ये 5 टिप्स अपनाकर आप गर्मियों में भी रह सकती है महकी-महकी
Written by Suman SharmaMay 24, 2021
गर्मी का मौसम आते ही पसीना परेशान करने लगता है और उससे भी ज्यादा परेशानी तब होती है, जब शरीर से पसीने की दुर्गंध आने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप खूब सारा परफ्यूम लगाते हैं, लेकिन यह समस्या का समाधान बिल्कुल नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिससे आप दुर्गंध से छुटकारा पा सकती हैं और रह सकती हैं दिनभर महकी-महकी।
क्या आप जानती हैं कि हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज्ड स्किन में खुशबू ज्यादा देर तक टिकती है, जबकि ड्राय स्किन के साथ ऐसा नहीं हो पाता? इसका मतलब ये है कि आपके फ्लोरल परफ्यूम और डियोड्रेंट की खुशबू तब और ज्यादा देर तक टिकेगी, जब स्किन पर पहले मॉइश्चराइजर लगाया गया हो। तो यदि आप गर्मियों में भी खुशबू से महकती रहना चाहती हैं, तो रोज़ाना एक लाइटवेट, चिपचिपाहट रहित मॉइश्चराइजर लगाएं।
गर्मियों में जरूरी होता है कि आपकी स्किन सांस ले पाए, लेकिन अक्सर खास गर्मियों के लिए बने कपड़ों में सिंथेटिक या नायलॉन फैब्रिक यूज़ किया जाता है, जिससे स्किन सांस नहीं ले पाती। बेहतर होगा कि आप नेचुरल फैब्रिक चुनें, जैसे- कॉटन, लिनेन और सिल्क। ये पसीने को सोख लेते हैं और आपके शरीर से गर्मी बाहर निकल जाती है।
03 . अल्कोहल फ्री डियोड्रेंट चुनें
गर्मियों में खुद के लिए डियोड्रेंट चुनते हुए ध्यान रखें कि यह अल्कोहल और पैराबेन फ्री हो। एल्कोहल स्किन को ड्राय करता है, जिससे स्किन पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं और शरीर से दुर्गंध आने लगती है। बेहतर होगा कि आप जेन्टल फार्मूला और नरिशिंग डियोड्रेंट यूज करें, जो आपको दिनभर ताजगी दे,
Written by Suman Sharma on May 24, 2021