ऑयली स्किन से डील करना कोई आसान बात नहीं है। आपका फ़ेस हर वक़्त ऑयली नज़र आता है, मेकअप टिकता नहीं है और पिंपल्स तो जैसे हर समय बने रहते हैं। ऐसे में ज़रूरत होती है सही प्रोडक्ट्स की, जो ओवर ऐक्टिव सिबेशियस ग्लैंड को कंट्रोल में रखे। सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन का ख़याल बखूबी रख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसे प्रोडक्ट्स जिसके इस्तेमाल के बाद आप पा सकेंगे ऑयल फ्री स्किन।
- 01. Ponds Oil Control Face Wash
- 02. Ponds Super Light Gel Oil-Free Moisturiser
- 03. Dermalogica Oil Free Matte SPF 30
- 04. St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask
01. Ponds Oil Control Face Wash

ऑयल कंट्रोल फ़ेस वॉश, जैसे - Ponds Oil Control Face Wash को अपनी स्किन की क्लींज़िंग के लिए इस्तेमाल करें। यह सिलिका जेल से भरपूर है। यह आपकी स्किन को अतिरिक्त ऑयल और धूल-मिट्टी से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा, स्किन को डल नहीं होने देगा और एसेंशियल मोइश्चर में कमी नहीं आने देगा। इसके इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन दिखेगी और भी खूबसूरत।
02. Ponds Super Light Gel Oil-Free Moisturiser

ऑयली स्किन वाली लड़कियां अक्सर ये गलती करती हैं कि वो मॉइश्चराइजर नहीं लगातीं। यदि आप ऑयली स्किन के कारण मॉइश्चराइज़र नहीं लगाएंगी तो स्किन में मोइश्चर कम हो जाएगा और इसकी कमी पूरी करने के लिए स्किन और ज़्यादा ऑयल प्रोड्यूस करेगी, जो आप कतई नहीं चाहेंगी। गाढ़ा और क्रीमी फॉर्मूला की जगह लाइट वेट मोइश्चराइज़र, जैसे- Pond’s Super Light Gel Oil-Free Moisturiser इस्तेमाल करें, जो ख़ास ऑयली स्किन वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह हायलूरोनिक एसिड और विटामिन ई युक्त है, इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
03. Dermalogica Oil Free Matte SPF 30

आपकी स्किन चाहे किसी भी टाइप की क्यों न हो, चाहे मौसम कोई ही हो और आप चाहे घर पर हों या बाहर, एक चीज़ आप के लिए बेहद ज़रूरी है और वो है सनस्क्रीन। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि आप कोई भी सनस्क्रीन लगा लें, क्योंकि गलत सनस्क्रीन से पिंपल्स हो सकते हैं। इसलिए ऑयल फ्री फॉर्मूला जैसे- Dermalogica Oil Free Matte SPF 30 इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल को एब्ज़ोर्ब कर लेगी और साथ ही धूप से भी आपका बचाव करेगी।
04. St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask

जब बात ऑयली स्किन की देखभाल की हो तो एक एक्सफोलिएटर ज़रूरी है। इसके लिए जेंटल स्क्रब जैसे- St. Ives Gentle Smoothing Oatmeal Scrub & Mask इस्तेमाल करें, जो आपके चेहरे से धूल-मिट्टी और गंदगी को हटा देगी ताकि आपके पोर्स क्लॉग न हों। यह स्क्रब ओटमील के गुणों से भरपूर है। यह आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन देगी।
Written by Suman Sharma on Oct 13, 2020