चूंकि मॉनसून ज़ोरों पर है, तो इससे होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स भी होना वाजिब है। मौसम के कारण ह्यूमिडिटी का बढ़ना, बारिश का गंदा पानी, खुजली, रेडनेस और स्किन इन्फेक्शन, ये सब आम स्किन प्रॉब्लम्स हैं, जो बारिश का मौसम अपने साथ लाता है। तो ऐसे में स्किन की देखभाल कैसे की जाए? जैसी ही मौसम बदलता है, आपको अपना स्किनकेयर भी बदलना पड़ता है। इसलिए, हम आपके लिए एक परफेक्ट स्किनकेयर रूटीन लेकर आए हैं, ताकि आपकी स्किन मॉनसून में भी रहे हेल्दी।

 

स्टेप #1: अपने फेस को करें क्लींज़

स्टेप #1: अपने फेस को करें क्लींज़

यूं तो स्किन को हमेशा साफ रखना ज़रूरी है, लेकिन मॉनसून में सफाई का ध्यान रखना ज्यादा ज़रूरी हो जाता है। यदि फेस को ठीक से क्लीन ना किया जाए तो ह्यूमिडिटी और बारिश का पानी स्किन को खराब कर सकता है। इसके लिए आप जेन्टल फेस वॉश जैसे- Pears Pure And Gentle Daily Cleansing Facewash. यूज़ करें। इसमें 98% ग्लिसरीन है और सोप बिल्कुल नहीं है। यह फेस वॉश आपकी स्किन पर जेन्टल है यह आपकी स्किन में अंदर गहराई तक जाकर गंदगी को बाहर निकालता है। यह आपकी ड्राय स्किन को हायड्रेट करता है, ताकि आपको मिले सॉफ्ट व स्मूद फ़ील।

 

स्टेप # 3: टोंनिंग करें

स्टेप # 3: टोंनिंग करें

मॉनसून में बड़े और खुले पोर्स स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं, इसलिए फेस वॉश करने के बाद टोनर को स्किप ना करें। इसके लिए आप Lakmé 9to5 Moist Matte Mattifying Face Toner यूज़ करें। ग्रीन टी और विच हेज़ल एक्सट्रैक्ट्स् से बना यह टोनर स्किन में तुरंत एब्ज़ोर्ब हो जाता है और पोर्स को टाइट करता है व इसे नॉन ऑयली, मैट जैसा फिनिश देता है। इसकी खास बात यह है कि इसे लगाने के बाद यह आपको कूलिंग इफेक्ट देता है, जो काफी देर तक स्किन पर बना राहत है।

 

स्टेप #2: हर हफ्ते एक्सफोलिएट करें

स्टेप #2: हर हफ्ते एक्सफोलिएट करें

ड्राय पैचेज़ से लेकर ऑयल जमा होने तक, सारी समस्या अपके चेहरे की स्किन को झेलना पड़ता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हफ्ते में एक-दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए आप Simple Daily Skin Detox Clear Pore Facial Scrub यूज़ करें। यह उन स्किन इंग्रेडिएंट्स से बना है, जो स्किन के लिए फ़ायदेमंद है, जैसे- थाइम, जिंक, विच हेज़ल और बैम्बू एक्सफोलिएटर्स से बना है। यह स्क्रब आपकी स्किन में गहराई तक जाकर पोर्स में जमी गंदगी को क्लीन करता है, जिससे आपको मिलती है क्लीयर और स्मूद स्किन। यह हार्श केमिकल्स, सैलिसिलिक एसिड, पैराबेन्स और एल्कोहल से फ्री है। यही कारण है कि यह हर तरह की स्किन के लिए परफेक्ट है।

 

स्टेप #4: स्पॉट ट्रीटमेंट

स्टेप #4: स्पॉट ट्रीटमेंट

 

मॉनसून में सिबेशियस ग्लैंड कुछ ज्यादा ही ऐक्टिव हो जाती है, ऐसे में मॉनसून में स्किन को सेहतमंद बनाने के लिए थोड़ी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इसके लिए आप Simple’s Daily Skin Detox SOS Clearing Booster यूज़ करें। यह सैलिसिलिक एसिड, एल्कोहल और पैराबेन्स से फ्री है। इस  क्लीयरिंग बूस्टर को टी-ज़ोन पर ऑयल कंट्रोल करने के लिए प्राइमर के तौर पर भी यूज़ किया जा सकता है। साथ ही यदि आपके चेहरे पर अगर दाग-धब्बे, रेडनेस और इर्रिटेशन है तो उन्हें भी कम करने के लिए इसे लगाया जा सकता है। यह थाइम, ज़िंक और विच हेज़ल से भरपूर है, जो आपकी स्किन को क्लीयर और फ्रेश रखता है। इस प्रोडक्ट की थोड़ी-सी मात्रा लें और मॉइश्चराइज़र लगाने से पहले स्पॉट के रूप में लगाएं।

 

 

स्टेप #5: ठीक से मॉइश्चराइज़ करें

स्टेप #5: ठीक से मॉइश्चराइज़ करें

यदि आपको लगता है कि मॉनसून में मॉइश्चराइज़र की जरूरत नहीं है, तो आप गलत सोच रहे हैं। यदि आप फेस पर मॉइश्चराइज़र नहीं लगाते हैं, तो सिबेशियस ग्लैंड हायड्रेशन की कमी को पूरा करने के लिए और ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करेगी, इससे आपकी स्किन ज्यादा ऑयली हो जाएगी। आप एक लाइटवेट मॉइश्चराइज़र, जैसे- Pond’s Light Moisturiser Non-Oily Fresh Feel With Vitamin E + Glycerine लगाएं, यह आपकी स्किन को हायड्रेट करेगा और चिपचिपापन भी नहीं देगा।

 

स्टेप #6: सनब्लॉक लगाना ना भूलें

स्टेप #6: सनब्लॉक लगाना ना भूलें

सिर्फ इसलिए कि मॉनसून में सूरज दिखाई नहीं देता, इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आपको सनब्लॉक नहीं लगाना चाहिए। आपको घर से निकलने से आधे घंटे पहले, कम-से-कम हाई एसपीएफ वाला सनस्क्रीन, जैसे- Lakmé Sun Expert Tinted Sunscreen with SPF 50 लगाना चाहिए। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड सनस्क्रीन है और यह सूर्य की 97% नुकसानदायक किरणों को रोकता है, जिससे आपको मिलती है एक नेचुरल और मैट फिनिश।