इसमें कोई शक़ नहीं है कि जब बात स्किन केयर इशू की आती है, तो फ़ेस मास्क से बेहतर कुछ नहीं हो सकता, लेकिन असली समस्या तब आती है, जब बात अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क चुनने की हो, क्योंकि मार्केट में मास्क की इतनी सारी वेरायटीज़ हैं कि आप कन्फ्यूज़ हो जाएंगे।

लेकिन आपको फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं, हम जो हैं, आपकी समस्या का हल निकालने के लिए। हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तव में क्या फ़र्क है क्ले, शीट और पील ऑफ मास्क में, ताकि आप अपनी स्किन की ज़रूरत के अनुसार सही मास्क चुन सकें।

 

क्ले मास्क

क्ले मास्क

यदि आपकी स्किन ऑयली है या ऐसी स्किन है, जिस पर ऐक्ने जल्दी हो जाते हैं तो क्ले मास्क आपकी समस्या का सही समाधान है। क्ले मास्क में जो मिनरल्स होते हैं, वो स्किन से अतिरिक्त ऑयल, धूल और गंदगी को स्किन की गहराई में जाकर एब्ज़ोर्ब कर लेता है। ये स्किन से गंदगी को बाहर निकालता है। इसके लगातार इस्तेमाल से यह धीरे-धीरे पोर्स को छोटा बना देता है।

बीबी सलाह: Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask

 

शीट मास्क्स

शीट मास्क्स

शीट मास्क काफी चलन में है और क्यों न हो इसके फ़ायदे भी तो बहुत हैं। सबसे ख़ास बात यह ही ये मास्क हर टाइप की स्किन के लिए उपयुक्त है। यह आपकी स्किन को नर्म व मुलायम बनाता है और उसे पोषण देता है। यह स्किन को तुरंत हाइड्रेट करता है और स्किन प्रोब्लम्स, जैसे- ऐक्ने और डलनेस आदि से लड़ता है। यह लगाने में भी आसान है और क्वालिटी में भी बेहतरीन है।

बीबी सलाह: Pond's Skin Brightening Serum Mask With Vitamin E & Niacinamide

 

पील ऑफ मास्क्स

पील ऑफ मास्क्स

क्लॉग्ड स्किन डल और बेजान लगती है। स्किन को डीप क्लींज़ करना है और वो भी घर बैठे तो पील ऑफ मास्क से बेहतर और क्या हो सकता है। यह आप खुद ही आसानी से फ़ेस पर लगा सकते हैं। ये मास्क आपके पोर्स से गंदगी बाहर निकालते हैं, डेड स्किन हटाते हैं और स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करते हैं।