महामारी और सेल्फ क्वारंटीन ने बहुत कुछ बदल दिया है, हमारी ज़िंदगी, हमारे काम करने का तरीका और भी बहुत कुछ। अब घर से बाहर निकलने के बजाय घर बैठकर ही काम करना हमारी मजबूरी बन गई है। घर का सामान भी हम ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं, यानी मुश्किल से ही घर से बाहर निकलने का मौका मिल पाता है। इन सबसे हमारा स्किन केयर रूटीन भी प्रभावित हुआ है। जहां कुछ लोग अपने स्किन केयर रूटीन को लेकर जागरूक हो गए हैं, वहीं कुछ लोग इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। ऐसे में स्किन केयर रूटीन का जो सबसे खास हिस्सा है, यानी सनस्क्रीन, इसे लगाने की ज़रूरत किसी को महसूस नहीं होती है। जबकि सनस्क्रीन आपको तब भी लगाना चाहिए, जब आप घर में होती हैं। क्यों? आइये, हम विस्तार से इसका कारण समझाते हैं।

 

01. घर में भी आपकी स्किन को यूवी किरणों नुकसान पहुंचा सकती हैं

01.  घर में भी आपकी स्किन को यूवी किरणों नुकसान पहुंचा सकती हैं

यह जानकर शायद आपको आश्चर्य हो, लेकिन यदि आपके घर में दिनभर सूर्य की रोशनी अच्छी तरह से आती है, तो आपकी स्किन रिस्क पर है। अधिकतर घरों में खिड़कियों में जो कांच लगे होते हैं, वो यूवीबी रेज़ को तो रोक सकते हैं, लेकिन यूवीए किरणों को नहीं, जिससे स्किन पर बढ़ती उम्र के संकेत नज़र आने लगते हैं।

ये किरणें स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को नुकसान पहुंचाती है। यदि आप काम करते समय खिड़की के पास बैठती हैं, जिससे नेचुरल लाइट अंदर आती है, तो आपको अपने डेली रूटीन में सन प्रोटेक्शन की ज़रूरत है। एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम फॉर्मूला, जैसे- Dermalogica Solar Defense Booster SPF 50 लगाएं, जो यूवीए और यूवीबी किरणों को ब्लॉक कर सकती है, जिससे स्किन प्रोब्लम्स, जैसे- सनस्पोट्स और स्किन का डार्क होना जैसी समस्याएं होती है। यह प्रोडक्ट ग्रीन टी और अंगूर के बीज के एक्सट्रैक्ट से बना है और लाइटवेट भी है।

 

02. स्किन केयर रूटीन को बेहतर करने के लिए ज़रूरी है सन प्रोटेक्शन

02.  स्किन केयर रूटीन को बेहतर करने के लिए ज़रूरी है सन प्रोटेक्शन

स्किन केयर रूटीन के लिए ज़रूरी है सनस्क्रीन, जिसमें हो रेटिनोल और एएचए। यदि आप अपने रूटीन में विटामिन सी यूज़ करते हैं, तो सन प्रोटेक्शन और भी ज़रूरी हो जाता है।

घर पर सनस्क्रीन न लगाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह बहुत हैवी और चिपचिपा है। इसीलिए, सही फॉर्मूला चुनना ज़रूरी है, जैसे- Dermalogica Oil Free Matte SPF 30 स्किन पर चमकता नहीं है और एक्ने प्रोन स्किन का खयाल भी रखता है। यह ज़िंक ग्लूकोनेट, कैफीन, नियसिनमाइड, बायोटिन और यीस्ट एक्सट्रैक्ट से बना है। इसका शीयर टेक्सचर रोज़ाना लगाने में आसान है।

 

03. सनस्क्रीन आपकी स्किन को ब्लू लाइट के डैमेज से बचाता है

03.  सनस्क्रीन आपकी स्किन को ब्लू लाइट के डैमेज से बचाता है

लॉकडाउन ने हमारी ज़िंदगी को गैजेट्स के इर्द-गिर्द क़ैद कर के रख दिया है। इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स से ब्लू लाइट निकलती है, जो हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में एकमात्र सनस्क्रीन ही है, जो आपकी स्किन को बेजान होने से बचा सकता है।

ब्लू लाइट से स्किन को नुकसान न हो, इसके लिए Dermalogica Prisma Protect SPF 30 आपके लिए परफेक्ट है। यह प्रोडक्ट आपके दिन भर ब्लू लाइट से सामना करने के बावजूद आपकी स्किन टोन को समान रखता है। तो अब आप समझ गए होंगे कि घर में रहते हुए भी सनस्क्रीन लगाना कितना ज़रूरी है। वैसे आप लकी हैं, क्योंकि Dermalogica आपको दे रहा है 15% ऑफ, जो 2 मई तक वैध है।

तो आज ही अपना फेवरेट Dermalogica sunscreen ऑर्डर करें। ध्यान रहे कि यह कोड BeBe15 यूज़ करना न भूलें।