उम्र का बढ़ना बहुत स्वाभाविक बात है। अब इसे हम ना रोक सकते हैं ना समय को पीछे कर सकते हैं, लेकिन एक चीज़ हमारे हाथ में है और वो ये कि कुछ ऐसे स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स, जिससे अपनाकर आप लग सकते हैं यंग और फ्रेश। तो यदि आप 20, 30 या 40 की उम्र में कदम रख चुकी हैं, तो हम आपको राय देंगे एक एंटी एजिंग क्रीम लगाने की। यदि हम कह रहे हैं कि आपको अपने रेग्युलर स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की जगह एंटी एजिंग प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए, तो हमारी इस बात पर गौर ज़रूर करें, तभी तो आप पा सकेंगी लंबे समय के लिए एक हेल्दी स्किन। अच्छी खबर ये है कि एक अच्छी एंटी-एजिंग स्किनकेयर रेजिम घर से ही शुरू होती है,आपको जरूरत है एक ऐसे प्रोडक्ट की, जो रिंकल्स, फाइन लाइंस, एज स्पॉटस, डल स्किन टेक्सचर और उम्र बढ़ने के अन्य संकेतों को रोक सके। हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे प्रॉडक्ट्स, जो आपको अपने एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन में शामिल करने चाहिए।

 

Pond's Bright Beauty Spot-less Glow Face Wash

Pond's Bright Beauty Spot-less Glow Face Wash

आपके चेहरे को लगातार धूल-मिट्टी, पर्यावरण में मौजूद गंदगी और अशुद्धियों का सामना करता है, जिससे स्किन की उम्र जल्दी बढ़ने लगती है। इसलिए हम आपको राय देंगे Pond's Bright Beauty Spot-less Glow Face Wash लगाने की। यह विटामिन बी3+ युक्त है, जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाता है स्किन के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को तीव्र करता है, जिससे आपके स्किन ग्लो करती है।

 

Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Facial Serum

Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Facial Serum

कई बार सही एंटी एजिंग क्रीम ढूंढ पाना बहुत मुश्किल काम हो जाता है। शुक्र है Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Facial Serum, का, जिसने हमारी लाइफ की मुश्किल थोड़ी आसान कर दी है। यह दुनिया में विटामिन सी का सबसे बड़ा स्रोत यानी काकडू प्लम्स से बना है। यह फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और स्किन की डलनेस को कम करता है। इसक लाइटवेट फॉर्मूला स्किन में आसानी से एब्ज़ोर्ब हो जाता है और को स्किन प्रॉबलम्स से लड़ता है, जैसे- एजिंग, प्रदूषण और सन डैमेज। आपको बस जरूरत है इस सीरम की कुछ बूंदों को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाने की, ताकि आपको मिले एक स्मूद और नरिश्ड स्किन।

 

Dermalogica Daily Superfoliant

Dermalogica Daily Superfoliant

यदि आप अपनी स्किन पर जमी गंदगी और धूल से छुटकारा पाना चाहते हैं, जो आपकी स्किन एजिंग को बढ़ाते हैं, तो आपकी एजिंग स्किन के लिए जबरदस्त फॉर्मूला है Dermalogica Daily Superfoliant . यह सुपरफोलिएन्ट, एडवांस पाउडर के रूप में आता है, जो पानी के साथ मिलने पर एक्टिवेट होता है और फिर एंज़ाइम व स्किन स्मूदनिंग अल्फा हायड्रोक्सी एसिड रिलीज़ होते हैं। इसमें मौजूद बिनचोटन चारकोल स्किन के पोर्स में से एनवायरोमेन्टल टॉक्सिन्स को एब्ज़ोर्ब कर लेते हैं, वहीं नियासिनामाइड, रेल एल्गी और टारा फ्रूट एक्सट्रैक्ट स्किन को प्रदूषण से डैमेज होने से बचाने के लिए एक शील्ड की तरह काम करते हैं। सबसे खास बात यह कि यह पेराबेन्स, आर्टिफ़िशियल फ्रेगरेन्स और क्रूएल्टी फ्री भी है।

 

Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Day Cream

Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Day Cream

जैसे-जैसे आपकी स्किन की उम्र बढ़ती है, इसकी ड्रायनेस भी बढ़ जाती है, इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि स्किन को सुबह से लेकर शाम तक मॉइश्चराइज़ किया जाए। इसके लिए हम पसंद करते हैं Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Day Cream. । यह विटामिन सी युक्त है, जो स्किन बैरियर को मज़बूत करता है और एजिंग, डलनेस, सन डैमेज और प्रदूषण से लड़ता है। इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है, वहीं शिया बटर हायड्रेशन को स्किन के अंदर लॉक करके रखता है। यह हल्का और चिपचिपाहट रहित है, इसलिए इसे आप स्किन पर दिन में आराम से लगा सकते हैं।

 

Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Night Cream

Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Night Cream

जब आप रात को सोते हैं, तब स्किन खुद को रिपेयर करती है और अगर आप एक बढ़िया नींद लेते हैं, तो यह प्रक्रिया और भी तेज़ी से बढ़ जाती है। इसके लिए Lakmé 9 To 5 Vitamin C+ Night Cream. से बेहतर भला और क्या हो सकती है। इसका लाइटवेट टेक्सचर आसानी से स्किन के अंदर एब्ज़ोर्ब हो जाता है, वहीं इसमें मौजूद विटामिन सी, मुरमुरु बटर और शिया बटर स्किन को मॉइश्चराइज़ कर स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करते हैं। सुबह जब आप उठते हैं, तो स्किन नजर आती है नर्म व मुलायम।