जब बात आती है स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की, तो हमें लगता है, इसे लगाने में भला क्या गलत हो सकता है? ये तो एकदम बेसिक है और वैसे भी प्रोडक्ट के पीछे उन्हें इस्तेमाल करने के निर्देश तो दिए ही होते हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ स्किन केयर प्रॉडक्ट्स तब ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं, जब उन्हें एक निश्चित समय पर और एक खास तरीके से ही लगाया जाए। उदाहरण के तौर पर, जैसे कि बॉडी जेल खास गर्मियों में इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है। गर्मी में गाढ़ा लोशन आपकी स्किन को चिपचिपा बना सकता है।

जेल लाइटवेट होता है और स्किन में आसानी से चला जाता है, साथ ही यह हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है। खैर, बॉडी जेल को कैसे यूज़ किया जाए, यह जानना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आइए, जानते हैं इसकी एक कंप्लीट गाइड

 

बॉडी जेल कब लगाना चाहिए?

बॉडी जेल कब लगाना चाहिए?

बॉडी जेल को लगाने का सही समय है, जब आप नहाकर आते हैं और स्किन हल्की गीली होती है। यदि आप नहाने के 5 मिनट बाद ही बॉडी जेल या लोशन लगा लेते हैं, तो यह स्किन को हायड्रेट करने और ड्रायनेस से बचाने का काम ज्यादा बेहतर तरीके से करता है।

 

मुझे कितना बॉडी जेल लगाना चाहिए?

मुझे कितना बॉडी जेल लगाना चाहिए?

स्किन को पूरा पोषण मिल सके, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप सही मात्रा में जेल या लोशन लगाएं। हथेलियों पर एक अंगूर की साइज़ जितनी मात्रा में जेल लें और उसे दोनों हथेलियों के बीच हल्का-सा रगड़ें, ताकि इसमें गर्माहट आ जाए। अब दोनों हाथों से इसे स्किन पर मसाज करते हुए लगाएं। गर्दन से नीचे से होते हुए पैरों तक लगाएं। जो हिस्सा ज्यादा ड्राय है, जैसे- कोहनी और घुटने, वहां थोड़ा ज्यादा जेल लगाएं।

 

बॉडी जेल को लगाने का सही तरीका क्या है?

बॉडी जेल को लगाने का सही तरीका क्या है?

अब चूंकि आप जान गए हैं कि कब और कितना प्रोडक्ट यूज़ करना है, तो आप अब ये सोच रहे होंगे कि स्किन के लिए सही प्रोडक्ट क्या है? तो परेशान ना हों, हमारे पास आपके लिए प्रोडक्ट भी है। The Dove 48 Hrs Long Lasting Hydration Cooling Gel Creme आपको लंबे समय तक मॉइश्चराइज़ करता है और साथ ही कूलिंग इफेक्ट भी देता है। इसका पैराबेन-फ्री फॉर्मूला स्किन को डिहाइड्रेट नहीं होने देता है और यह हर तरह की स्किन के लिए उपयुक्त है।