क्या आप जानती हैं कि आपके और साफ़-सुथरी त्वचा के बीच क्या है? इस सवाल का जवाब है टोनर! जहां क्लेंज़िंग-टोनिंग-मॉइस्चराइज़िंग (सीटीएम) त्वचा की देखभाल का बहुत लोकप्रिय तरीक़ा है, वहीं इस रूटीन को अपनाते हुए कई युवतियां अक्सर टोनर के इस्तेमाल वाले स्टेप को छोड़ कर क्लेंज़िंग के बाद सीधे ही मॉइस्चराइज़िंग वाले स्टेप पर आ जाती हैं. ये त्वचा से जुड़ी वो सबसे बड़ी ग़लती है, जो आप अनजाने में कर रही हैं.

सौम्य, राहत पहुंचाने वाले टोनर को अपने रोज़ाना के स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाने के उससे कहीं ज़्यादा फ़ायदे हैं, जितना कि आप सोचती हैं. त्वचा के रोमछिद्रों को साफ़ करने से लेकर आपकी त्वचा के पीएच संतुलन को बरक़रार रखने तक और चेहरे से ऑइल व गंदगी के निशान हटाने से लेकर त्वचा को तरोताज़ा करने तक के काम करने वाले टोनर के महत्व को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. इसे स्किनकेयर वैनिटी किट का सबसे उपेक्षित प्रोडक्ट मान लिया गया है. पर टोनर के केवल वही फ़ायदे नहीं हैं, जो हमने ऊपर बताए हैं. आपको जान कर अचरज होगा कि टोनर आपके चेहरे की सूजन यानी पफ़ीनेस को कम करता है.

यहां हम आपको एक तरीक़ा बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा की सूजन को हमेशा के लिए अलविदा कहने के काम आएगा.  

toner to deal with puffy skin

सूजन कम करने का हथियार- टोनर को फ्रिज में रखें

चेहरे पर टोनर के इस्तेमाल के थोड़ी देर पहले इसे फ्रिज में रख दें. लगभग 10 मिनट इसे फ्रिज में रहने दें. तब तक अपने चेहरे को क्लेंज़र और फ़ेसवॉश की सहायता से क्लेंज़ कर लें. अब टोनर को फ्रिज से निकालें और एक कॉटन पैड पर लगा कर अपने चेहरे को पोछें.

इसका दूसरा विकल्प भी है. आप इस प्रोडक्ट यानी टोनर को आइस क्यूब ट्रे में डाल कर बर्फ़ की तरह जमा लें. इसके लिए आपको टोनर की बॉटल में से थोड़ा सा टोनर आइस क्यूब ट्रे में डालना होगा. जब यह जम जाए तो इस जमे हुए टोनर को निकाल कर अपने क्लेंज़ किए हुए चेहरे पर लगाएं. यह आपके चेहरे को राहत पहुंचाएगा. स्किन केयर रूटीन में टोनर के इस्तेमाल का यह तरीक़ा शामिल करें और ख़ुद देखें कि यह आपकी त्वचा को सूजन से कितनी राहत पहुंचाता है.

फ़ोटो: पिन्टरेस्ट