गर्मी और ह्यूमिडिटी से बचने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। एयर कंडीशन चलाते हैं, बॉडी पर बर्फ लगाते हैं, ठंडे पानी से नहाते हैं। लेकिन ये सब टेम्प्रेरी सोल्यूशन हैं। मॉनसून में गर्मी और ह्यूमिडिटी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में हमारे शरीर से पसीना आना खत्म ही नहीं होता और गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो जाती है। इस परेशानी का एक ही हल है और वो है जेल-बेस्ड बॉडी लोशन्स।

लाइट और नॉन ग्रीसी फॉर्मूला जो नॉन स्टिकी और जेल-बेस्ड लोशन्स हो, इस समस्या का हल है। अब बात आती है कूलिंग एजेंट की, तो आपको यहीं ये खयाल रखने की जरूरत है कि आप ऐसा बॉडी लोशन्स खरीदें, जिसमें कूलिंग एजेंट जरूर हों। आपकी स्किन 70% इसे एब्ज़ोर्ब करता है। हम आपको बताते हैं कि आपको अपने बॉडी लोशन्स में कौनसे कूलिंग एजेंट का खयाल रखना चाहिए।

 

मेन्थोल

मेन्थोल

जैसे ही हम मेन्थोल शब्द सुनते हैं, हमारे दिमाग में सबसे पहला शब्द आता है- बर्फ जैसी ठंडक। एक ऐसा इंग्रेडिएंट, जो किसी भी प्रोडक्ट का कूलिंग सेन्सेशन होता है, फिर चाहे वो च्युइंगम हो या टूथपेस्ट, मेन्थोल एक बेहतरीन स्किन केयर इनग्रेडिएंट है। अब आप जानना चाहेंगे कि मेन्थोल-बेस्ड बॉडी लोशन के लिए हमारी राय क्या है? The Vaseline Ice Cool Hydration Lotion. । नॉन स्टिकी, लाइटवेट फॉर्मूला जो स्किन को -3ºC तक कूल करता है। यह स्किन को हायड्रेट, नरिश करने के साथ तुरंत कूल करता है। यह कूलिंग मॉइश्चराइज़र गरम और हयूमिड मौसम के लिए परफेक्ट है।

 

ककड़ी

ककड़ी

ककड़ी सिर्फ फेशियल करने के समय आंखों पर रखने के ही काम नहीं आती, बल्कि इसका कूलिंग और सूदिंग इफेक्ट स्किन को रिलैक्स करता है। मॉनसून में ककड़ी बहुत कमाल का काम करती है। मिनरल्स और विटामिन ए, बी, सी और ई से भरपूर ककड़ी स्किन के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है।

 

एलो वेरा

एलो वेरा

एलोवेरा के फायदे अनगिनत हैं और उनमें से एक है इसका कूलिंग एजेंट होना। इस इनग्रेडिएंट का स्किन पर सूदिंग, टोंनिंग और कूलिंग इफेक्ट होता है। इसलिए हम चाहेंगे कि आप Vaseline Aloe Moisturizing Gel . जरूर ट्राय करें। इसके मॉइश्चराइजिंग जेल में 100% प्योर एलोवेरा एक्सट्रैक्टस होता है। इसके अलावा वैसलिन जेली का माइक्रोड्रोलेट्स स्किन में मॉइश्चर को बरकरार रखता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी होती है। यह एक कूलिंग मेंथोल भी है।