विंटर स्किन केयर एसेंशियल्स बाकी किसी भी मौसम के स्किन केयर एसेंशियल्स की तुलना में इस बात पर अधिक फोकस करते हैं कि इन प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन को ज़्यादा से ज़्यादा मॉइश्चर मिल सके और हाइड्रेट हो सके। इसकी वजह है कि लिपिड बैरियर आपकी स्किन को ठंड के मौसम नुकसान और हवा में ह्यूमिडिटी की कमी से बचाता है। ऐसे मौसम में स्किन लगातार हवा में नमी खोती जाती है और इसकी वजह से स्किन ड्राई होती जाती है, जिससे खुजली, रैशेज़ की भी परेशानी हो जाती है। लेकिन ऐसे में केवल हैवी क्रीम्स पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है, आपको एक अच्छा स्किन केयर रूटीन की ज़रूरत होगी, ताकि आप ठंड के मौसम से होने वाली स्किन प्रॉब्लम को मात दे सकें। तो यहां हम कुछ ऐसे ही विंटर एसेंशियल प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं।

 

1. हाइड्रेटिंग क्लींज़र

1. हाइड्रेटिंग क्लींज़र

क्लींज़िंग के दौरान आपकी स्किन से नेचुरल ऑयल निकलते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप एक माइल्ड और जेंटल क्लींज़र का उपयोग करें, ताकि आपका चेहरा ज़रूरत से ज़्यादा ड्राई ना हो। ऐसे में आपको ग्लिसरीन, विटामिन ई, विटामिन बी और सी का उपयोग करना चाहिए, इससे क्लींज़िंग के बाद आपकी स्किन, खींची खींची या ड्राई नज़र नहीं आयेगी

बीबी सलाह: Simple Kind To Skin Moisturising Facial Wash

 

2. नरिशिंग सीरम

2. नरिशिंग सीरम

सीरम एक बेहतरीन प्रोडक्ट है, जिस पर आपको खर्च करना ही चाहिए, क्योंकि यह स्किन लविंग इंग्रेडिएंट से युक्त होता है और यह आपकी स्किन को क्रीम या लोशन से अधिक प्रोटेक्ट करता है। ऑयल बेस्ड सीरम, ठंड के मौसम में ड्राई स्किन पर कमाल का काम कर जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसे क्लींज़िंग के बाद थोड़े भीगे चेहरे पर लगाएं, ताकि यह चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चर दे सके।

बीबी सलाह: Dermalogica Phyto Replenishing Oil

 

3. एक सूदिंग मॉइश्चराइज़र

3. एक सूदिंग मॉइश्चराइज़र

एक मॉइश्चराइज़र आपकी स्किन के लिए सबसे अच्छा कवच होता है, बात जब ठंड के बुरे प्रभाव की होती है तब। इस बात का ख़ास ख़याल रखें कि ड्राई और इर्रिटेटिंग स्किन से बचने के लिए इमॉलिएंट्स प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इमॉलिएंट्स स्किन को क्रैक होने से, रेड होने से और जलने या खुजली वाली समस्या से निदान दिलाते हैं। ये ठंड में होने वाली स्किन प्रोब्लम्स से निदान दिलाने में सहायक होते हैं।

बीबी सलाह: Pond’s moisturising cold cream

 

4. प्रोटेक्टिव एसपीएफ

4. प्रोटेक्टिव एसपीएफ

क्या आप जानते हैं कि आपकी स्किन को बाकी मौसमों की तुलना में, ठंड के मौसम में सूर्य की किरणों से अधिक नुकसान पहुंचता है? और ऐसे में अगर गलत एसपीएफ फार्मूला का इस्तेमाल, जैसे मैटीफाइंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से, स्किन पर ड्राई पैच या चेहरे पर सफेद पैच हो जाते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आपको लोशन बेस्ड एसपीएफ का उपयोग करना चाहिए, जो कि ठंड के मौसम में आपको स्किन के हाइड्रेशन लेवल को बरक़रार रखेगा।

बीबी सलाह: Lakme Peach Milk Moisturiser SPF 24 Sunscreen Lotion Lakme Lip Love Gelato Collection

 

5.मल्टी पर्पस लिप बाम

5.मल्टी पर्पस लिप बाम

जब हम मल्टीपरपज़ की बात करते हैं, तो हमारे कहने का मतलब है, नरिशिंग बाम, जो कि हमें सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाए। टिंटेड लिप बाम, लॉन्ग लास्टिंग हायड्रेशन प्रदान करती है और यह लिप्स पर से होने वाली पपड़ी को खत्म करती है, होंठों से आने वाले खून को भी रोकती है। जिसमें कम-से-कम एसपीएफ 15 हो, वह लिप बाम परफेक्ट होता है।

बीबी सलाह: Lakme Lip Love Gelato Collection

 

6. सॉफ्टनिंग हैंड क्रीम

6. सॉफ्टनिंग हैंड क्रीम

स्किन केयर रूटीन में अमूमन हम अपने हाथों को नज़रअंदाज कर देते हैं, क्योंकि हम इस सोच में रहते हैं कि उसके लिए वहीं प्रोडक्ट्स काफी होते हैं, जो हम चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन आप अपने हाथों को लगातार धोते हैं और वह हमेशा ही जमीन और बाकी जगह के संपर्क में आती है, इसकी वजह से यह अधिक ड्राई हो जाती है और इससे हाथों की स्किन खींची-खींची भी लगती है, इसलिए ज़रूरी है कि आप एक अच्छा हैंड क्रीम अपने काम करने वाले डेस्क पर जरूर रखें, ताकि ठंड के मौसम में आप उसे हमेशा इस्तेमाल करते रहें

बीबी सलाह: Dove DermaSpa Cashmere Comfort Hand Cream