जब आपको अपने लिए मॉइस्चराइज़र चुनना हो तो यह बड़ा ही आसान सा काम लगता है, लेकिन यह काम सावधानी से करें, इसमें कोई ग़लती न करें. यदि आपने ग़लत फ़ार्मूला या इन्ग्रीडिएंट वाला मॉइस्चराइजर चुन लिया तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. क्योंकि यह आपकी त्वचा को फ़ायदा पहुंचाने की जगह नुक़सान पहुंचा सकता है. हमें पता है कि अब आपको लग रहा होगा कि मॉइस्चराइजर का चुनाव इतना आसान भी नहीं है, है ना?

कोई बात नहीं, हम इसे आपके लिए आसान बना देंगे. फिर चाहे आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑइली हो, रूखी (ड्राइ) हो या संवेदनशील यानी सेंसिटिव हो. यहां पेश है हर तरह की त्वचा के लिए मॉइस्चराइज़र चुनने की संपूर्ण गाइड.

the right moisturiser for your skin type

रूखी त्वचा

रूखी यानी ड्राइ त्वचा वाली युवतियों को तो मॉइस्चराइज़िंग के स्टेप को कभर मिस करना ही नहीं चाहिए. अपनी त्वचा को ऐसी क्रीम से पोषित करें, जो गहराई से और लंबे समय तक आपकी त्वचा को नम बनाए रखे. यदि आपकी त्वचा भी रूखी है तो अपने लिए ऐसा मॉइस्चराइजर चुनें, जिसमें हाइड्रेटिंग इन्ग्रीडिएंट्स हों और जिसका फ़ॉर्मूला चिकनाई वाला हो.

बीब्यूटिफ़ुल सुझाव: वैसलीन डीप रीस्टोर मॉइस्चराइज़िंग क्रीम/Vaseline Deep Restore Moisturizing Cream

the right moisturiser for your skin type

तैलीय त्वचा

यदि आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑइली है तो आप जानती ही होंगी कि आपको हल्के (लाइटवेट), नॉन-ऑइली मॉइस्चराइजर की ज़रूरत है, जो आपके चेहरे पर किसी भी तरह का तेल न छोड़े. ऑइली त्वचा के लिए जेल फ़ॉर्मूला सही रहता है. नॉन-कोमोडेजेनिक मॉइस्चराइज़र लें, ताकि यह आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद न करने पाए.

बीब्यूटिफ़ुल सुझाव:  पॉन्ड्स सुपर लाइट जेल ऑइल फ्री मॉइस्चराइज़र/Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser

 

मिलीजुली त्वचा

मिलीजुली त्वचा

मिलीजुली यानी कॉम्बिनेशन त्वचा वालों के चेहरे पर रूखे और तैलीय दोनों ही तरह के हिस्से होते हैं. ऐसे में आप वह मॉइस्चराइज़र चुनें जो दोनों ही तरह की त्वचा पर काम करता हो. ऐसा ऑइल-फ्री लाइट मॉइस्चराइज़र, जो आपकी त्वचा पर मौजूद रूखे हिस्सों को हाइड्रेट करे और तैलीय हिस्सों का संतुलित रखे.

बीब्यूटिफ़ुल सुझाव: डर्मैलॉजिका ऐक्टिव मॉइस्ट/Dermalogica Active Moist

the right moisturiser for your skin type

संवेदनशील त्वचा

यूं तो कोई भी स्किनकेयर प्रोडक्ट चुनते समयआपको बहुत सजग रहने की ज़रूरत है, पर मॉइस्चराइजर चुनते समय ख़ास ध्यान दें. एक भी इन्ग्रीडिएंट गलत हुआ तो आपके चेहरे पर चकत्ते आ सकते हैं, एलर्जी हो सकती है या मुहांसे भी हो सकते हैं. अत: सावधानी रखते हुए ऐसा मॉइस्चराइज़र चुनें, जिसमें कठोर केमिकल्स, पैराबीन्स, ख़ुशबू, साबुन और ऐल्कहॉल ना हो. सौम्य फ़ॉर्मूला वाला ऐसा मॉइस्चराइज़र चुनें, जो ख़ासतौर पर संवेदनशील त्वचा के लिए बनाया गया हो.

बीब्यूटिफ़ुल सुझाव: सिंपल काइंड टू स्किन हाइड्रेटिंग लाइट मॉइस्चराइज़र/Simple Kind To Skin Hydrating Light Moisturiser

the right moisturiser for your skin type

 सामान्य त्वचा

सामान्य यानी नॉर्मल त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर चुनते समय अपनी त्वचा की समस्याओं के बारे में सोचें और ऐसा मॉइस्चराइज़र चुनें, जो इन समस्याओं का समाधान करता हो. चूंकि आपकी त्वचा न तो बहुत तैलीय है और ना ही बहुत रूखी तो आप ऐसा मॉइस्चराइज़र चुनें, जिसका असर लंबे समय तक रहता हो और जो आपकी त्वचा को सेहतमंद व चमकदार बनाए.

बीब्यूटिफ़ुल सुझाव: लैक्मे पीच मिल्क सॉफ़्ट क्रीम मॉइस्चराइज़र/Lakmé Peach Milk Soft Creme Moisturiser