जैसे ही मौसम बदलता है, आपकी स्किन में भी बदलाव होने लगते हैं। खासतौर से मानसून में स्किन केयर बेहद जरूरी है। तो क्या आपने अब तक मानसून स्किन केयर के बारे में सोचा है। अगर आपको ऐसा लगता कि मानसून के महीने में मौसम में ठंडक होती है इसलिए आपको ज्यादा स्किन केयर की जरूरत नहीं, तो आप गलत सोच रहे है। चूंकि बारिश के महीने में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और आपकी स्किन को ख़राब कर देती है, साथ ही सिबेशियस ग्लैंड ज्यादा ऐक्टिव हो जाती है और अधिक ऑयल प्रोड्यूस करने लगते हैं, जिसकी वजह से एक्ने की परेशानी होती है, पोर्स बंद होने लगते हैं और स्किन डल दिखने लगती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि स्किन की नेचुरल चमक बरक़रार रहे, इसके लिए कुछ जरूरी स्किन केयर टिप्स को अपनाना जरूरी है, ताकि मानसून के महीने में भी आपकी स्किन नजर आए ग्लोइंग।

 

01 . जेंटल स्क्रब से एक्सफोलिएट करें

01 . जेंटल स्क्रब से एक्सफोलिएट करें

आपको क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना बेहद जरूरी है। मानसून के वक़्त हाई ह्यूमिडिटी और सीबम प्रोडक्शन होने के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और जिसकी वजह से ब्लैकहेड्स की परेशानी हो जाती है। इसलिए एक माइल्ड और इफेक्टिव स्क्रब जैसे Lakme Blush & Glow Green Apple Apricot Gel Scrub लगाएं। इस स्क्रब में जेल की सॉफ्टनेस और स्क्रब का पावर होता है, यह स्किन पर अच्छी तरह से काम करता है और गंदगी को घटा देता है, साथ ही अतिरिक्त सीबम, ब्लैकहेड्स व डेड स्किन बिल्ड अप की परेशानी को खत्म करता है। इससे स्किन स्मूद, मॉइस्चराइज्ड और ग्लोइंग हो जाती है।

 

02 . घर पर करें फेशियल

02 . घर पर करें फेशियल

फेशियल्स से आपकी स्किन अच्छी होती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रेगुलर फेशियल्स करवाना काफी महंगा होता है। ऐसे में हम आपको कहेंगे कि आप Pond’s Vitamin Skin Brightening Facial Kit का इस्तेमाल करें। यह सुपर्ब सिक्स स्टेप फेशियल के साथ आता है, जिसमें आपको सलोन जैसा फेशियल मिलेगा, वह भी आपके बजट में फिट होने वाला। यह इस्तेमाल करने में काफी आसान होता है। इसमें एक डीप पोर क्लींजर, ब्राइटनिंग स्क्रब, नरिशिंग क्रीम, मसाज क्रीम, वीटा मास्क और ब्राइटनिंग क्रीम होता है। यह आपको घर बैठे सलोन जैसा फेशियल देता है।

 

03 . अपने फेस को स्टीम दें

03 . अपने फेस को स्टीम दें

हफ्ते में कम से कम दो बार, दस मिनट के लिए स्किन को स्टीम देना बेहद जरूरी है। इस स्टेप को हम अमूमन नजर अंदाज़ कर देते हैं, जबकि यह एक स्टेप आपकी स्किन केयर रूटीन के लिए गेम चेंजर के रूप में काम करता है। स्टीमिंग आपके पोर्स को खोलता है और गंदगी को घटाता है। यह गहराई में जाकर स्किन की क्लींजिंग करता है। इससे ब्लैकहेड्स सॉफ्ट होते हैं, जिससे वो स्किन से आसानी से बाहर आ जाते हैं। सकीब से गंदगी निकालने और पोर्स खुलने से स्किन केयर प्रोडक्ट्स गहराई में जाकर स्किन में अपना काम करते हैं।

 

04. जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं

04. जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं

मानसून के वक्त स्किन अधिक चिकनाई युक्त हो जाती है। ऐसे में हम यही कहेंगे कि आप क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल करें, यह स्किन में एब्ज़ोर्ब होने में अधिक समय लेता है और चिकनाई को हटाता है। इसलिए इसको इस्तेमाल करने की बजाय आप जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर जैसे Pond’s Super Light Gel Oil Free Moisturiser का इस्तेमाल करें। यह ह्यालुरोनिक एसिड व विटामिन ई जैसे नरिशिंग तत्वों से युक्त होता है। यह एक लाइटवेट फॉर्मूला होता है, जो कि जल्दी ही स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाता है और स्किन को चिपचिपा नहीं बनाता। यह स्किन में 24घंटे हाइड्रेशन देता है और स्किन को मुलायम, हाइड्रेट और चमकदार बनाता है। इसलिए इस स्किन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।

 

05. स्किन का फ्रेंड है एसपीएफ

05. स्किन का फ्रेंड है एसपीएफ

SPF साल भर के लिए आपका बेस्ट फ्रेंड होता है। यहां तक कि मानसून में भी। हो सकता है कि मानसून में आपको सूरज नजर न आए, लेकिन उसकी uv किरणें हमेशा वातावरण में होती ही है। इसलिए यह आपकी स्किन को प्रभावित ना करें, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन में ब्रॉड स्पेक्ट्रम सन स्क्रीन जैसे the Lakme Sun Expert SPF 50 PA+++ Ultra Matte Lotion Sunscreen इस्तेमाल करें। Its ultra-matte texture glides on effortlessly and absorbs quickly without leaving a sticky or greasy residue behind. Plus, it also doesn’t leave behind that annoying white cast we oh-so-hate. इसका अल्ट्रा मैट टेक्सचर स्किन पर आसानी से लग जाता है और स्किन में एब्ज़ोर्ब हो जाता है। इससे स्किन प ch साथ ही यह स्किन में कोई व्हाइट नेस नहीं रखता है।