा की इलैस्टिसिटी बढ़ती है.
रूखी और शुष्क त्वचा

बेहद रूखी और शुष्क त्वचा अतिरिक्त पोषण की मांग करती है. ऐसे में ऑयल-बेस्ट फ़ॉर्मूला वाला लैक्मे एब्सल्यूट आर्गन ऑयल रैडिएंस ओवरनाइट ऑयल-इन-सीरम/ Lakme Absolute Argan Oil Radiance Overnight Oil-in-Serum बेहतरीन विकल्प है. जब रात को आप सो रही होती हैं, तब यह त्वचा को गहराई तक जाकर पोषण देता है. इसे लगाने के बाद जब आप सुबह दमकती हुई हुई और स्मूद त्वचा के साथ उठेंगी.
काले धब्बे

यूवी रेज़, मुहांसों के निशान और उम्र बढ़ने के साथ आपकी त्वचा पर जगह-जगह काले धब्बे पड़ने लगते हैं. इन ज़िद्दी धब्बों को भगाने के लिए एक ऐसे फ़ॉर्मूला की ज़रूरत होती है, जो गहराई तक जाकर काम करे.
लैक्मे एब्सल्यूट परफ़ेक्ट रेडिएंस स्किन लाइटनिंग सीरम/ Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Lightening Serum, जिसमें वीटा-रिसोर्सिनॉल और प्रमुख विटामिन्स की भरपूर मात्रा है, त्वचा के काले धब्बों को हटाकर आपको दमकती त्वचा प्रदान करने में बेहद कारगर है.
नीरस और असमान रंगत वाली त्वचा

बंद रोमछिद्र आपकी त्वचा को नीरस, असमान रंगतवाली और आभाहीन बना देते हैं. आपको एक ऐसे फ़ेस सीरम की ज़रूरत होगी, जिसमें सौम्य एक्सफ़ोलिएटिंग इन्ग्रीडिएंट्स हों, ताकि त्वचा की मृत कोशिकाएं निकल जाएं और रोमछिद्रों को बंद करनेवाली अशुद्धियां साफ़ हो जाएं. लैक्मे एब्सल्यूट आइडियल टोन रिफ़ाइनिंग नाइट कॉन्सन्ट्रेट/ Lakmé Absolute Ideal Tone Refinishing Night Concentrate में मौजूद पाइनएप्पल फ्रूट एक्सट्रैक्ट त्वचा की ऊपरी परत की सौम्यता से साफ़ करता है. हर रात को इसे लगाने से त्वचा की नीरसता यानी डलनेस कम होती है और इन कारकों के ख़िलाफ़ त्वचा का क़ुदरती डिफ़ेंस मज़बूत होता है.
Written by Suman Sharma on Jul 19, 2020