सर्दियों का मौसम और सर्द होता चला जा रहा है। हमें कड़कड़ाती सर्दी को झेल रहे हैं और इसका सीधा असर हमारी स्किन पर भी नजर आ रहा है। इस मौसम में ह्यूमिडिटी की कमी होने के कारण आपकी स्किन पर इसका सीधा असर हो रहा है और जिससे स्किन ड्राई हो रही है और स्किन में खुजली की परेशानी भी बढ़ रही है। ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण आपकी स्किन भी बूरी तरह प्रभावित होती है। लेकिन यह वक्त एक दूसरे को डराने का नहीं है, बल्कि जरूरी है कि आप कुछ ऐसे तरीके अपनाएं, जिससे इस सीजन में आपकी स्किन में कोई परेशानी न हो और आपकी स्किन ड्राई और पपड़ीदार यानी फ्लेकी स्किन नजर न आये।
- हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल
- बॉडी लोशन
- अपने हाथों को मॉइस्चराइज करना न भूलें
- मिसलर वॉटर क्लीनर
- ऐसे फैब्रिक्स न पहनें जो ठंड के मौसम में आपकी स्किन के लिए अच्छे नहीं है
हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल

ठंड के मौसम में बेहद जरूरी है कि आपकी स्किन को मॉइस्चर दिया जाये। इसके लिए आप ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाएं, जो कि अल्ट्रा हाइड्रेटिंग हैं। इसके अलावा आपको कुछ ओवर नाइट मास्क की जरूरत है, जैसे Lakmé Absolute Hydra Pro Overnight Gel. आपके लिए उपयुक्त होगा। आपकी स्किन रात में खुद को रिपेयर करती है और एक ओवरनाइट मास्क न केवल आपको इस परेशानी में आराम दिलाता है, बल्कि आपकी स्किन मॉइस्चर के स्तर को भी बूस्ट करता है, साथ ही आपकी स्किन को हाइड्रेटेड व बेबी सॉफ्ट रखता है।
बॉडी लोशन

स्किन केयर में ठंड के मौसम में लोशन रखना एकदम जरूरी है। आपको हर दिन कम से कम दिन में दो बार स्किन पर लोशन लगाना ही चाहिए। खासतौर से अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप Vaseline Intensive Care Deep Moisture Body Lotion लगाएं, यह आपकी स्किन की ड्राइनेस को खत्म करता है, साथ ही उसे हेवी या चिपचिपा भए नहीं बनाता। आप जैसे ही शावर लेकर या नहा कर निकलती हैं, अपनी पूरी स्किन पर नेचुरल मॉइस्चर जरूर लगा लें।
अपने हाथों को मॉइस्चराइज करना न भूलें

आप अपने चेहरे को कई सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाती हैं। लेकिन आप कभी अपने हाथों पर ध्यान नहीं देती हैं, जबकि आपके हाथ साबुन वाले पानी में, सैनेटाइजर के कारण और ठंडी हवा के कारण काफी जल्दी ड्राई हो जाते हैं। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने हाथों पर हैंड क्रीम का इस्तेमाल करती रहें। Lakmé Hand and Nail Cream की खुशबू कमाल की है और हम आपको इसे इस्तेमाल करने की जरूर राय देंगे। यह आवाकाडो, मलबेरी, मैचा और पोमेलो जैसे सुपरफूड से युक्त क्रीम है और आपकी स्किन में बेहद अच्छे से ब्लेंड हो जाती है और आपकी स्किन को चिपचिपेपन से बचाती है। धोने के बावजूद यह आपके हाथों को मॉइस्चराइज रखती है।
मिसलर वॉटर क्लीनर

मिसलर वॉटर स्किन पर जमी जो भी गंदगी व शुद्धियाँ होती है उसे क्लींज करता है, साथ ही यह स्किन से नेचुरल ऑयल्स भी नहीं निकालता है। Simple Kind To Skin Micellar Cleansing Water ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए परफेक्ट है। यह स्किन लविंग तत्वों से भरपूर है, साथ ही इसमें प्लांट्स एक्सट्रैक्ट्स हैं, यह अल्कोहल फ्री क्लींजर है, जो स्किन को कुछ ही सेकेंड्स में, अच्छी तरह रिहाइड्रेट करता है और पूरी तरह से क्लींजिंग करता है।
ऐसे फैब्रिक्स न पहनें जो ठंड के मौसम में आपकी स्किन के लिए अच्छे नहीं है

ऐसे कपड़ें, जो आपकी स्किन में जलन या खुजली की परेशानी करें, खासतौर से सिंथेटिक कपड़े न पहने। आपको कम्फर्टेबल कॉटन बेस्ड कपड़ें पहनने चाहिए, ताकि आपको टेक्सटाइल डर्मैटिटिस की परेशानी न हो।
Written by Suman Sharma on Jan 08, 2022