जब हम अपने उम्र के 20 वें साल में थे, तब हमें टोनर्स का कॉन्सेप्ट समझ में आया। फिर हमने पाया कि टोनर्स में एल्कोहल-बेस्ड एस्ट्रिन्जेन्ट है, जो सिर्फ आपकी स्किन को ड्राय करता है, भले ही हमारी स्किन कितनी ही ऑयली क्यों न हो और इसकी वजह से हमें कितने ही पिंपल्स क्यों न हुए हों। इन सब चीजों के कारण हम भ्रमित हो जाते हैं। यानी अब तक हमने टोनर्स से सिर्फ नफरत की है। हालांकि कुछ टोनर्स हैं, जो हर तरह की स्किन की समस्या को हल कर देते हैं, चाहे फिर वो ऑयली स्किन हो या सेंसिटिव। हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ बेस्ट टोनर्स जो हर तरह की स्किन के लिए परफेक्ट है।

 

यदि आपकी स्किन ऑयली है…

यदि आपकी स्किन ऑयली है…

तो आपके लिए बेस्ट है The Lakmé Absolute Pore Fix Toner स्किन को ड्राय बनाने वाला और एल्कोहल-बेस्ड टोनर्स को तो आप भूल ही जाएं, क्योंकि इसमें है विच हेज़ल जो फ्री रेडिकल्स को आपके चेहरे पर न्यूट्रलाइज़ कर देते हैं, साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज़ करके ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करते हैं। वहीं इसमें मौजूद लेवन्डर आपकी स्किन के पोर्स को टाइट करता है और आपके चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को भी कंट्रोल करता है। यह एल्कोहल-फ्री टोनर आपकी स्किन को रिफ्रेश करता है, गंदगी को हटाता है और पोर्स को टाइट करता है, यानी आपकी ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट।

 

यदि आपकी स्किन ड्राय है...

यदि आपकी स्किन ड्राय है...

तो भी आपको टोनर की ज़रूरत है और आप ये बात जानते हैं। है न? आपको ज़रूरत है Dermalogica Antioxidant Hydramist की, जो ड्राय स्किन को हाएड्रेट करता है, स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है और स्किन में कसाव लाता है। इस टोनर में मौजूद व्हाइट टी स्किन को राहत देता है और उसे डैमेज से बचाता है, वहीं बम्बू और पी एक्सट्रैक्ट्स हयालूरोनिक एसिड के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे स्किन हाएड्रेटेड रहती है।

 

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो...

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो...

शायद आप अब तक टोनर्स लगाने से डरते होंगे, लेकिन यकीन मानिए, अब ऐसा नहीं होगा। The Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह स्किन के नेचुरल पीएच लेवल को फिर से लौटाता है और स्किन को राहत देता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है, जलन को कम करने वाला कैमोमाइल और विच हेज़ल है, साथ ही हाएड्रेटिंग प्रो विटामिन बी 5 और राहत देने वाला एलन्टॉइन है, जो इसे सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट बनाता है।