जिस तरह सर्दियों में आपको लगता है कि बस गर्म-गर्म चाय पर चाय पिए जाओ, उसी तरह हमारी स्किन को भी बार-बार मॉइश्चराइज़ेशन की जरूरत होती है। ठंडी हवा स्किन से नेचुरल ऑयल छीन लेती है, जो कि एक हेल्दी स्किन बैरियर को मेंटेन करने के लिए जरूरी है। अब, जब आपने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल ही लिए हैं, तो क्यों न स्किन के लिए भी कुछ सोच लें। हम आपको यह सलाह बिल्कुल नहीं देंगे कि हर थोड़ी देर में खुद को बॉडी लोशन से सराबोर कर लें। हम आपको बता रहे हैं 5 बेस्ट बॉडी लोशन के बारे में, जिससे आप सर्दियों में अपनी स्किन को नरम व मुलायाम बनाए रख सकते हैं।

 

01. Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Soothe Body Lotion

01. Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Soothe Body Lotion

सर्दियों में स्किन को चाहिए बहुत ज्यादा पोषण और इसके लिए आप आंख मूंदकर Love Beauty & Planet Natural Argan Oil & Lavender Soothe Body Lotion पर भरोसा कर सकते हैं। यह शुद्ध मोरक्कन आर्गन ऑयल और ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल से बना है, जो स्किन को 24 घंटे तक मॉइश्चराइज्ड रखता है। इसमें हाथ से कैट हुए फ्रेंच लैवेंडर हैं, जो एक बहुत ही बढ़िया खुशबू देते हैं। यह पेराबेन्स, आर्टिफ़िशियल खुशबू, डाई आदि से मुक्त है। यह PETA से सर्टिफाइड क्रूएल्टी फ्री और वीगन है।

 

02. Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion

02. Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion

Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion में इतने गुण हैं कि यह हमारी बेस्ट बॉडी लोशन की लिस्ट में हमार फेवरेट है। वैसलिन जेली के माइक्रोड्रॉपलेट्स और शुद्ध ओट्स एक्सट्रैक्ट्स से बना यह लोशन बहुत ज्यादा रूखी स्किन वालों के लिए परफेक्ट है, क्योंकि यह बहुत लंबे समय तक स्किन को मॉइश्चराइज्ड रखता है। यह चिपचिपाहट रहित है और लाइट वेट है। सर्दियों में ड्राय स्किन के लिए इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है।

 

03. St. Ives Naturally Softening Coconut & Orchid Body Lotion

03. St. Ives Naturally Softening Coconut & Orchid Body Lotion

100% नेचुरल मॉइश्चराइज़र, जैसे क्रीमी कोकोनट मिल्क और इंडियन ऑर्किड से बना St. Ives Naturally Softening Coconut & Orchid Body Lotion में वह सब है, जो इस सर्दियों में स्किन के सुरक्षा के लिए जरूरी है। इसमें पेराबेन्स नहीं है और इसका चिपचिपाहट रहित फॉर्मूला कड़कड़ाती ठंड में भी स्किन को नरम व मुलायम बनाए रखता है। कोकोनट मिल्क स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है और नरम बनाता है, वहीं ऑर्किड स्किन को सिल्क जैसा बनाता है।

 

04. Dove Supple Bounce Body Lotion

04. Dove Supple Bounce Body Lotion

सिल्क जैसी मुलायाम त्वचा चाहती हैं, तो इस सर्दियों में लगाएं Dove Supple Bounce Body Lotion इसे अपनी पूरी बॉडी पर लगाएं, ताकि ड्राय व डल स्किन से छुटकारा मिले। न्यूट्रीडिओ और मॉइश्चर लॉक टेक्नोलॉजी से बना यह लोशन स्किन को पूर्ण पोषण देता है और इसे नरम व मुलायम बनाता है।

 

05. Lakmé Peach Milk Moisturizer Body Lotion

05. Lakmé Peach Milk Moisturizer Body Lotion

यदि आप एक लाइटवेट और चिपचिपाहट रहित बॉडी लोशन चाहते हैं, जो आपकी स्किन को ऑयली या डल न बनाए तो Lakmé Peach Milk Moisturiser Body Lotion आपके लिए ही बना है। पीच मिल्क एक्सट्रैक्ट्स, विटामिन सी और ई फॉर्मूला के साथ यह बॉडी लोशन स्किन को एक समान टोन देता है और सॉफ्ट बनाता है।