जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है और अक्सर मुंहासे की समस्या हो जाती है , उन्हें अपनी स्किन को लेकर बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। सुबह उठते ही जब आईने में शक्ल देखने पर खूबसूरत चेहरे पर एक लाल-सा पिंपल दिख जाये तो पूरा दिन बिगड़ जाता है। अक्सर स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करते समय पता नहीं चलता कि कौनसा प्रोडक्ट सूट कर रहा है और किसकी वजह से अचानक मुंहासे हो गए।
खैर, आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है, आपको ज़रूरत है बस ये ध्यान रखने की कि आप जो प्रोडक्ट यूज़ कर रहे हैं उसमें कौनसे इंग्रेडिएंट्स है। कुछ इंग्रेडिएंट्स का ध्यान रखें, जो आपकी स्किन के लिए ज़रूरी है। हम आपको बता रहे हैं 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स, जो ऑयली स्किन और जिन्हें मुंहासे होते हैं, उनके लिए वरदान साबित हो सकते हैं।
01. सैलिसिलिक एसिड

सैलिसिलिक एसिड, जिसे बीटा हायड्रोक्सी एसिड (BHA) के नाम से भी जाना जाता है, एक बेहतरीन इंग्रेडिएंट है, जो ना सिर्फ आपके पिम्प्ल्स को ठीक करता है, बल्कि डेड सेल्स को हटा कर मुंहासे के होने की संभावना को भी कम करता है। यह आपकी स्किन के पोर्स को क्लॉग (रोमछिद्र का जाम होना) नहीं होने देता और उसे पूरी तरह से क्लीन करता है, जिससे आपकी स्किन पर मुंहासे होने की संभावना कम हो जाती है। इसके लिए आप सैलिसिलिक एसिड बेस्ड क्लींज़र या स्पॉट ट्रीटमेंट यूज़ करें, ये दोनों ही मुंहासे वाली स्किन के लिए फ़ायदेमंद होते हैं।
बीबी सलाह: Dermalogica Oil Control Lotion
02. ऐक्टिवेटेड चारकोल

मुंहासे होने का मुख्य कारण है क्लॉग्ड पोर्स। धूल, मिट्टी, गंदगी, पसीना, तेल और मेकअप आदि से अक्सर हमारे स्किन के पोर्स क्लॉग हो जाते हैं। ऐसे फ़ेस मास्क या क्लींज़र, जिसमें ऐक्टिवेटेड चारकोल हों, ये पोर्स के अंदर जमी गंदगी को बाहर निकाल देते हैं और पोर्स को क्लॉग नहीं होने देते, जिससे मुंहासे की समस्या कम होती है। इसके अलावा ये अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है और आपकी स्किन को देता है मैट लुक, जिससे दिनभर चेहरे पर ताज़गी बनी रहती है।
बीबी सलाह: Pond's Pure White Anti Pollution With Activated Charcoal Facewash
03. नियासिनामाइड

नियसिनामाइड या विटामिन बी 3, स्किन को ब्राइट करने में चमत्कारिक काम करता है। यह मुंहासों के निशान को मिटाता है और स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करता है। नियासिनामाइड युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मुंहासे होने के बाद उसके मेलानिन प्रोडक्शन को कम करता है, जिससे मुंहासे का निशान हल्का पड़ने लगता है। यह एंटी इनफ्लेमेट्री रेस्पोन्स को बढ़ाता है, जिससे मुंहासे कम होते हैं।
बीबी सलाह: Pond's Super Light Gel Moisturiser
04. रेटिनोल

यदि आपकी स्किन ऑयली है और जल्द ही मुंहासे होते है और आपने अब तक रेटिनोल बेस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं किए, तो अब देर ना करें और तुरंत अपने स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल करें। रेटिनोल आपके पोर्स को गहराई तक जाकर क्लीन करता है और डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करता है। चूंकि यह गंदगी और डेड स्किन सेल्स को जमने नहीं देता, इसलिए रेटिनोल से स्किन केयर प्रोडक्ट्स को स्किन में एब्ज़ोर्ब होने में मदद मिलती है।
बीबी सलाह: Dermalogica Overnight Retinol Repair
05. क्ले

एक और चीज़ जो ऑयली स्किन वालों को यूज़ करना चाहिए वो है क्ले। तो अगर आपने अब तक इस बारे में नहीं सोचा है तो अब सोचिए और इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करिए। मुलतानी मिट्टी, बेंटोनाइट क्ले या काओलिन क्ले अब इनमें से जो चाहे चुन सकती हैं। क्ले स्किन से अतिरिक्त ऑयल कि एब्ज़ोर्ब करता है और स्किन के पोर्स को क्लॉग होने से बचाता है, जिससे मुंहासों के होने की संभावना कम हो जाती है।
बीबी सलाह: Lakmé Absolute Perfect Radiance Mineral Clay Mask
Written by Suman Sharma on Oct 27, 2020